मध्य प्रदेश के मऊगंज में एक तहसीलदार का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह जमीन का विवाद सुलझाने गए थे. यहां पर विवाद के दौरान ही उन्होंने किसी एक किसान के साथ अभद्रता की और उन्हें गंदी-गंदी गालियां भी दीं. ताजा जानकारी के अनुसार इस तहसीलदार के खिलाफ एक्शन लेते हुए उन्हें प्रशासन सस्पेंड कर दिया है. बताया जा रहा है कि अभ्रदता वाला उनका वीडियो तेजी से वायरल हुआ था.
तहसीलदार ने किसान के साथ गुस्सा दिखाते हुए उनका कॉलर पकड़ लिया था. तहसीलदार के इस कृत्य को किसी व्यक्ति ने मोबाइल से रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया में वायरल कर दिया अब कमिश्नर (रीवा डिविजन) ने तहसीलदार को सस्पेंड कर दिया है. तहसीलदार वीरेंद्र पटेल का किसान के कॉलर पकड़े हुए 17 सेकंड का वीडियो पिछले दिनों वायरल हुआ है.
दरअसल मध्य प्रदेश के नए बने जिले मऊगंज के तहसीलदार वीरेंद्र पटेल तहसील के अंतर्गत आने वाले गंनिगमा गांव में जमीन विवाद सुलझाने के लिए घर गए थे. वह यहां पर कमलेश प्रजापति के घर अपने पूरे अमले के साथ पहुंचे थे. इसी दौरान वहां खड़े एक व्यक्ति सुषमेश पांडेय से उनकी कहा-सुनी हो गई. इस पर मऊगंज तहसीलदार वीरेंद्र पटेल ने किसान के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उनका कॉलर पकड़ा और उन्हें मां की गाली दे डाली.
वहीं विवाद सुलझाने पहुंचे तहसीलदार जब खुद की विवादों में उलझ गए तो वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो रिकॉर्ड करके वायरल कर दिया. वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते हुए प्रशासन पर सवालिया निशान उठने लगे. मामला तूल पकड़ता देख रीवा कमिश्नर बीएस जामोद ने ने मोबाइल तहसीलदार पटेल को सस्पेंड कर दिया. अब उन्हें नई जिम्मेदारी के तहत तहसील हेडक्वाटर्र में अटैच कर दिया गया है.
(मऊगंज से हरिओम सिंह की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें-
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today