खेत में हार्वेस्टर चलने से भड़की मधुमक्खियां, हमले में किसान की ले ली जान, तीन घायल

खेत में हार्वेस्टर चलने से भड़की मधुमक्खियां, हमले में किसान की ले ली जान, तीन घायल

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में खेत में काम कर रहे किसानों पर मधुमक्खियों के झुंड ने अचानक हमला कर दिया, जिसमें एक किसान की जान चली गई, जबकि तीन अन्य किसान घायल हो गए. घटना के बाद गांव और परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

Advertisement
खेत में हार्वेस्टर चलने से भड़की मधुमक्खियां, हमले में किसान की ले ली जान, तीन घायलमधुमक्खियों के हमले से किसान की मौत

वैसे तो आपने मधुमक्खी पालन करके किसानों को सफल होते और शहद उत्पादन करके लाखों रुपये का कारोबार करते सुना होगा. लेकिन अगर इसी मधुमक्खी से किसान की जान चली जाए तो ये काफी दिल दहला देने वाली घटना है. ऐसी ही एक घटना उत्तर प्रदेश के महोबा जिले की है, जहां खेत में काम कर रहे किसानों पर मधुमक्खियों के झुंड ने अचानक हमला कर दिया, जिसमें एक किसान की जान चली गई.

हमले में एक किसान की मौत, तीन घायल

मधुमक्खियों के इस हमले में 35 वर्षीय किसान सुभाष की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य किसान घायल हो गए. घटना के बाद गांव और परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. इस घटना के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मधुमक्खियों के झुंड ने किया हमला

आपको बता दें कि कबरई ब्लॉक के पवा गांव निवासी सुभाष अपने खेत में अन्य किसानों के साथ खेती से जुड़े काम कर रहे थे. वहीं, खेत में हार्वेस्टर मशीन से उड़द की कटाई चल रही थी, तभी मशीन के अचानक तेज आवाज से पास ही बने छत्तों की मधुमक्खियां भड़क गईं और देखते ही देखते पूरा झुंड खेत में काम कर रहे किसानों पर टूट पड़ीं. मधुमक्खियों के झुंड को देखकर वहां अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे. इस दौरान तीन किसान मामूली रूप से घायल हो गए, जबकि सुभाष मधुमक्खियों के डंक से गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़ा.

परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़

घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के लोग भागे-भागे खेत पर पहुंचे. वहीं, अचेत अवस्था में पड़े किसान सुभाष को आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया. वहां तैनात डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद सुभाष को मृत घोषित कर दिया. अचानक हुई इस मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और पूरे परिवार में चीख-पुकार मच गई.

इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने मृतक का शव मोर्चरी में रखवा कर आगे कि कार्रवाई करने के लिए पुलिस को सूचना भेजी. वहीं, इस हादसे में तीन अन्य किसानों राजकुमार, बृजेंद्र और संतोष मामूली घायल हुए है. वहीं, इस हादसे के बाद गांव वालों में डर और मातम का माहौल है. 

POST A COMMENT