कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय मंत्री और अखिल भारतीय खाद्य तेल व्यापारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर ठक्कर ने कहा है कि वर्तमान संकट की घड़ी में देश का पूरा व्यापारी वर्ग मजबूती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार और सेनाओं के साथ खड़ा है. उनका कहना था कि जिस प्रकार तरह से वीर सैनिक सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं, उसी तरह से देशभर के व्यापारी आर्थिक मोर्चे के सैनिक की तरह हैं. ये सैनिक देश की आपूर्ति श्रृंखला पर जरा भी आंच न आने देने के लिए दृढ़ हैं.
कैट के राष्ट्रीय महामंत्री और दिल्ली चांदनी चौक से भाजपा के सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि पाकिस्तान की नापाक हरकतों का भारतीय सेनाओं ने जिस वीरता और साहस से जवाब दिया है, वह गौरव का विषय है. देश में युद्ध की परिस्थितियां हैं. देश का हर नागरिक एक सुर में सरकार के साथ खड़ा है ताकि पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाया जा सके. उन्होंने यह भी साफ किया कि देश में खाद्यान्न और जरूरी वस्तुओं की कोई कमी नहीं है. बाजारों में भरपूर मात्रा में सभी वस्तुएं मौजूद हैं और सरकार के पास भी पर्याप्त भंडार मौजूद हैं. ऐसे में किसी भी नागरिक को जरूरत से ज्यादा स्टॉक करने की जरूरत नहीं है.
उन्होंने कहा कि कोविड महामारी की ही तरह व्यापारी न सिर्फ आपूर्ति को बनाए रखेंगे. न सिर्फ आपूर्ति बल्कि जरूरत पड़ने पर लोगों के घरों तक सामान भी पहुंचाएंगे. कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया ने भरोसा दिलाया है कि कैट के व्यापारी साथी समय-समय पर सरकार की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से पालन करेंगे. किसी भी स्थिति में अफवाहों और अराजकता को पनपने नहीं देंगे. व्यापारियों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि देशभक्ति केवल भावनाओं से नहीं बल्कि अनुशासन, धैर्य और संयम से सिद्ध होती है. सरकार और सेनाएं पूरी तरह से स्थिति पर नियंत्रण रखे हुए हैं. ऐसे समय में व्यापारी वर्ग को एक साथ रहकर देश के हित में काम करना है.
कैट की तरफ से सभी व्यापारियों से अपील की गई है कि बाजारों को लेकर कोई भी फैसला सरकार की आधिकारिक सलाह के बाद ही लें. आज जरूरत है कि हम सभी एकजुटता, विवेक और राष्ट्रभक्ति के साथ देश की सेवा में अपना योगदान दें. शंकर ठक्कर ने आगे कहा 'मातृभूमि के प्रति श्रद्धा केवल एक भावना नहीं बल्कि एक जिम्मेदारी है. जिम्मेदारी को देशभर के नौ करोड़ से अधिक व्यापारी पूर्ण अनुशासन और समर्पण के साथ निभाएंगे.'
यह भी पढ़ें-
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today