Lok Sabha Election: बीजेपी की दूसरी लिस्‍ट जारी, नागपुर से नितिन गडकरी तो नॉर्थ मुंबई से पीयूष गोयल को टिकट 

Lok Sabha Election: बीजेपी की दूसरी लिस्‍ट जारी, नागपुर से नितिन गडकरी तो नॉर्थ मुंबई से पीयूष गोयल को टिकट 

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बुधवार को आगामी लोकसभा चुनावों के लिए 11 राज्यों के 72 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है. इससे पहले पार्टी ने दो मार्च को पहली लिस्‍ट जारी की थी. उस लिस्‍ट में बीजेपी ने 16 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) के 195 उम्मीदवारों के नाम सार्वजनिक किए थे.

Advertisement
Lok Sabha Election: बीजेपी की दूसरी लिस्‍ट जारी, नागपुर से नितिन गडकरी तो नॉर्थ मुंबई से पीयूष गोयल को टिकट दूसरी लिस्‍ट में 72 उम्‍मीदवारों के नाम हैं

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बुधवार को आगामी लोकसभा चुनावों के लिए 11 राज्यों के 72 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है. इससे पहले पार्टी ने दो मार्च को पहली लिस्‍ट जारी की थी. उस लिस्‍ट में बीजेपी ने 16 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) के 195 उम्मीदवारों के नाम सार्वजनिक किए थे. उस लिस्‍ट के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उत्‍तर  प्रदेश के वाराणसी से और गृहमंत्री अमित शाह को गुजरात के गांधीनगर से मैदान में उतारा गया. 

मनोहर लाल खट्टर लड़ेंगे चुनाव 

पहली सूची में 34 केंद्रीय मंत्री और दो पूर्व मुख्यमंत्री शामिल हैं. दूसरी लिस्ट में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के अलावा पीयूष गोयल समेत अनुराग ठाकुर के नाम शामिल हैं.  मंगलवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले मनोहर लाल खट्टर करनाल से चुनाव लड़ेंगे. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से और पंकजा मुंडे को महाराष्ट्र के बीड से मैदान में उतारा गया है. नितिन गडकरी नागपुर से तो तेजस्‍वी सूर्या बेंगलुरु साउथ से मैदान में होंगे.

डॉक्‍टर हीना गावित को नंदुरबार से तीसरी बार टिकट मिला है. उन्होंने 2014 में नौ बार के सांसद माणिकराव गावित को हराया था. स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती पवार को डिंडोरी (एसटी) , महाराष्ट्र से फिर से टिकट मिला है. वहीं इंदौर से शंकर लालवानी को फिर से मौका मिला है. 

यह भी पढ़ें- किसान महापंचायत के लिए रामलीला मैदान में दरी बिछी और मंच तैयार, पानी भरने पर बिफरे राकेश टिकैत 

कहां से कितने उम्‍मीदवार 

दिल्‍ली से सांसद हंसराज हंस का नाम भी इस लिस्‍ट से गायब है. इसके अलावा त्रिवेन्द्र सिंह रावत को हरिद्वार, अनिल बलूनी को गढ़वाल, चंद्रपुर से सुधीर मुंगतीवार और रावेर सीट एकनाथ खडसे की बहू रक्षा खडसे को टिकट मिला है. वहीं गुजरात से सात उम्मीदवारों के नाम घोषित हो गए हैं. इनमें  अहमदाबाद पूर्व और वडोदरा सीट पर सांसदों को रिपीट किया गया है. नई लिस्‍ट में दिल्ली से दो, हरियाणा से छह, हिमाचल प्रदेश से दो, कर्नाटक से 20, मध्‍य प्रदेश से पांच, उत्‍तराखंड से दो, महाराष्‍ट्र से 20, तेलंगाना से छह और त्रिपुरा से एक उम्‍मीदवार का नाम है. 

 

POST A COMMENT