UP News: वैसे तो सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) अपने सार्वजनिक जीवन के विषय में बहुत सारी बातें कई बार कह चुके हैं, लेकिन विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान गुरुवार को एक वक्त ऐसा भी आया जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजनीति में आने के अपने उद्देश्य के बारे में भी सदन के सदस्यों को बताया. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जनता जनार्दन की सेवा करते हुए उन्हें किन लोगों से लड़ाई लड़नी पड़ रही है. सीएम योगी ने कहा 'मैं यहां नौकरी करने नहीं आया हूं.' इस दौरान उन्होंने यह भी साफ किया कि राजनीति में उन्हें कोई प्रतिष्ठा नहीं चाहिए.
विधानसभा में अनुपूरक बजट पर बोलते हुए सीएम योगी सपा समेत समूचे विपक्ष को आईना दिखाते हुए बताया कि राजनीति में जनता की सेवा और सुरक्षा ही सबसे बड़ा धर्म है. इसमें किन लोगों से उन्हें लड़ना पड़ रहा है इस बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा 'प्रदेश के नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले, बेटी और व्यापारी की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले और अराजकता फैलाकर आम आदमी जीवन मुहाल करने वाले लोगों से लड़ने के लिए आया हूं. जो ऐसा करेगा वो भुगतेगा भी.'
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान अनुपूरक बजट पर सदन को संबोधित करते हुए कहा पहली बार सरकार के एजेंड का हिस्सा किसान बना है. आज किसानों को एमएसपी का पूरा लाभ मिल रहा है. पहली बार स्वायल हेल्थ कार्ड योजना शुरू की गई.
मैं यहां नौकरी करने के लिए नहीं आया हूं, कतई नहीं... pic.twitter.com/sLSevY2GRu
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 1, 2024
अन्नदाताओं को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ बिना जाति, धर्म और चेहरा देखे मिल रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान, महिला, युवा और गरीब ही चार जातियां हैं. इन चारों के उत्थान के लिए सरकार के स्तर पर प्रयास हुए हैं. इनमें भी किसान और कृषि सेक्टर में बड़े स्तर पर कार्य हुए हैं, जो किसानों के जीवन में परिवर्तन का माध्यम बना है. कृषि विज्ञान केंद्र इसके उदाहरण हैं.
सीएम योगी ने सपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 2016 में भारत सरकार उत्तर प्रदेश को 20 कृषि विज्ञान केंद्र दे रही थी, तब तत्कालीन सरकार ने उसे नहीं लिया. 2017 में हमारी सरकार बनी, तब हमने कृषि विज्ञान केंद्रों को प्राप्त करते हुए उन्हें सुदृढ़ बनाने का कार्य किया. इन केंद्रों पर आज किसानों को ट्रेनिंग दी जा रही है, डेमोस्ट्रेशन हो रहे हैं, बेहतरीन बीज कैसे मिले, फसल की अच्छी क्वालिटी कैसे हो, कौन सी फसल कब बोई जाए, इसकी जानकारी दी जा रही है. यहां पर लैबोरेट्री की व्यवस्था की गई है. किसानों के उत्पाद की जांच करके उसके सर्टिफिकेशन की व्यवस्था की जा रही है.
मुख्यमंत्री ने बताया कि बीते 7 साल में दलहन में 36 प्रतिशत और तिलहन में 127 फीसदी की वृद्धि हुई है. हम फसलों के विविधिकरण की दिशा में आगे बढ़े हैं. एग्रोटेक के माध्यम से दलहन तिलहन के साथ ही श्रीअन्न को बढ़ावा दिया गया है. पहले हम इसे मोटा अनाज बताकर चिढ़ाते थे. आज पूरी दुनिया में इसकी डिमांड बढ़ी है. दुनिया कह रही है कि जीवित रहना है तो श्रीअन्न खाओ. आज हर बड़े होटल में श्रीअन्न मिल रहा है.
सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश के 75 जनपदों में डिजिटल क्रॉप सर्वे के माध्यम से फसल उत्पादन का आंकलन करने वाला पहला देश का पहला राज्य यूपी बना है. प्रदेश में 9 लाख 39 हजार किसानों को जोड़ते हुए 3406 एफपीओ का गठन किया गया है. 529 फॉर्म मशीनरी, 472 वेयर हाउस, 100 सीड प्रोसेसिंग यूनिट का संचालन हम कर रहे है. इन यूनिट्स के माध्यम से वार्षिक टर्न ओवर 629 करोड़ रुपए अर्जित किये जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश में 2 करोड़ 62 लाख अन्नदाता पीएम किसान सम्मान निधि से लाभान्वित हो रहे हैं. प्रत्येक लाभार्थी किसान को प्रतिवर्ष 6 हजार रुपए दिये जा रहे हैं.
सीएम योगी ने कहा 'ये हमारी सामान्य लड़ाई नहीं है, न ही ये प्रतिष्ठा की भी लड़ाई नहीं है. मुझे प्रतिष्ठा प्राप्त करनी होती तो इससे ज्यादा प्रतिष्ठा मुझे अपने मठ में मिल जाती.' उन्होंने बोल्डोजर पर बोलते हुए कहा कि बुल्डोजर निर्दोष के लिए नहीं बल्कि अपराधियों के लिए है. बुल्डोजर से सिर्फ अपराधी डरते हैं और उन्हें डरना भी चाहिए.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अनुपूरक बजट पर बोलते हुए उन्होंने कांग्रेस और सपा के इंडी गठबंधन पर करारा हमला बोला. सीएम योगी ने इंडी गठबंधन के खटाखट स्कीम पर बोलते हुए प्रश्र किया कि एक लाख का बॉन्ड कहां गया? उन्होंने भाजपा और एनडीए के अपने सहयोगी विधायकों से कहा कि आप सब जनता-जनार्दन के बीच जाइए और उनसे पूछिए कि एक लाख का बॉन्ड कहां गया, कौन खा गया और उसे खाने वाले लोग कौन हैं. सीएम योगी ने आगे कहा कि 2027 में खटाखट नहीं, कांग्रेस और सपा का सफाचट होगा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today