Haryana News: हरियाणा में इन दिनों गेहूं की बुवाई का समय चल रहा है, ऐसे में डीएपी खाद के लिए किसानों की लंबी कतार देखने को मिल रही है. बावजूद कई जिलों में किसानों को खाली हाथ लौटना पड़ रहा है. इस सब के बीच, राज्य में सत्तापक्ष और विपक्ष में बयानबाजी और वार-पलटवार जारी है. अब सीनियर कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर धान एमसपी और डीएपी की कमी के मुद्दे पर हमला बोला है. यहां तक कि कांग्रेस नेता ने सीएम नायब सिंह सैनी को ‘टेली प्रॉम्पटर मुख्यमंत्री’ भी कहा और अपने एक्स पोस्ट में लिखा- DAP हुआ अदृश्यमान -किसान दे रहा जान, है परेशान - भाजपा सरकार अनजान!
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सरकार से सवाल किया कि ‘टेली प्रॉम्पटर मुख्यमंत्री’ धान का MSP 3100 रुपये प्रति क्विंटल कब देंगे? उन्होंने भाजपा सरकार को चुनौती दी कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी दादरी, भिवानी, महेंद्रगढ़, जींद, कैथल जिलों में चलकर देखेंगे तो DAP की किल्लत से मची हाहाकार और मारामारी की सच्चाई आईने की तरह उनके सामने आ जाएगी. कांग्रेस नेता ने कहा कि सिरसा में 13,000 टन DAP की जरूरत है, लेकिन भाजपा सरकार ने सिर्फ 900 टन खाद ही दी. पानीपत में 6500 टन DAP की जरूरत है, लेकिन सरकार ने सिर्फ 360 टन DAP उपलब्ध करवाई. बाकी जिलों की स्थिति भी लगभग यही है.
‘टेली प्रॉम्पटर मुख्यमंत्री’ धान का MSP ₹3100/क्विंटल कब देंगे?
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) November 10, 2024
DAP हुआ अदृश्यमान -किसान दे रहा जान, है परेशान - भाजपा सरकार अनजान!
👉 भाजपा सरकार को चुनौती है कि मुख्यमंत्री, श्री नायब सैनी दादरी, भिवानी, महेंद्रगढ़, जींद, कैथल जिलों में चलें तो DAP की हाहाकार व मारोमार की… pic.twitter.com/yg6sInaLtN
उन्होंने कहा कि यमुना नगर में केवल 800 टन DAP उपलब्ध है, नूह में केवल 506 टन DAP, पलवल में 650 टन DAP उपलब्ध है, झज्झर में केवल 400 टन DAP उपलब्ध है. लगभग ऐसा ही हाल सिरसा और फतेहाबाद जिलों में भी है. ऐसे में किसान सरसों और गेहूँ की बिजाई कैसे कर पाएगा? सुरजेवाला ने कहा कि प्रदेश में 25 लाख हेक्टेयर यानी 62 लाख एकड़ में गेहूं की फसल बीजी जानी है. 7 नवंबर, 2024 तक केवल 37,000 एकड़ में ही गेहूं की बिजाई हो पाई थी, जो 10 नवंबर तक बढ़कर मुश्किल से 1 लाख एकड़ तक पहुंच पाई है. जब 61 लाख एकड़ भूमि में अगले 20 दिन में गेहूं की बिजाई होनी है, तो भाजपा सरकार DAP कहां, कब और कैसे उपलब्ध करवाएगी?
वहीं, हरियाणा सीएम के मीडिया सचिव प्रवीण अत्रे ने कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि रणदीप सिंह सुरजेवाला एक बार फिर झूठ बोलकर हरियाणा के किसानों को गुमराह करने की कोशिश की है. उन्हें समझना चाहिए कि राजनीति झूठ के आधार पर नहीं चलती.
#WATCH | Panchkula: On Congress MP Randeep Singh Surjewala's statement, Praveen Attrey, Media Secretary to Haryana CM says, "Congress leader Randeep Singh Surjewala once again tried to mislead the farmers of Haryana by telling lies. He should understand that politics does not run… pic.twitter.com/j8196d9Byu
— ANI (@ANI) November 10, 2024
प्रवीण अत्रे जिस तरह से हरियाणा के किसानों और हरियाणा की जनता ने कांग्रेस को चुनाव हारा दिया, उससे कांग्रेस नेता बौखला गए हैं. यही कारण है कि वे हरियाणा की जनता और किसानों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मुख्यमंत्री से कुछ सवाल पूछे थे. जिस दिन सीएम सैनी ने मुख्यमंत्री का पद संभाला था, उन्होंने तुरंत किसानों के खातों में 2,000 रुपये प्रति एकड़ ट्रांसफर किए थे, क्योंकि औसत से कम बारिश हुई थी. उन्होंने इस बात का पूरा ध्यान रखा है कि किसानों की फसलें एमएसपी पर खरीदी जाएं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today