किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के अनशन का आज 14वां दिन है. लेकिन, अब उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई. अनशन के चलते उनक वजन 11 किलोग्राम कम हो गया है. इसके अलावा उनकी किडनी और लिवर को नुकसान पहुंचना शुरू हो गया है. किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने बयान जारी कर यह जानकारी दी. आज खनौरी बॉर्डर पर सभी किसान भूख हड़ताल करेंगे. अभिमन्यु कोहाड़ ने किसानों से कहा कि साथियों याद रखना, ऐसा किसान नेता हमें दोबारा नहीं मिलेगा. आज खनौरी बॉर्डर पर भी कोई चूल्हा नहीं चलेगा और न ही कोई किसान खाना खाएगा.
इधर, किसान मजदूर मोर्चा ने भी एक्स पर पोस्ट जारी करते हुए जानकारी दी है कि शंभू बॉर्डर पर अनशन/भूख हड़ताल नहीं चल रही है. आज खनौरी बॉर्डर सभी किसान भूख हड़ताल करेंगे. मालूम हो कि अलग-अलग मोर्चों पर किसान संगठन फसलों पर नए फॉर्मूले के साथ एमएसपी की कानूनी गारंटी समेत कई मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. आज शाम सरवन सिंह पंढेर काेई बड़ी घोषणा कर सकते हैं. उन्होंने आज शाम 4 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है. पंढेर आज किसान नेता डल्लेवाल से भी मुलाकात करेंगे. इसके बाद ही दिल्ली कूच को लेकर कुछ ऐलान करेंगे.
ये भी पढ़ें - MSP का गारंटी कानून बनाए केंद्र सरकार, हरियाणा के किसान नेताओं ने की अपील
इससे पहले, सोमवार को किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि किसानों को दिल्ली जाने से कोई रोक नहीं रहा है. दिल्ली जाने के कई रास्ते हैं. इस पर पंढेर ने कहा कि सरकार और अफसरों का कहना है कि किसानों को दिल्ली जाने की अनुमति नहीं है.
पंढेर ने जगजीत सिंह दल्लेवाल से मिलने के बाद दिल्ली मार्च को लेकर कोई फैसला लेने की बात कही है. किसानों के मुद्दों पर केंद्र सरकार कन्फ्यूज है. केंद्रीय मंत्री कहते हैं कि किसानों को दिल्ली जाने से कोई नहीं रोक रहा है. जबकि किसानों के पैदल मार्च पर पुलिस बल का प्रयोग जा रहा है. पंढेर ने कहा कि किसानों के साथ दुश्मन जैसा बर्ताव किया जा रहा है.
पंढेर ने पीएम नरेंद्र मोदी से मांग की है कि वे हरियाणा आ रहे हैं तो वह खुद किसानों के सवालों के जवाब देकर जाएं. इसके अलावा पंढेर ने हरियाणा सरकार से 24 फसलों पर एमएसपी के दावे पर मांग की है कि वे इसका डेटा जारी करें. रवनीत सिंह बिट्टू किसानों को पैदल आने को कहते हैं. अनिल विज अलग-अलग आने को कहते हैं. कुल मिलाकर केंद्र सरकार उलझन में है. बीजेपी लीडरशिप के बयान एक-दूसरे से अलग हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today