हरियाणा के कृषि यंत्र निर्माताओं, प्रगतिशील किसानों और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र से जुड़े उद्यमियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से उनके आवास ‘संत कबीर कुटीर’ पर भेंट की. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने तंजानिया में निवेश और व्यापारिक संभावनाओं को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा की. साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने हरियाणा सरकार द्वारा दिए जा रहे मार्गदर्शन और वैश्विक स्तर पर व्यापारिक अवसर उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री का आभार भी प्रकट किया.
सोमवार देर शाम आयोजित इस बैठक में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य केवल देश के भीतर ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी हरियाणा के उद्यमियों की सशक्त उपस्थिति सुनिश्चित करना है. उन्होंने कहा कि अब व्यापार को केवल राज्य या देश तक सीमित रखने का समय नहीं है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाकर अवसरों का पर्याप्त लाभ उठाने और व्यवसाय के विस्तार की आवश्यकता है ताकि हरियाणा के उद्योगपति विदेशी बाजारों में भी कारोबार स्थापित कर सकें. उन्होंने कहा कि ईस्ट अफ्रीका, विशेष रूप से तंजानिया को एक उभरते हुए बाजार के रूप में देखा जा रहा है और हरियाणा सरकार उद्योग जगत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस दिशा में कार्य कर रही है.
बैठक में विदेश सहयोग विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हरियाणा सरकार की पहल पर तंजानिया सरकार के साथ व्यापारिक सहयोग को लेकर एक यात्रा सुनिश्चित की गई है. उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार के निरंतर प्रयासों और हस्तक्षेप से तंजानिया और हरियाणा के व्यावसायिक संबंध लगातार मजबूत हो रहे हैं और इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: एक स्कैन पर मिलेगी बीज की पूरी जानकारी, अगले खरीफ सीजन तक मार्केट में आएगी नई तकनीक
उल्लेखनीय है कि हरियाणा के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े उद्यमियों का एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल आगामी जुलाई माह में तंजानिया यात्रा पर जाएगा. इससे पूर्व भी हरियाणा सरकार के सहयोग से दो व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल तंजानिया की यात्रा कर चुके हैं और वहां अपने व्यवसाय की शुरुआत भी कर चुके हैं. उदाहरण के तौर पर, हरियाणा के प्लाईवुड निर्माता तंजानिया से कच्चा माल मंगा रहे हैं, जिससे व्यापारियों को लागत में कमी का लाभ मिला है.
प्रतिनिधियों ने कहा कि हरियाणा के गठन के बाद पहली बार किसी सरकार ने व्यापारिक प्रतिनिधियों का हाथ पकड़कर उन्हें वैश्विक बाजार में प्रवेश दिलाने की पहल की है. नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों से वे बेहद उत्साहित और आश्वस्त हैं और मुख्यमंत्री हरियाणा के व्यापारियों एवं उद्यमियों के साथ हर मोर्चे पर खड़े हैं.
ये भी पढ़ें: कैसे राजस्थान के किसान उठा सकते हैं नैनो यूरिया सब्सिडी का फायदा, मिलते हैं 2000 रुपये
देश और प्रदेश की आर्थिक प्रगति और विकास में उद्यमियों की भूमिका को महत्वपूर्ण और सराहनीय बताते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि तंजानिया यात्रा के दौरान उन्हें विदेश सहयोग विभाग और मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से पूर्ण सहयोग मिलेगा ताकि यात्रा के दौरान व्यापारिक गतिविधियों में किसी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न न हो.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today