पूर्व पीएम 91 साल के मनमोहन सिंह ने घर से किया मतदान, आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी ने भी डाला वोट 

पूर्व पीएम 91 साल के मनमोहन सिंह ने घर से किया मतदान, आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी ने भी डाला वोट 

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पिछले हफ्ते दिल्ली में लोकसभा चुनावों के लिए पोस्टल बैलेट के जरिए अपना वोट डाला. सूत्रों की तरफ से शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी गई है. सूत्रों ने कहा कि 91 साल के पूर्व पीएम ने अपने आवास पर ही मतदान किया क्योंकि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है. सिंह, सेंट्रल दिल्ली के मोतीलाल नेहरू मार्ग पर रहते हैं और उन्होंने नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में मतदान किया.

Advertisement
पूर्व पीएम 91 साल के मनमोहन सिंह ने घर से किया मतदान, आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी ने भी डाला वोट पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने डाला वोट

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पिछले हफ्ते दिल्ली में लोकसभा चुनावों के लिए पोस्टल बैलेट के जरिए अपना वोट डाला. सूत्रों की तरफ से शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी गई है. सूत्रों ने कहा कि 91 साल के पूर्व पीएम ने अपने आवास पर ही मतदान किया क्योंकि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है. सिंह, सेंट्रल दिल्ली के मोतीलाल नेहरू मार्ग पर रहते हैं और उन्होंने नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में मतदान किया. यह वही संसदीय क्षेत्र है जहां पर आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार सोमनाथ भारती का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की बांसुरी स्वराज से है. 

चुनाव आयोग ने दी है सुविधा 

पूर्व प्रधानमंत्री ने लोकसभा चुनावों में पहली बार 85 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों को घर पर वोट डालने के लिए चुनाव आयोग की तरफ से प्रदान की गई सुविधा का लाभ उठाया. चुनाव आयोग ने विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) के लिए भी यह सुविधा प्रदान की है. सूत्रों ने बताया कि पूर्व उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी, पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी ने भी पिछले हफ्ते घर पर मतदान की सुविधा का उपयोग करके अपना वोट डाला. 

यह भी पढ़ें-कल होगी 58 सीटों पर वोटिंग, मनोज तिवारी, नवीन जिंदल और महबूबा मुफ्ती तक मैदान में 

किन मतदाताओं को है यह सुविधा 

चुनाव आयोग ने कहा है कि 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता और 40 प्रतिशत बेंचमार्क विकलांगता वाले दिव्यांग मतदाता घर से मतदान सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.  इसने कहा कि यह पहल चुनावी प्रक्रिया की समावेशिता और पहुंच सुनिश्चित करने और लोकतांत्रिक भागीदारी को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. देश में 85 वर्ष से अधिक आयु के 81 लाख से अधिक मतदाता हैं और देश भर में 90 लाख से अधिक दिव्यांग मतदाता मतदाता के रूप में रजिस्‍टर्ड हैं. दिल्ली में करीब एक लाख मतदाता 85 वर्ष से अधिक आयु के हैं.  कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी निर्माण भवन में अपना वोट डालेंगे.  दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों के लिए शनिवार को मतदान होगा.

यह भी पढ़ें-अबकी बार 400 पार! क्‍या सोचते हैं एस जयशंकर, कैसे पार्टी हासिल करेगी बहुमत 

25 मई को 58 सीटों पर वोटिंग 

25 मई को लोकसभा चुनाव के छठे चरण में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में बिहार की 8, हरियाणा की 10, जम्मू और कश्मीर की एक सीट, झारखंड की 4, दिल्ली की सभी 7 सीटें, ओडिशा की 6, उत्तर प्रदेश की 14 सीटें और पश्चिम बंगाल की 8 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. शामिल हैं. कुल 58 सीटों पर मतदान होना है. जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग-राजौरी में मतदान, जिसे तीसरे चरण में स्थगित कर दिया गया था, लोकसभा चुनाव के छठे चरण के दौरान भी होगा. इन 58 लोकसभा क्षेत्रों से 889 उम्मीदवार मैदान में हैं. लोकसभा चुनावों की शुरुआत 19 अप्रैल को हुई थी और 1 जून को सातवें चरण के साथ ही खत्‍म हो जाएंगे. चुनाव के नतीजे चार जून को आएंगे.

 

POST A COMMENT