पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि किसानों को दिल्ली जाने से रोकना लोकतंत्र विरोधी है और सरकार को किसानों की आवाज दबाने की बजाय बातचीत के जरिए समाधान निकालना चाहिए. उन्होंने कहा, हुड्डा ने रोहतक में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, "बीजेपी सरकार किसानों को बुवाई के समय डीएपी, सिंचाई के समय यूरिया और फसल कटाई के समय एमएसपी देने में हमेशा नाकाम रही है. यही कारण है कि किसानों को अपनी मांगों को लेकर बार-बार आंदोलन करना पड़ रहा है.
हुड्डा ने कहा, पिछली बार सरकार ने आंदोलन को खत्म करने के लिए एमएसपी के लिए कमेटी बनाने की घोषणा की थी, लेकिन इतना लंबा समय बीत जाने के बाद भी किसान खाली हाथ हैं और वे सरकार को उसका वादा याद दिलाने के लिए दिल्ली जाना चाहते हैं."
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी को शांतिपूर्ण तरीके से कहीं भी जाने या अपनी बात रखने का अधिकार है, लेकिन बीजेपी सरकार किसानों से यह अधिकार छीनना चाहती है. उन्होंने कहा, "किसान सरकार की बात मानकर बिना ट्रैक्टर-ट्रेलर के दिल्ली जाने को तैयार हो गए हैं. ऐसे में उन्हें रोकना पूरी तरह से अलोकतांत्रिक है."
ये भी पढ़ें: पीएम हरियाणा आ रहे हैं तो किसानों को जवाब देकर जाएं, 24 फसलों का डाटा जारी हो जिन्हें एमएसपी पर खरीदा गया
हुड्डा ने कहा कि बीजेपी सरकार 24 फसलों पर एमएसपी देने की बात करती है, जबकि सच्चाई यह है कि हरियाणा में कुल 24 फसलें हैं ही नहीं और जो फसलें हैं, उन पर किसानों को कभी एमएसपी नहीं मिलती. उन्होंने कहा कि धान का उदाहरण सबके सामने है. चुनाव के समय मुख्यमंत्री ने किसानों को धान का 3100 रुपये रेट देने की घोषणा की थी, लेकिन चुनाव के बाद सरकार अपना वादा भूल गई और किसानों को एमएसपी भी नहीं मिल पाई.
शहरी स्थानीय निकाय चुनावों के बारे में पूछे जाने पर हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस चुनावों के लिए पूरी तरह तैयार है. बढ़ते अपराध पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में प्रदेश में अपराध और नशाखोरी लगातार बढ़ रही है, क्योंकि सरकार अपनी जिम्मेदारी निभाने में नाकाम रही है. उन्होंने कहा, "आज प्रदेश का हर व्यक्ति असुरक्षित महसूस कर रहा है."
हरियाणा प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बडोली ने दावा किया कि किसानों को नई दिल्ली में आने से नहीं रोका जा रहा है. उन्होंने कांग्रेस पर किसानों के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया. बडोली ने कहा, "कांग्रेस को किसानों के आंदोलन से राजनीतिक लाभ लेने की आदत है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के 10 साल के शासन के दौरान किसानों की दुर्दशा सबके सामने है."
बडोली ने जोर देकर कहा कि हरियाणा की बीजेपी सरकार किसानों के दिल्ली कूच को नहीं रोक रही है. उन्होंने कहा, "किसानों को दिल्ली पहुंचने के लिए उचित प्रक्रिया का पालन करना चाहिए... राष्ट्रीय राजधानी में ट्रैक्टर-ट्रेलरों के चलने पर प्रतिबंध है."
किसानों की मांगों को ‘वास्तविक’ बताते हुए बीजेपी प्रमुख ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार द्वारा किसानों के हित में कई कदम उठाए जाने से हरियाणा के किसान मौजूदा किसान आंदोलन का हिस्सा नहीं हैं. बीजेपी प्रमुख ने दावा किया, “हरियाणा एकमात्र ऐसा राज्य है जो 24 फसलों पर एमएसपी दे रहा है.”
ये भी पढ़ें: कल किसानों का दिल्ली कूच नहीं, डल्लेवाल से मिलकर लेंगे फैसला...पंढेर ने दी बड़ी जानकारी
बडोली ने कहा कि भगवा पार्टी 50 लाख सदस्य बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है, क्योंकि राज्यव्यापी सदस्यता अभियान में 30 लाख से अधिक सदस्य पहले ही नामांकित हो चुके हैं. सदस्यता अभियान का पहला चरण 5 दिसंबर को समाप्त हो गया, जबकि सक्रिय बीजेपी सदस्यों को जोड़ने का अभियान 10 दिसंबर को समाप्त होगा. उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय 17 दिसंबर को सक्रिय सदस्यों की पहली सूची जारी करेगा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today