सरकार और किसानों की 6वीं बैठक में भी नहीं बनी बात, शिवराज बोले- 19 मार्च को होगी अगली मीटिंग

सरकार और किसानों की 6वीं बैठक में भी नहीं बनी बात, शिवराज बोले- 19 मार्च को होगी अगली मीटिंग

सभी फसलों पर एमएसपी गारंटी कानून समेत अन्य मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों की सरकार के साथ शाम 6 बजे से शुरू हुई बैठक देर रात को खत्‍म हो गई. बैठक पिछली बार की तरह ही अच्‍छे माहौल में हुई, लेकिन बात नहीं बनी और बेनतीजा ही रही. केंद्र सरकार ने किसानों से अब 19 मार्च तक का समय मांगा है. अब सातवीं बैठक 19 मार्च को होगी.

Advertisement
सरकार और किसानों की 6वीं बैठक में भी नहीं बनी बात, शिवराज बोले- 19 मार्च को होगी अगली मीटिंगसरकार और किसानों की 6वीं बैठक भी बेनतीजा

सभी फसलों पर एमएसपी गारंटी कानून समेत अन्य मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों की सरकार के साथ शाम 6 बजे से शुरू हुई बैठक देर रात को खत्‍म हो गई. बैठक पिछली बार की तरह ही अच्‍छे माहौल में हुई, लेकिन बात नहीं बनी और बेनतीजा ही रही. केंद्र सरकार ने किसानों से अब 19 मार्च तक का समय मांगा है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अब सातवीं बैठक 19 मार्च को चंडीगढ़ में यहीं होगी. बैठक में बहुत अच्‍छी चर्चा हुई है, जो आगे जारी रहेगी. हमने किसानों की बातों को ध्‍यान से सुना. बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक और किसान मजदूर मोर्चा की ओर से किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल, सरवन सिंह पंढेर समेत 28 प्रति‍निध‍ि शामिल हुए.

केंद्र सरकार की ओर से कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा प्रह्लाद जोशी भी शामिल रहे. इसके अलावा पंजाब सरकार की ओर से भी कृषि मंत्री समेत 3 मंत्री और अन्य किसान नेता भी बैठक में मौजूद रहे. यह बैठक चंडीगढ़ के महात्मा गांधी लोक प्रशासन संस्थान में आयोजित हुई.

पंजाब के मंत्री ने बैठक में बातचीत का दिया अपडेट

बैठक के बाद पंजाब के मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि बैठक एमएसपी की कानूनी गारंटी पर केंद्रित थी. सभी किसान नेताओं ने इसके लिए अपने विचार रखे. यह एक अच्छी चर्चा थी और मुझे उम्मीद है कि चर्चा सकारात्मक रहेगी.

शिवराज ने पास आकर डल्‍लेवाल से पूछा हाल

किसान संगठनों से चर्चा शुरू होने से पहले केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के पास पहुंचकर उनका हालचाल पूछा और बाकी किसान नेताओं से भी मुलाकात की.

14 फरवरी को किसानों ने सौंपा था डेटा

बता दें कि इससे पहले 14 फरवरी को हुई बैठक बेनतीजा रही थी. उस समय किसानों ने अपनी सभी मांगों और पिछली सभी सरकारों की ओर से पहले किए गए वादों से जुड़ी सभी जानकारी सबूतों के साथ डॉक्‍यूमेंट बनाकर सौंपी थी. किसानों ने केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी के साथ आम बजट में कृ‍षि क्षेत्र को जारी कि‍ए गए बजट को लेकर भी बातचीत की थी. 

25 फरवरी को दिल्‍ली कूच पर सस्‍पेंस

किसान मजदूर मोर्चा के नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा है कि 22 फरवरी की बैठक के बाद ही 25 फरवरी को होने वाले दिल्‍ली कूच के कार्यक्रम को लेकर कोई फैसला होगा. अभी 25 फरवरी का कार्यक्रम बना हुआ है, अगर आज कोई पॉजिटिव रिस्‍पॉन्‍स नहीं मिलता है ताे यह जारी रहेगा. हालांकि, अब बैठक पूरी हो गई है और सरकार ने किसानों से अगली बैठक के लिए लंबे समय की मांग की है. अभी किसानों की ओर से इस कार्यक्रम को लेकर बयान नहीं आया है. ऐसे में सस्‍पेंस बना हुआ है.

POST A COMMENT