दक्षिण-पश्चिम मॉनसून का इंतजार कर रहा उत्तर भारत इस वक्त भीषण गर्मी की चपेट में है. राजस्थान, हरियाणा के कुछ हिस्सों और आसपास के इलाकों में अत्यधिक गर्मी है. बिहार, झारखंड, ओडिशा,मध्य-प्रदेश और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भी भयंकर गर्मी देखी जा सकती है. पंजाब. हरियाणा, राजस्थान के कई इलाकों मेंअधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार रह सकता है. वहीं दक्षिण भारत के कई राज्यों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार अगले 48 घंटे के दौरान दक्षिण पश्चिम मॉनसून का और अधिक विस्तार होगा और यह आगे बढ़कर दक्षिण अंडमान, दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी और निकोबार द्वीप समूह तक पहुंच जाएगा.
आईएमडी ने अगले सात दिनों के लिए जारी अपने मौसम पूर्वानुमान में कहा है कि इस दौरान आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्र, यनम, तेलंगाना, रायसीना, तमिलनाडु पुड्डुचेरी, कराइकेल, केरला, माहे, लक्षद्वीप, और कर्नाटक में गरज के साथ छींटे पड़ेंगी और धूल भरी हवाएं चल सकती है. हवा की गति 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे तक की हो सकती है. 19 से 22 मई तक तमिलनाडु. पुड्डुचरेरी, कराईकेल, केरला, और माहे में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही दक्षिणी कर्नाटक के अंदरूनी हिस्सों में 20 मई तक भारी बारिश होने का अनुमान लगाया गया है. 20-22 मई तक अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश होने की भविष्यवाणी की गई है. इसके लिए ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं 19-21 मई तक केरल और तमिलनाडु में अत्यधिक भारी बारिश होने को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ेंः कब मिलेगी इस गर्मी से राहत, वीकएंड पर भी भीषण लू की चपेट में रहे दिल्ली और यूपी
इधर मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान, पंजाब, हरियाण, चंडीगढ़, दिल्ली में 19 से 22 मई तक कुछ जगहों पर गंभीर लू की स्थिति देखी जा सकती है.साथ ही उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों भयंकर हीट वेव चलने का अनुमान लगाया गया है. इसे लेकर ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया गया है.पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर 19 से लेकर 22 मई तक और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों में 20 से लेकर 22 मई कर गंभीर लू की स्थिति देखी जा सकती है. इसके अलावा 22 मई तक उत्तराखंड, गुजरात, मध्य प्रदेश, बिहार, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा के लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है.यहां पर कुछ स्थानों पर लू की स्थिति देखी जा सकती है.
ये भी पढ़ेंः कर्नाटक में बारिश से इन जिलों में खत्म हुआ सूखे का दौर, इस बार बंपर फसल उत्पादन की उम्मीद
राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के कुछ जगहों पर अधिकतम तापमान 43 से 46 डिग्री के बीच रह सकता है. जबकि गुजरात, मध्य प्रदेश, बिहार के कुछ हिस्से, झारखंड, विदर्भ और उत्तरी महाराष्ट्र के कुछ-कुछ जगहों पर तापमान 40-42 डिग्री तक रह सकता है. वहीं कोंकण और गोवा में गर्म और नमी वाला मौसम देखा जा सकता है. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल के उप हिमालयी इलाकों में भी आज गर्म और आर्द्र मौसम रहेगा. उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पश्चिमी राजस्थान में के कुछ इलाकों में रात का तापमान सामान्य से अधिक रह सकता है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today