डल्‍लेवाल की शाह को सलाह- MSP को लेकर गलत जानकारी न फैलाएं, कोहाड़ ने दिया बहस का चैलेंज

डल्‍लेवाल की शाह को सलाह- MSP को लेकर गलत जानकारी न फैलाएं, कोहाड़ ने दिया बहस का चैलेंज

एक ओर किसानों की ओर से एमएसपी की काननूी गारंटी की मांग की जा रही है. वहीं, केंद्रीय मंत्रियों की ओर से एमएसपी को लेकर बयान दिए जा रहे हैं. हाल ही में गृह मंत्री ने बयान में कहा था कि सरकार एमएसपी से तीन गुना कीमत पर किसानों से उपज खरीद रही है. इसपर डल्‍लेवाल ने कहा है कि अगर ऐसा है तो सरकार को कानून बनाने में क्‍या दिक्‍कत है?

Advertisement
डल्‍लेवाल की शाह को सलाह- MSP को लेकर गलत जानकारी न फैलाएं, कोहाड़ ने दिया बहस का चैलेंजकिसान नेता जगजीत सिंह डल्‍लेवाल. (फाइल फोटो)

एमएसपी की कानूनी गारंटी समेत कई मांगों को लेकर 10 महीनों जारी से जारी किसान आंदाेलन को और तेज करने के लिए किसान नेता जगजीत सिंह डल्‍लेवाल 26 नवंबर से आमरण अनशन पर बैठे हैं. उनकी तबीयत लगातार बिगड़ रही है. इस बीच, उन्‍होंने केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह के एमएसपी पर दिए गए एक बयान का खंडन किया है, जिसमें उन्‍होंने कहा था कि सरकार किसानों से उनकी उपज एमएसपी से साढ़े तीन गुना अध‍िक कीमत पर खरीद रही है.

किसान नेता डल्लेवाल ने कहा कि पिछले 10 साल (2014 से 2024) में केंद्र सरकार ने गेहूं पर 825 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी बढ़ाया है. वहीं, वर्ष 2004-2014 के दौरान गेहूं पर एमएसपी में 130 प्रतिशत बढ़ा था, जो वर्ष 2014-2024 के दौरान सिर्फ 56 बढ़ा है.

'अगर 3 गुना दे रहे तो कानून बनाने में क्‍या दिक्‍कत?'

डल्‍लेवाल ने तर्क दिया कि अगर केंद्र सरकार एमएसपी से साढ़े तीन गुना अध‍िक कीमत पर ही उपज खरीद रही है तो एमएसपी की कानूनी गारंटी देने में क्‍या समस्‍या है? डल्लेवाल ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश और बिहार समेत कई राज्यों में धान की खरीद एमएसपी पर नहीं हो रही है और किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री से लोगों को गलत जानकारी न देने के लिए कहा है. डल्‍लेवाल ने मोर्चास्‍थल पर किसानों को सतर्क रहने के लिए भी कहा है. उन्‍होंने कहा कि सरकार उनकी अनशन समाप्‍त करने के लिए वहां से हटा सकती है.

ये भी पढ़ें - डल्लेवाल का इलाज लेने से इनकार, डॉक्टरों ने कहा-तत्काल अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत

कोहाड़ ने अमित शाह को द‍िया चैलेंज

वहीं, किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने पीएम मोदी को अपने सीएम कार्यकाल के दौरान का वादा याद दिलाते हुए एमएसपी गारंटी कानून बनाने की मांग की. वहीं, उन्होंने अम‍ित शाह को एमएसपी के मुद्दे पर लाइव बहस करने की चुनौती दी है. कोहाड़ ने कहा कि अगर केंद्र बहस के लिए तैयार है तो एसकेएम (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा आंकड़ों के साथ इसमें शामिल होंगे और देश को बताएंगे कि कौन सही है.

कल पंजाब में रेल रोकेंगे किसान

वहीं, किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कल (बुधवार को) बड़ी संख्‍या में रेल रोको अभियान के लिए पंजाब के लोगों और किसानों से जुटने का आह्वान किया किया है. उन्‍होंने कल दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक रेल रोको कार्यक्रम चलाने की बात कही है. किसान मजदूर मोर्चा के नेता ने कहा कि सभी संगठन एक समान तरीके से विरोध करने की कोशिश कर रहे हैं. हमारा विरोध राज्य सरकार के खिलाफ नहीं है. वहीं उन्‍होंने किसान नेता डल्‍लेवाल के स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर कहा कि उनकी हालत गंभीर है. अगर उन्‍हें कुछ भी होता है तो इसके लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार होगी.

POST A COMMENT