शनिवार 25 मई को लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए मतदान हुआ. 58 सीटों में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की भी सभी सात सीटों पर वोट डाले गए. इस मतदान के बीच ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक ट्वीट चर्चा का विषय बना हुआ है. केजरीवाल ने इस ट्वीट में पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी को जवाब दिया है. फवाद चौधरी ने लोकसभा चुनाव पर टिप्पणी की थी जिसका जवाब केजरीवाल ने एक पोस्ट लिख कर दिया. शनिवार को जैसे ही फवाद ने पोस्ट लिखी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने इस पर निशाना साधा.
सीएम केजरीवाल ने वोट डालने के बाद अपनी एक फैमिली फोटो को शेयर किया. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'मैंने अपने पिता, पत्नी और बच्चों के साथ आज वोट डाला. मेरी माता जी की तबियत बहुत खराब है. वह नहीं जा पाईं. मैंने तानाशाही, बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ वोट डाला. आप भी वोट डालने जरूर जाएं.' फवाद ने इस पोस्ट की तारीफ की और केजरीवाल की पोस्ट को शेयर किया. फवाद ने जब दिल्ली के सीएम की पोस्ट को शेयर किया तो कैप्शन लिखा, 'शांति और सद्भाव, नफरत और उग्रवाद की ताकतों को हराएं..' इसके साथ उन्होंने #IndiaElection2024 का प्रयोग किया.
यह भी पढ़ें-किसान विरोध प्रदर्शन के बीच हरियाणा में कल वोटिंग, क्या बीजेपी के लिए इस बार चुनाव हैं बड़ा चैलेंज?
केजरीवाल ने यह अनुमान लगाते हुए कि कहीं बीजेपी, चौधरी की पोस्ट को लेकर उन पर हमला न कर दे, उन्होंने इसका जवाब दिया. उन्होंने फवाद चौधरी को जवाब दिया और लिखा, ' चौधरी साहब, मैं और मेरे देश के लोग अपने मुद्दों को संभालने में पूरी तरह सक्षम हैं. हमें आपके ट्वीट की जरूरत नहीं है. इस समय पाकिस्तान में हालात बेहीद खराब हैं. आप अपने देश को संभालिए.' आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया ने एक और पोस्ट लिखी. इसमें उन्होंने लिखा, 'भारत में हो रहे चुनाव हमारा आंतरिक मामला है. भारत आतंकवाद के सबसे बड़े प्रायोजक के हस्तक्षेप को बर्दाश्त नहीं करेगा. '
यह भी पढ़ें-पूर्व पीएम 91 साल के मनमोहन सिंह ने घर से किया मतदान
इस पर फवाद ने केजरीवाल को जवाब दिया और लिखा चुनाव भारत का आंतरिक मामला है, उग्रवाद किसी के लिए भी खतरनाक है. फवाद चौधरी, इमरान खान की सरकार में पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री रह चुके हैं. साथ ही उनके पास साइंस एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट भी था. उन्होंने एक और पोस्ट लिखी जिसमें लिखा था कि बीजेपी, पाकिस्तान की आलोचना का प्रयोग मुस्लिम विरोधी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए करती है.
यह भी पढ़ें-क्या है चुनाव आयोग का फॉर्म 17सी जिस पर मचा है हंगामा, क्यों सख्त है सुप्रीम कोर्ट
हालांकि बीजेपी ने इस मौके को गंवाया नहीं. पार्टी ने दावा किया कि चौधरी की टिप्पणी ने बीजेपी के इस आरोप को सही साबित कर दिया है कि भारत का दुश्मन पाकिस्तान भी केजरीवाल और उनके भ्रष्टाचार का समर्थन कर रहा है. यह घटना चौधरी द्वारा भारतीय चुनावों पर की गई एक और पोस्ट के एक महीने से भी कम समय बाद हुई है, जिस पर एक और विवाद खड़ा हो गया था. इससे पहले एक मई को चौधरी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के चुनावी भाषण का एक वीडियो शेयर किया था जिसका कैप्शन उन्होंने लिखा था, 'राहुल ऑन फायर'.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today