कांग्रेस ने नायब सैनी को 'टेली प्रॉम्पटर मुख्यमंत्री’ कहा, हरियाणा सीएम को DAP की कमी को लेकर दिया चैलेंज

कांग्रेस ने नायब सैनी को 'टेली प्रॉम्पटर मुख्यमंत्री’ कहा, हरियाणा सीएम को DAP की कमी को लेकर दिया चैलेंज

हरियाणा में एक ओर जहां किसान डीएपी खाद के लिए घंटों लंबी कतारों में जूझ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर सत्‍ता और विपक्ष में इसे लेकर वार-पलटवार का सिलसिला जारी है. अब कांग्रेस ने सीएम नायब सैनी को डीएपी की कमी को लेकर चैंलेज दिया है.

Advertisement
कांग्रेस ने नायब सैनी को 'टेली प्रॉम्पटर मुख्यमंत्री’ कहा, हरियाणा सीएम को DAP की कमी को लेकर दिया चैलेंजहरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी और कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला. (फाइल फोटो)

Haryana News: हरियाणा में इन दिनों गेहूं की बुवाई का समय चल रहा है, ऐसे में डीएपी खाद के लिए किसानों की लंबी कतार देखने को मिल रही है. बावजूद कई जिलों में किसानों को खाली हाथ लौटना पड़ रहा है. इस सब के बीच, राज्‍य में सत्‍तापक्ष और विपक्ष में बयानबाजी और वार-पलटवार जारी है. अब सीनियर कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर धान एमसपी और डीएपी की कमी के मुद्दे पर हमला बोला है. यहां तक कि कांग्रेस नेता ने सीएम नायब सिंह सैनी को ‘टेली प्रॉम्पटर मुख्यमंत्री’ भी कहा और अपने एक्‍स पोस्‍ट में लिखा- DAP हुआ अदृश्यमान -किसान दे रहा जान, है परेशान - भाजपा सरकार अनजान!

'DAP को लेकर चल रही मारामारी'

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सरकार से सवाल किया कि ‘टेली प्रॉम्पटर मुख्यमंत्री’ धान का MSP 3100 रुपये प्रति क्विंटल कब देंगे? उन्‍होंने भाजपा सरकार को चुनौती दी कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी दादरी, भिवानी, महेंद्रगढ़, जींद, कैथल जिलों में चलकर देखेंगे तो DAP की किल्‍लत से मची हाहाकार और मारामारी की सच्चाई आईने की तरह उनके सामने आ जाएगी. कांग्रेस नेता ने कहा  कि सिरसा में 13,000 टन DAP की जरूरत है, लेकिन भाजपा सरकार ने सिर्फ 900 टन खाद ही दी. पानीपत में 6500 टन DAP की जरूरत है, लेकिन सरकार ने सिर्फ 360 टन DAP उपलब्ध करवाई. बाकी जिलों की स्थिति भी लगभग यही है. 

कैसे होगी गेहूं की बिजाई: सुरजेवाला

उन्होंने कहा कि यमुना नगर में केवल 800 टन DAP उपलब्ध है, नूह में केवल 506 टन DAP, पलवल में 650 टन DAP उपलब्ध है, झज्झर में केवल 400 टन DAP उपलब्ध है. लगभग ऐसा ही हाल सिरसा और फतेहाबाद जिलों में भी है. ऐसे में किसान सरसों और गेहूँ की बिजाई कैसे कर पाएगा? सुरजेवाला ने कहा कि प्रदेश में 25 लाख हेक्टेयर यानी 62 लाख एकड़ में गेहूं की फसल बीजी जानी है. 7 नवंबर, 2024 तक केवल 37,000 एकड़ में ही गेहूं की बिजाई हो पाई थी, जो 10 नवंबर तक बढ़कर मुश्किल से 1 लाख एकड़ तक पहुंच पाई है. जब 61 लाख एकड़ भूमि में अगले 20 दिन में गेहूं की बिजाई होनी है, तो भाजपा सरकार DAP कहां, कब और कैसे उपलब्ध करवाएगी?

सीएम के मीडिया सचिव ने किया पलटवार

वहीं, हरियाणा सीएम के मीडिया सचिव प्रवीण अत्रे ने कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला के बयान पर पलटवार किया है. उन्‍होंने न्‍यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि रणदीप सिंह सुरजेवाला एक बार फिर झूठ बोलकर हरियाणा के किसानों को गुमराह करने की कोशिश की है. उन्हें समझना चाहिए कि राजनीति झूठ के आधार पर नहीं चलती.

प्रवीण अत्रे जिस तरह से हरियाणा के किसानों और हरियाणा की जनता ने कांग्रेस को चुनाव हारा दिया, उससे कांग्रेस नेता बौखला गए हैं. यही कारण है कि वे हरियाणा की जनता और किसानों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मुख्यमंत्री से कुछ सवाल पूछे थे. जिस दिन सीएम सैनी ने मुख्यमंत्री का पद संभाला था, उन्होंने तुरंत किसानों के खातों में 2,000 रुपये प्रति एकड़ ट्रांसफर किए थे, क्योंकि औसत से कम बारिश हुई थी. उन्होंने इस बात का पूरा ध्‍यान रखा है कि  किसानों की फसलें एमएसपी पर खरीदी जाएं.

POST A COMMENT