हरियाणा में 14 फसलों को एमएसपी पर खरीद रही सरकार, भिवानी में पीएम मोदी बोले- यहां का बाजरा मुझे प्रिय है

हरियाणा में 14 फसलों को एमएसपी पर खरीद रही सरकार, भिवानी में पीएम मोदी बोले- यहां का बाजरा मुझे प्रिय है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के भिवानी में किसानों से कहा कि हमारी सरकार यहां से 14 फसलों के एमएसपी रेट पर खरीद रही है. यहां का बाजरा मेरा प्रिय है. उन्होंने कहा कि यहां जब भी मैं आता हूं बाजरे की खिचड़ी जरूर खाता हूं. आधी खिचड़ी आधा घी का मजा ही अलग है. 

Advertisement
हरियाणा में 14 फसलों को एमएसपी पर खरीद रही सरकार, भिवानी में पीएम मोदी बोले- यहां का बाजरा मुझे प्रिय हैहम नहरों को जोड़कर यहां तक पानी पहुंचा रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के भिवानी में किसानों से कहा कि हमारी सरकार यहां से 14 फसलों के एमएसपी रेट पर खरीद रही है. यहां का बाजरा मेरा प्रिय है. मैंने जी20 में शामिल हुए होने दुनिया के बड़े-बड़े नेताओं को बाजरा खिलाया और उन्हें बताया कि ये सुपरफूड है. उन्होंने कहा कि यहां जब भी मैं आता हूं बाजरे की खिचड़ी जरूर खाता हूं. आधी खिचड़ी आधा घी का मजा ही अलग है. 

यहां जब भी आया खिचड़ी जरूर खाई 

हरियाणा के भिवानी में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा का बाजरा आज भी मुझे याद है. मैं यहां जब भी आया बाजरे की खिचड़ी जरूर खाई, और मजा है कि जब बाजरे की खिचड़ी खाओ तो आधी खिचड़ी आधा घी, तब खिचड़ी खाने का मजा होता है. मैं गुजराती आदमी हूं, इतना खा तो नहीं सकता था. 

आपके बाजरे का सेल्समैन मैं बन गया हूं 

प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों से कहा कि आपके बाजरे के प्रचार की जिम्मेदारी खुद मोदी ने ले रखी है. जितना मोटा अनाज है उसे एक नाम दे दिया है श्रीअन्न. इसलिए दुनियाभर में उसका अंबेसडर बन गया हूं, सेल्समैन बन गया हूं.

दुनिया के बड़े-बड़े नेताओं को सुपरफूड खिलाया 

आपने देखा होगा हमारे देश में जी20 की समिट हुई, दुनिया के बड़े-बड़े नेता यहां आए, मोदी ने उनको क्या खिलाया. मोदी ने उनको बाजरा खिलाया. अब बड़े बड़े नेताओं को मैंने कहा ये सुपरफूड है. अमेरिका में भी बाजरे का भोजन कराया गया. इससे मेरा प्रचार हुआ क्या, इससे प्रचार हुआ हरियाणा का, हरियाणा के किसानों का, हरियाणा के बाजरे का.

सरकार हरियाणा में 14 फसलों को एमएसपी पर खरीद रही 

पीएम मोदी ने कहा कांग्रेस सरकार ने यहां के किसानों के लिए पानी तक की व्यवस्था नहीं की. हम नहरों को जोड़कर यहां तक पानी पहुंचा रहे हैं. हमारी सरकार हरियाणा में 14 फसलों को एमएसपी पर खरीद रही है. भिवानी का किसान बाजरा पैदा करता है, मेरे प्रिय बाजरे में शामिल हैं. बीते 10 वर्षों में हमने कांग्रेस के पाप धोने में बहुत मेहनत की है. आज हरियाणा में आधुनिक हाइवे और एक्सप्रेस वे बन रहे हैं. अब न दिल्ली दूर है और न ही चंडीगढ़ दूर है.

ये भी पढ़ें - 

POST A COMMENT