Weather Updates: बिहार-झारखंड में बारिश के आसार, इन राज्यों में ठंड-कोहरे से नहीं मिलेगी निजात

Weather Updates: बिहार-झारखंड में बारिश के आसार, इन राज्यों में ठंड-कोहरे से नहीं मिलेगी निजात

18 जनवरी को बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.

Advertisement
Weather Updates: बिहार-झारखंड में बारिश के आसार, इन राज्यों में ठंड-कोहरे से नहीं मिलेगी निजातDense Fog

भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी कि IMD ने अपने मौसम पूर्वानुमान में कहा है कि अगले 4-5 दिनों के दौरान उत्तर भारत में घने से बहुत घना कोहरा और शीतलहर की स्थिति बनी रहने की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में गंभीर शीत लहर की स्थिति जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि पंजाब के कई हिस्सों और हरियाणा-चंडीगढ़ के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान 2-5 डिग्री सेल्सियस के बीच है. दिल्ली के कई हिस्सों में 6-10°C के बीच तापमान है. उत्तर-पश्चिम और इससे सटे पूर्वी भारत के कई हिस्सों में ये सामान्य से 1°C से 3°C तक नीचे है. बुधवार को अमृतसर (पंजाब) में सबसे कम न्यूनतम तापमान 2.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

18 जनवरी को बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. 20 तारीख की सुबह तक पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के कई/कुछ हिस्सों में देर रात/सुबह कुछ घंटों के लिए घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. 21 और 22 जनवरी की सुबह अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा रहेगा. अगले 3 दिनों तक अलग-अलग हिस्सों में देर रात/सुबह कुछ घंटों के लिए घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति बनी रहने की संभावना है.

ये भी पढ़ेंः कोहरे और ठंड की मार, 67 ट्रेन एक दिन में चल रहीं लेट, 20000 टिकट रोजाना हो रहे कैंसिल

इन राज्यों में छाएगा घना कोहरा

पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में देर रात/सुबह कुछ घंटों के लिए घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है और अगले 2 दिनों तक अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. 18 जनवरी को उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. 17-20 तारीख के दौरान उत्तरी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. 19 जनवरी तक उत्तरी मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, असम और मेघालय और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में, 18 तारीख को हिमाचल प्रदेश में घना कोहरा छाने की संभावना है.

जारी रहेगी शीतलहर की स्थिति

19 जनवरी तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ के कुछ हिस्सों में शीतलहर की स्थिति जारी रहने की संभावना है और 20 और 21 जनवरी को कुछ हिस्सों में भी शीतलहर जारी रहने की संभावना है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 18 जनवरी को और 19-21 जनवरी के दौरान अलग-अलग हिस्सों में शीतलहर रहेगी. पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में गंभीर शीतलहर की स्थिति जारी रहने की संभावना है और 18 और 19 जनवरी को उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में शीतलहर जारी रहने की संभावना है. 18-21 जनवरी के दौरान बिहार के अलग-अलग हिस्सों में और 18 जनवरी को राजस्थान में शीतलहर की स्थिति जारी रहने की संभावना है.

ये भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश-छ्त्तीसगढ़ के पोल्ट्री किसानों के लिए एडवाइजरी जारी, पाले से ऐसे करें मुर्गियों का बचाव

बढ़ेगा न्यूनतम तापमान

गुरुवार को उत्तर पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है और उसके बाद कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा. गुरुवार को पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है और उसके बाद कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा. अगले 5 दिनों के दौरान देश के बाकी हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव की संभावना नहीं है. 18-19 जनवरी के दौरान पंजाब और हरियाणा-चंडीगढ़ के कई/कुछ हिस्सों में शीतलहर से गंभीर शीत लहर की स्थिति जारी रहने की संभावना है और 20 और 21 जनवरी को शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी. हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में शीतलहर की स्थिति जारी रहने की संभावना है. 18 से 20 और 21 जनवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में और 19-21 जनवरी के दौरान उत्तरी राजस्थान में शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी.

 

POST A COMMENT