सभी फसलों पर एमएसपी गारंटी कानून समेत अन्य मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों की सरकार के साथ शाम 6 बजे से शुरू हुई बैठक देर रात को खत्म हो गई. बैठक पिछली बार की तरह ही अच्छे माहौल में हुई, लेकिन बात नहीं बनी और बेनतीजा ही रही. केंद्र सरकार ने किसानों से अब 19 मार्च तक का समय मांगा है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अब सातवीं बैठक 19 मार्च को चंडीगढ़ में यहीं होगी. बैठक में बहुत अच्छी चर्चा हुई है, जो आगे जारी रहेगी. हमने किसानों की बातों को ध्यान से सुना. बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक और किसान मजदूर मोर्चा की ओर से किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल, सरवन सिंह पंढेर समेत 28 प्रतिनिधि शामिल हुए.
VIDEO | Briefing the media after a meeting with farmers leaders in Chandigarh, Union Agriculture and Farmers Welfare Minister Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) says, "We have held positive talks with both of the farmers unions. Welfare of the farmers is a priority of the… pic.twitter.com/TYZDFnMw4m
— Press Trust of India (@PTI_News) February 22, 2025
केंद्र सरकार की ओर से कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा प्रह्लाद जोशी भी शामिल रहे. इसके अलावा पंजाब सरकार की ओर से भी कृषि मंत्री समेत 3 मंत्री और अन्य किसान नेता भी बैठक में मौजूद रहे. यह बैठक चंडीगढ़ के महात्मा गांधी लोक प्रशासन संस्थान में आयोजित हुई.
बैठक के बाद पंजाब के मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि बैठक एमएसपी की कानूनी गारंटी पर केंद्रित थी. सभी किसान नेताओं ने इसके लिए अपने विचार रखे. यह एक अच्छी चर्चा थी और मुझे उम्मीद है कि चर्चा सकारात्मक रहेगी.
#WATCH | Chandigarh | After meeting with farmers' leaders, Punjab Minister Harpal Singh Cheema says, "The meeting was centred around the legal guarantee of MSP. All the farmer leaders put forth their views for the same. It was a good discussion, and I hope that discussion will… pic.twitter.com/FYvc1yz7Oy
— ANI (@ANI) February 22, 2025
किसान संगठनों से चर्चा शुरू होने से पहले केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के पास पहुंचकर उनका हालचाल पूछा और बाकी किसान नेताओं से भी मुलाकात की.
बता दें कि इससे पहले 14 फरवरी को हुई बैठक बेनतीजा रही थी. उस समय किसानों ने अपनी सभी मांगों और पिछली सभी सरकारों की ओर से पहले किए गए वादों से जुड़ी सभी जानकारी सबूतों के साथ डॉक्यूमेंट बनाकर सौंपी थी. किसानों ने केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी के साथ आम बजट में कृषि क्षेत्र को जारी किए गए बजट को लेकर भी बातचीत की थी.
किसान मजदूर मोर्चा के नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा है कि 22 फरवरी की बैठक के बाद ही 25 फरवरी को होने वाले दिल्ली कूच के कार्यक्रम को लेकर कोई फैसला होगा. अभी 25 फरवरी का कार्यक्रम बना हुआ है, अगर आज कोई पॉजिटिव रिस्पॉन्स नहीं मिलता है ताे यह जारी रहेगा. हालांकि, अब बैठक पूरी हो गई है और सरकार ने किसानों से अगली बैठक के लिए लंबे समय की मांग की है. अभी किसानों की ओर से इस कार्यक्रम को लेकर बयान नहीं आया है. ऐसे में सस्पेंस बना हुआ है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today