रविवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की तरफ से लोकसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी गई. इस पहली लिस्ट में 42 उम्मीदवारों के नाम हैं. इसमें से एक नाम पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान का भी है. युसूफ पठान को मुर्शिदाबाद जिले की बहरामपुर सीट से लोकसभा उम्मीदवार बनाया गया है. कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में एक मेगा रैली के दौरान टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी की तरफ से उम्मीदवारों की पहली लिस्ट का ऐलान किया गया है. वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की तरफ से भी मोहम्मद शमी को टिकट की पेशकश किए जाने की खबरें हैं.
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर पठान को संभवतः पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ बहरामपुर से चुनाव लड़ सकते हैं. पठान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भी कड़े आलोचक हैं. पठान के अलावा, महुआ मोइत्रा, जिन्हें रिश्वत के बदले सवाल घोटाले में लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया था, कृष्णानगर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगी. यह वही सीट है जिसने उन्हें 2019 में लोकसभा भेजा था. संदेशखाली विवाद के बाद बशीरहाट निर्वाचन क्षेत्र से टीएमसी सांसद नुसरत जहां का टिकट कट गया है. अभिनेता से नेता बनीं नुसरत जहां की जगह बशीरहाट से हाजी नुरुल इस्लाम को टिकट दी गई है.
यह भी पढ़ें- केरल की तिरुवनंतपुरम सीट पर चुनावी मुकाबला क्यों होगा दिलचस्प
दूसरी ओर बीजेपी लोकसभा चुनाव के लिए बशीरहाट निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी को टिकट देने पर विचार कर रही है. रणजी ट्रॉफी में बंगाल का प्रतिनिधित्व कर रहे शमी सर्जरी से उबर रहे हैं. हालांकि पार्टी नेतृत्व ने उनसे संपर्क किया है, लेकिन शमी की तरफ से अभी तक कोई फैसला नहीं किया गया है. शमी पश्चिम बंगाल का प्रतिनिधित्व करते हैं और राज्य के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. हाल ही में टखने की सर्जरी के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रिकेटर के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.
यह भी पढ़ें- क्यों पीएम मोदी ने सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी को दिया लोकसभा चुनाव का टिकट
शमी को वर्ल्ड कप के दौरान चोट लगी थी और 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया से अंतिम हार के बाद से उन्होंने किसी भी प्रकार का क्रिकेट नहीं खेला है. अभी तक न तो पार्टी और न ही क्रिकेटर की तरफ से किसी तरह का कोई आधिकारिक बयान जारी किया गया है. पठान और मोहम्मद शमी के अलावा कपिल देव, नवजोत सिंह सिद्धू, गौतम गंभीर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, मोहम्मद कैफ, एस श्रीसंत, विनोद कांबली, मनोज तिवारी, हरभजन सिंह और चेतन शर्मा क्रिकेट के अलावा राजनीति की पिच पर भी कमाल दिखा रहे हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today