एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कौन होगा सीएम, बीजेपी कर रही मंथन, जनता कर रही इंतजार

एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कौन होगा सीएम, बीजेपी कर रही मंथन, जनता कर रही इंतजार

बीजेपी की तरफ से अभी तक मुख्यमंत्री के चेहरे की घोषणा नहीं हुई है. अब कहा यही जा रहा है कि बीजेपी किसी नए चेहरे पर दांव लगाने की तैयारी में है औऱ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की जोड़ी यह सरप्राइज प्लानिंग कर रही है.

Advertisement
एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कौन होगा सीएम, बीजेपी कर रही मंथन, जनता कर रही इंतजार कौन होगा बीजेपी का मुख्यमंत्री चेहरा

तीन राज्यों में बीजेपी की हैट्रिक जीत का आज पांचवा दिन है. मध्यप्रदेश,राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की तरफ से अभी तक मुख्यमंत्री के चेहरे की घोषणा नहीं हुई है. अब कहा यही जा रहा है कि बीजेपी किसी नए चेहरे पर दांव लगाने की तैयारी में है औऱ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की जोड़ी यह सरप्राइज प्लानिंग कर रही है. इसलिए आगे क्य़ा होगा, इसकी भनक फिलहाल किसी को नहीं है. क्योकि पहले भी बीजेपी ऐसा करती रही है, फिर चाहे वो उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ को सीएम बनाना हो या उत्तराखंड में धामी पर फैसला, गुजरात में भी सीएम बदला तो भी वही सस्पेंस रहा. 

इस बार भी तीनों राज्यों में सीएम के नाम को लेकर कई नामों की चर्चा हो रही है. इसलिए आइए हम आपको दिखाते हैं किस राज्य में सीएम के प्रबल दावेदार कौन हैं. 

मध्य प्रदेश में किनके नाम चर्चा में?

शिवराज सिंह चौहान

  • 18 साल के सत्ता पर काबिज
  • 4 बार मुख्यमंत्री 
  • 5 बार विधायक
  • महिलाओं में लोकप्रिय
  • 5 बार सांसद भी रह चुके हैं 

नरेंद्र सिंह तोमर

  • एमपी में शिवराज के बाद सबसे बड़ा चेहरा 
  • पीएम मोदी के करीबियों में से एक हैं
  • मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री
  • मुरैना लोकसभा सीट अब इस्तीफा दे चुके हैं.

प्रह्लाद पटेल

  • केंद्र की राजनिति कर रहे प्रह्लाद पटेल पहली बार विधानसभा चुनाव लड़े और जीत गए
  • ओबीसी वर्ग का होना पटेल के पक्ष में जा सकता है 
  • क्योंकि एमपी में भाजपा 2023 से ओबीसी सीएम बनाती रही है.

वीडी शर्मा

  • युवा होने के साथ साथ संगठन पर उनकी पकड़ भी उनके पक्ष में है
  • अमित शाह के साथ मिलकर, एमपी में माइक्रोमैनेजमेंट का काम किया

ये भी पढ़ेंः Rabi sowing: 82 परसेंट हुई बुवाई, भाव नहीं मिलने से गेहूं, सरसों का रकबा घटा

राजस्थान के प्रमुख चेहरे कौन?

वसुंधरा राजे सिंधिया
राज्य में बीजेपी का बड़ा चेहरा
2 बार मुख्यमंत्री
लंबा प्रशासनिक अनुभव 

बालकनाथ योगी

  • बीजेपी के हिंदू पोस्टर ब्वॉय
  • सर्वे में बीजेपी का सबसे लोकप्रिय चेहरा
  • ओबीसी-यादव समाज से आते है 
  • राजस्थान का योगी कहते हैं 

दीया कुमारी

  • बीजेपी की बड़ी महिला नेता
  • जयपुर राजघराने से ताल्लुक

अश्विनी वैष्णव

  • पीएम मोदी से नज़दीकी
  • ओबीसी हैं
  • विवादित चेहरा नहीं, साफ सुथरी छवि

छत्तीसगढ़ के BJP के प्रमुख चेहरे

रमन सिंह

  • तीन बार सीएम रहे
  • राज्य में बीजेपी का बड़ा चेहरा हैं

अरुण साव

  • बिलासपुर से सांसद हैं, अब इस्तीफा दे चुके हैं
  • ओबीसी समुदाय के साहू समाज से आते हैं
  • आदिवासी चेहरा हैं
  • 2020 में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रहे
  • सांसद और केंद्रीय मंत्री भी रहे 

ओपी चौधरी 

  • केंद्रीय गृह मंत्री, अमित शाह का करीबी माना जाता है
  • जनता के बीच उनकी अच्छी छवि है 

पुराने चेहरों की छुट्टी तय?

सूत्रों की मानें तो तीनों राज्यों से बड़ी खबर यही है कि तीन पुराने नामों (शिवराज सिंह चौहान, वसुंधरा राजे और रमन सिंह) की छुट्टी तय मानी जा रही है. खबर ये भी है कि तीनों राज्यों में ऐसे नेताओं को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा,जिसकी छवि 2024 की राह में किसी तरह का रोड़ा ना बने. बेदाग और विवादों से दूर रहने वाले चेहरे को प्राथमिकता दी जाएगी. 

पार्टी ऐसा चेहरा चाहती है जो चमक-धमक में फंसने के बजाय काम पर फोकस करे. अब वो नाम कौन होगा और किनके नामों के आगे ग्रीन बटन दबेगा, किन नामों के आगे रेड बटन दबेगा, या एकदम नया चेहरा सामने निकलकर आएगा, वो इस तस्वीर के जरिए समझने का प्रयास करते हैं.

 

इस तस्वीर में 10 सासंद मौजूद हैं जो आज की तारीख में बेहद अहमियत रखते हैं. हालांकि इन तस्वीर में उन सांसदों के चेहरे हैं जिनको विधानसभा का टिकट देकर बीजेपी हाईकमान से सबको चौंका दिया था औऱ तीन राज्यों में जीत के बाद अब 12 सासंद इस्तीफा दे रहे हैं जिनमें से 10 सासंद इस तस्वीर में मौजूद हैं. पर इस तस्वीर में क्या खास है वो आपको जानना जरूरी है. 

दरअसल मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में मुख्यमंत्री के चेहरों को लेकर जिन नामों की चर्चा हो रही है, उनके दावेदार इस तस्वीर में मौजूद हैं. साथ ही इस तस्वीर में मुख्यमंत्री चुनने वाले, मुख्यमंत्री पर फैसला लेने वाले पीएम मोदी और जेपी नड्डा भी मौजूद हैं. तो क्या इस तस्वीर से ही राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का चेहरा निकलेगा. क्या इसी तस्वीर से चौंकानेवाला नाम भी सामने आ सकता है.     

मध्य प्रदेश की बात करें, तो इस तस्वीर में..
नरेंद्र तोमर
प्रह्लाद पटेल
राकेश सिंह 
रीति पाठक 
उदय प्रताप सिंह मौजूद हैं

राजस्थान से मुख्यमंत्री पद के दावेदार चेहरे, जो इस तस्वीर में दिखाई पड़ रहे हैं वो हैं
दीया कुमारी
राज्यवर्धन सिंह राठौड़
किरोड़ी लाल मीणा 

छत्तीसगढ़ के चेहरे भी इस लिस्ट में आप देख सकते हैं
गोमती साई
अरुण साव

आपको बता दें कि राजस्थान से अभी सांसद बाबा बालकनाथ योगी इस्तीफा देंगे और छत्तीसगढ़ से सांसद रेणुका सिंह भी इस्तीफा देंगी. इन दोनों के नाम भी मुख्यमंत्री के दावेदारों में शामिल हैं. 

सीएम के रेस से बाहर हो सकते हैं शिवराज

मध्य प्रदेश में बीजेपी ने 230 में से 163 सीटें जीतकर अपना परचम लहराया है. भी तक सीएम के लिए सबसे वजनदार नेता शिवराज सिंह चौहान ही बनकर उभरे लेकिन अब शिवराज कह रहे हैं कि वो सीएम के लिए दावेदार नहीं हैं. सवाल है क्यों? वो ये भी कहते हैं कि उन्होंने पूरी ताकत झोंककर एमपी में बीजेपी को जिताया है, तो फिर क्यों अब उनका नाम सीएम की दावेदारी से हट रहा है. अगर शिवराज नहीं तो फिर कौन? अगर कोई पुराना चेहरा नहीं तो नया चेहरा कौन?

मध्यप्रदेश की जनता अपने सीएम के नाम का बेसब्री से इंतजार कर रही है.तो इन दिनों नेताओं के दिलों में धुकधुकी लगी हुई है कि केंद्रीय नेतृत्व किसके नाम पर मुहर लगाएगा. लेकिन एक बड़ी खबर जो कि पार्टी की तरफ से आई है वो ये कि सीएम का चेहरा एकदम नया होगा. तो फिर कौन बनेगा मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री. एक बड़ी खबर ये भी है कि शिवराज सिंह चौहान, मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री की रेस से अब बाहर हो रहे हैं. शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश में छिंदवाड़ा के दौरे पर हैं, वही छिंदवाड़ा जहां से कमलनाथ चुनाव लड़ते हैं. आपको बता दे की 2019 के लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में बीजेपी ने 29 लोकसभा सीटों में से 28 सीटें जीती थी. सिर्फ एख छिंदवाड़ा को छोड़कर, अब शिवराज कह रहे हैं कि इस बार 29 की 29 सीटों का हार पीएम मोदी को पहनाएंगे. 

ये भी पढ़ेंः PM Fasal Bima Yojna: 31 दिसंबर तक कराएं रबी फसलों का बीमा, यह है तरीका

बीजेपी का लक्ष्य भी 2024 ही है

आपको बता दें कि बीजेपी का अगला लक्ष्य 2024 के लोकसभा चुनाव हैं ऐसे में जो चेहरे मुख्यमंत्री पद के लिए चुने जाएंगे,उनके सियासी मायने होंगे. बीजेपी ऐसे सीएम की तलाश में है, जो उन्हें 100 परसेंट स्ट्राइक रेट दे सके.तो फिर कौन कौन से नाम है, वो भी देख लीजिए. अब शिवराज सिंह चौहान के अलावा  बचते हैं, नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल, और  कैलाश विजवर्गीय. लेकिन इसके अलावा भी दो चौंकाने वाले नाम हैं, एक ज्योतिरादित्य सिंधिया और दूसरा वीडी शर्मा.

MP में दो फैक्टर देख रही बीजेपी 

बीजेपी मध्य प्रदेश में दो फैक्टर देख रही है, एक तो ओबीसी, दूसरा महिला वोटर. पीएम मोदी भी महिला वोटरों पर जोर दे रहे हैं. भारत के हर राज्य में महिलाओं का वोट 50 फीसदी है.  किसी भी राज्य में ये  तीन या पांच प्रतिशत टिल्ट या बदल जाता है, तो वो निर्णायक हो जाता है.  साथ ही विपक्ष ओबीसी की राजनीति भी कर रहा है, ऐसे में हो सकता है कि मध्य प्रदेश में 2024 को ध्यान में रखते हुए या तो ओबीसी चेहरा सामने आ सकता है, या फिर कोई महिला चेहरा भी हो सकता है. वैसे मध्य प्रदेश से सांसद रीति पाठक ने इस्तीफा दिया है.

राजस्थान में वसुंधरा खेमे में हलचल तेज

अब बात राजस्थान की करते हैं. राजस्थान में बीजेपी ने 2019 में 25 की 25 लोकसभा सीटें जीती थीं,अब बीजेपी चाहती है कि वो रिकॉर्ड कायम रहे. राजस्थान में बीजेपी की सरकार आई है,  तो वैसे ही ही चेहरे को बीजेपी सीएम बनाना चाहती है, तो लोकसभा में अपनी पकड़ दिखा सके.  इस रेस में नाम तो कई हैं, लेकिन अब वसुंधरा का नाम इसमें भी पीछे छूटता हुआ नजर आ रहा है. इस बीच वसुंधरा दिल्ली आ चुकी है, हालांकि उन्होंने कहा कि वो अपने रिश्तेदार से मिलने आई हैं. 

राजस्थान की इस हलचल के बीच में, वसुंधरा राजे सिंधिया का समर्थन करने वाले विधायकों के सुर अचानक से बदल गए हैं.  माना जा रहा है कि वसुंधरा की पैरवी वाले विधायकों को पार्टी हाईकमान की तरफ से कोई कड़ा संदेश मिला है. उसके बाद उनका मिजाज अचानक बदल गया. अब ये विधायक कहने लगे हैं कि जो पार्टी नेतृत्व तय करेगा, हम उस चेहरे के साथ हैं. 

वैसे विधानसभा चुनाव के नतीजे आते ही, पार्टी हाई कमान ने गजेंद्र सिंह शेखावत और बाबा बालकनाथ योगी को तत्काल दिल्ली बुलाया था. तो अब सांसद दीया कुमारी भी इस्तीफा देकर चर्चा में आ गई है. सीएम पर इस सस्पेंस के बीच सियासी गलियारों में चर्चा ये भी है कि पार्टी के ऊपरी स्तर पर मुख्यमंत्री के नाम का चयन हो चुका है. अब विधायक दल की बैठक के बाद ही इस नाम पर  घोषणा हो सकती है.  ऐसे में पार्टी के कई नेता दावा कर रहे हैं कि केंद्रीय नेतृत्व से चौंकाने वाला फैसला हो सकता है. 

रमन सिंह नहीं तो कौन?

छत्तीसगढ़ के सीएम के लिए हाईकमान के मन में क्या चल रहा है ये भी देखने वाली बात है. अगर रमन सिंह सीएम नहीं बने तो चेहरा कौन होगा। सूत्रों की मानें तो बीजेपी आदिवासी चेहरे को सीएम बना सकती है, ऐसे मे वो चेहरा कौन है पढ़िए. 

बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में अपनी प्रचंड जीत से सबको चौंकाया है. कांग्रेस के पैरों तले तो जैसे ज़मीन ही खिसक गई है, क्योंकि छत्तीसगढ़ की 90 सीटों में से बीजेपी ने 54 सीटें जीतीं हैं. तो क्या अब बीजेपी छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर चौंकाने वाली है.  दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व की ताबड़तोड़ बैठकें चल रही हैं. सीएम के नाम को लेकर जबरदस्त माथापच्ची हो रही है.हर कोई इसी इंतजार में है, किस नाम पर मुहर लगेगी. 

हो सकता है कि बीजेपी, छत्तीसगढ़ में अपने सबस पुराने चेहरे यानी रमन सिंह को मुख्यमंत्री ना बनाए. छत्तीसगढ़ के लगातार तीन बार सीएम रहे रमन सिंह राज्य में बीजेपी का बड़ा चेहरा है. रमन सिंह 15 साल सूबे के मुख्यमंत्री रहे हैं. हालांकि बीजेपी ने इस बार चुनाव में सीएम पद का चेहरा घोषित नहीं किया था. 

छत्तीसगढ़ से खबर ये भी है कि हो सकता है कि बीजेपी किसी आदिवासी चेहरे को सीएम फेस चुने. तो अब इसमें कौन है, वो आपको बताते हैं. मोदी सरकार में मंत्री रेणुका सिंह आदिवासी समाज से आती हैं. उनको पार्टी ने भरतपुर सोनहत सीट से चुनावी मैदान में उतारा था. रेणुका सिंह कांग्रेस के गुलाब कमरो को हराकर विधाननसभा पहुंची हैं.साल 2003 में वो पहली बार विधायक चुनी गई थीं. और अब वो सांसदी से इस्तीफा भी दे सकती हैं. 

छत्तीसगढ़ भाजपा अध्यक्ष अरुण साव भी सीएम की रेस में शामिल हैं.फिलहाल अरुण साव बिलासपुर से सांसद हैं और वो भी इस्तीफा दे चुके हैं. अरुण साव ओबीसी समुदाय के साहू समाज से आते हैं.

इसके विष्णुदेव साय और ओपी चौधरी के नामों को लेकर भी चर्चा तेज है.और अगर नया नाम कोई आता है तो उसमें, छत्तीसगढ़ बीजेपी के दिग्गज नेता बृजमोहन अग्रवाल भी सीएम पद की रेस में हैं.अग्रवाल लगातार विजय पताका फहराते जा रहे हैं.रायपुर दक्षिण सीट से बृजमोहन अग्रवाल 8वीं बार चुनाव जीते हैं. बृजमोहन अग्रवाल रमन सिंह की सरकार में मंत्री भी रहे हैं. (शरत कुमार और सुमी राजाप्पन का इनपुट)

 

POST A COMMENT