झारखंड मंत्रिमंडल ने बुधवार को एक ऐसा फैसला लिया है जो किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई बैठक में किसानों के 50 हजार रुपये से दो लाख रुपये तक के कर्ज माफी समेत 37 प्रस्तावों को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी. आपको बता दें कि झारखंड में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं और इस फैसले को उस दिशा में बनाई गई एक रणनीति का हिस्सा करार दिया जा रहा है. कैबिनेट सचिव की तरफ से इस बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है.
कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने बताया कि बैठक में झारखंड कृषि कर्ज माफी योजना में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. इसके तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में किसानों के लिए लोन माफी योजना की सीमा 50,000 रुपये से बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दी गई है. झारखंड कृषि लोन माफी योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2020-21 से 2023-24 तक 4.73 लाख किसानों का 1,900.35 करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया गया. सरकार ने 2 लाख रुपये तक के कृषि लोन को माफ करने की घोषणा की थी. इस संबंध में 14 जून को राज्य स्तरीय समिति की बैठक हुई थी. इस मीटिंग में लिए गए फैसले के तहत ही कैबिनेट ने कर्जमाफी योजना में बदलाव किया है.
यह भी पढ़ें- प्याज पर किसानों के आंसुओं ने बढ़ाई बीजेपी की परेशानी, दाम और निर्यात पर आई 'सफाई'
वित्त वर्ष 2024-25 में 2 लाख रुपये तक के कर्ज माफ किए जाएंगे. इसकी कट ऑफ डेट 31 मार्च 2020 रखी गई है. इस पर करीब 750 करोड़ रुपये खर्च होने की संभावना है. वहीं, एक और फैसले में राज्य सरकार ने पारंपरिक ग्राम प्रधानों को दिए जाने वाले मानदेय को दोगुना करने का फैसला किया है. मानकी और परगनैत को 6,000 रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा. जबकि मुंडा और ग्राम प्रधान को 4,000 रुपये और बाकी पारंपरिक ग्राम प्रधानों को 2,000 रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा. माना जा रहा है कि पारंपरिक ग्राम प्रधानों के मानदेय में इजाफे की वजह से सरकार के खजाने पर हर साल 44.79 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.
यह भी पढ़ें-Uttarakhand: नाशपाती ने किसानों को रुलाया, 50 पैसे किलो भी नहीं बिक रही उपज
दूसरी ओर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए एयर एंबुलेंस का किराया भी कम कर दिया गया है. दादेल ने कहा कि रांची से नई दिल्ली का एकतरफा किराया 5 लाख रुपये से घटाकर 3.10 लाख रुपये कर दिया गया है. मुंबई से रांची का नया किराया 4 लाख रुपये होगा, जो पहले 7 लाख रुपये था. चेन्नई का किराया 8 लाख रुपये से घटाकर 3.30 लाख रुपये, कोलकाता का किराया 3 लाख रुपये से घटाकर 1 लाख रुपये, हैदराबाद का किराया 7 लाख रुपये से घटाकर 2.5 लाख रुपये, वाराणसी का किराया 3.3 लाख रुपये से घटाकर 1.1 लाख रुपये, लखनऊ का किराया 5 लाख रुपये से घटाकर 2 लाख रुपये और तिरुपति का किराया 8 लाख रुपये से घटाकर 3.3 लाख रुपये कर दिया गया है.
(सत्यजीत कुमार की रिपोर्ट)
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today