scorecardresearch
यूपी: कहर बनकर गिरी आकाशीय बिजली! तीन दर्जन से ज्यादा लोगों ने गंवाई जान, कई झुलसे

यूपी: कहर बनकर गिरी आकाशीय बिजली! तीन दर्जन से ज्यादा लोगों ने गंवाई जान, कई झुलसे

बुधवार 10 जुलाई को उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आकीशीय बिजली ने अपना कहर बरपाया है. यूपी के कई इलाकों में बिजली गिरने से दर्जनों से ज्यादा लोगों की जान चली गई है. साथ ही दर्जनों लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. आइए इस ग्राउंड रिपोर्ट में जानते हैं सभी जानकारी.

advertisement
आकाशीय बिजली का कहर आकाशीय बिजली का कहर

कल यानी बुधवार को उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. वहीं, दर्जनों लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. आकाशीय बिजली गिरने से प्रतापगढ़ में सबसे ज्यादा 11 लोगों ने जान गवा दी. वहीं, सुल्तानपुर में 7 और चंदौली में 6 लोगों की जान चली गई. साथ ही एक दर्जन लोग गंभीर रूप से झुलस गए. इसके अलावा मैनपुरी में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई. प्रयागराज में भी चार लोगों की आकाशीय बिजली से मौत की खबर है. इस ग्राउंड रिपोर्ट में जानते हैं कि आकाशीय बिजली ने उत्तर प्रदेश के किन जिलों में कितना कहर ढाया है.

चंदौली में आधा दर्जन लोगों की मौत

पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली में बुधवार की शाम आकाशीय बिजली ने जमकर तांडव मचाया. जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से आधा दर्जन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक दर्जन लोग गंभीर रूप से झुलस गए. इन घटनाओं में मृत लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, जो लोग घायल हैं, उनका इलाज जिला अस्पताल में कराया जा रहा है.
दरअसल, बुधवार की शाम 4:00 बजे से 6:00 के बीच पूरे जनपद में जमकर बारिश हुई और इस बीच मौसम बहुत ज्यादा खराब हो गया. आलम यह था कि लगातार 2 घंटे तक तेज आवाज में बादल गरजते रहे और बिजली कड़कती रही. इस दौरान आकाश से गिरी बिजली आधा दर्जन लोगों के मौत का कारण बन गई. मृतकों में मुगलसराय थाना क्षेत्र के तीन, अलीनगर थाना क्षेत्र के दो और कंदवा थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति शामिल हैं. मुगलसराय थाना क्षेत्र के कुंडा कला निवासी 40 वर्षीय पल्लू की गंगा नदी में मछली मारते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई.

वहीं, कुंडा खुर्द के रूपलाल निषाद की भी मौत गंगा नदी में मछली मारते समय हो गई. साथ ही कंदवा थाना क्षेत्र के कोदई गांव के रहने वाले 55 वर्षीय मुनीब बिन्द खेत में काम करते समय आकाशीय बिजली के चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई. इसी तरह अलीनगर थाना क्षेत्र के बरूईपुर गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से भैंस चरा रहे दो चचेरे भाइयों, 13 वर्षीय चिंटू और 15 वर्षीय अंकित की मौत हो गई. वहीं, अलग-अलग गांवो में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक दर्जन लोग गंभीर रूप से झुलस गए. जिनका इलाज जिला अस्पताल में कराया जा रहा है.

चंदौली के एडीएम अभय कुमार पांडेय दोपहर 4:00 के बाद से शाम 6:00 बजे तक मौसम बहुत ज्यादा खराब था और कई जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं संज्ञान में आई हैं. इसमें अपने जनपद में अभी तक कुल 6 लोगों की मृत्यु की सूचना मिली है. जिसमें तीन मुगलसराय थाना क्षेत्र के हैं, दो व्यक्ति अलीनगर थाना क्षेत्र के हैं और एक कंदवा थाना क्षेत्र के हैं.

प्रतापगढ़ में 11 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से अलग-अलग पांच थाना क्षेत्रो के अंतर्गत 11 लोगो की मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. प्रतापगढ़ के मानिकपुर थाना क्षेत्र में तीन लोगो की मौत हुई है, जबकि कंधई थाना में तीन लोगो की मौत हुई. फतनपुर थाना इलाके में एक, जेठवारा थाना इलाके में एक, अंतू इलाके में एक और संग्रामगढ़ थाने में दो व्यक्ति की मौत हुई है. पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजर राय ने बताया की अलग-अलग पांच थानों में आकाशीय बिजली गिरने से पांच थानों में 11 लोगों की मौत हुई है. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

सुल्तानपुर में 7 लोगों की गई जान

यूपी के सुल्तानपुर जिले में बुधवार की शाम अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने से चपेट में आए तीन बच्चों समेत 7 लोगों की मौत हो गई. इस घटना से पीड़ित परिवारों में कोहराम मचा हुआ है. पहली घटना चांदा कोतवाली क्षेत्र के राजा उमरी गांव का है, जहां की रहने वाली कमला यादव पड़ोस में रहने वाले किशोर रुद्र प्रताप यादव के साथ बाग में आम बीनने गई थीं. इसी बीच बिजली अचानक आकाशीय बिजली गिरी और दोनों उसकी चपेट में आने से झुलस गए. मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर कमैचा पहुंचाया. जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं, इसी थाना अन्तर्गत गांव बसुही निवासी नैंसी खेत की ओर गई थी. वह भी बिजली गिरने से चपेट में आकर झुलस गई. वहीं, गोसाईगंज थाना क्षेत्र के रामचन्द्रपुर गांव की रहने वाली शरीफुल निशा के दर्जीपुर गांव स्थित खेत में धान की रोपाई में गई थी.

शाम करीब चार बजे वह मजदूरों के लिए पानी लेकर गई थीं. इसी बीच बारिश शुरू हो गई. भीगने से बचने के लिए वह पास में महुए के पेड़ के नीचे खड़ी हो गई. अचानक बिजली गिरने से उसकी चपेट में आ गई. मौके पर ही उनकी मौत हो गई. जयसिंहपुर कोतवाली के सरैया केल्हनपुर निवासी रवि यादव मैरी रंजीत गांव स्थित खेत में परिवारजन के साथ धान की रोपाई कर रहे थे. शाम को तेज गरज के साथ बिजली गिर पड़ी, जिसमे रंजीत यादव चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई. इसी थाना क्षेत्र के डीह भिखारी गांव की रहने वाली कान्ती घर से करीब 500 मीटर दूर शाम करीब छह बजे अपने खेत में महिलाओं के साथ धान की रोपाई कर रही थी. रिमझिम बारिश के दौरान उसके ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे वह घायल हो गई.

सरकारी एम्बुलेंस से महिला को बिरसिंहपुर सौ बेड अस्पताल ले जाया गया. वहां चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया. एसडीएम जयसिंहपुर विपिन द्विवेदी की माने तो शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. उसके बाद पीड़ित परिवारों को शासन स्तर से मदद दिलाई जाएगी. कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के मैनेपारा गांव के रहने वाले विजय प्रकाश पांडेय पुत्र अंबिका प्रसाद पांडेय खेत में चरी काट रहे थे. इसी बीच अचानक बिजली गिर गयी. जिससे वो उसकी चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:- सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस 

मैनपुरी में 5 लोगों ने गंवाई जान

यूपी के मैनपुरी में बारिश ने ऐसा कहर बरपाया की पांच लोगों की जान चली गई. आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक बालिका सहित पांच लोगों की जान ले ली. मैनपुरी के थाना बेवर में तीन, एलाऊ में एक और भोगांव में एक किसान की मौत हो गई. आकाशीय बिजली गिरने से हुई घटनाओं के बाद मृतकों के घर में चीख पुकार मच गई. पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. दरअसल, बुधवार को सुबह से ही तेज बारिश होने लगी. बारिश तो कुछ समय बाद रुक गई लेकिन तब तक कड़कड़ाती आकाशीय बिजली के कहर ने कई लोगों की जान ले ली.

बेवर थाना क्षेत्र के ग्राम नगला पैठ में चारू पुत्री दीप चंद्र (22) बारिश से बचने के लिए मंदिर पर बैठी थी. तभी तेज आवाज के साथ बिजली गिरने से मौत हो गई. बेवर के ही दो अन्य कस्बा निवासी मोनू शाक्य (22) पिता के साथ छत पर मूंगफली इकट्ठा कर रहा था. तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया उसकी भी मौत हो गई. बेवर के ही उत्तरी काजीटोला निवासी सुनील कुमार तालाब किनारे मछली पकड़ रहा था. तभी बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई. कोतवाली भोगांव क्षेत्र के ग्राम निजामपुर निवासी कमल (22) पुत्र अखिलेश कुमार खेत से मूंगफली उखाड़ने गए थे कि उनके ऊपर बिजली गिर गई. एलाऊ थाना क्षेत्र के गांव सिंहपुर में श्रीकृष्ण जाटव (60) के ऊपर बिजली गिर गई.

प्रयागराज में 4 लोगों की गई जान

बुधवार को प्रयागराज में अलग-अलग जगह से आकाशीय बिजली गिरने से मौत की बात सामने आई है, जिसमें चार लोगों की मौत हो हुई है. मौके पर जिला प्रशासन के लोगों ने पहुंचकर अपनी विभागीय जांच शुरू कर दी है. लेखपाल ने अपनी जांच में जो नाम है अपने अधिकारियों को दे दिया है, जिनकी आकाशीय बिजली सी मौत की बात सामने आ रही है उनमें कमला देवी पत्नी जंगबहादुर उम्र 45 वर्ष तहसील कोराव, निर्मला देवी पत्नी बृजलाल उम्र 50 वर्ष तहसील, हण्डिया कुसुम देवी पत्नी अजय कुमार उम्र 35 वर्ष तहसील फूलपुर और सूरत पाल पुत्र राम खेलावन उम्र 18 वर्ष तहसील फूलपुर शामिल हैं.

आकाशीय बिजली से मौत की घटना पर विनय कुमार अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) का कहना है की हमारे अधिकारियों ने इसकी जांच कर ली है. हम लोग ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल असली वजह पोस्टमार्टम के बाद ही सामने आ पाएगी. उसके बाद ही पीड़ित को सरकारी नियम के अनुसार सेवाएं दी जाएगी.

औरैया में किशोर की हुई मौत

औरैया आकाशीय बिजली की चपेट में आने से अंकित नाम के एक किशोर की मौत हो गई. अंकित मौसम खराब होने के कारण पेड़ के नीचे खड़ा था, तभी आकाशीय बिजली गिरी किशोर आया चपेट के परिजन तत्काल अछल्दा सीएचसी लेकर पहुंचे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

दरअसल, बीते कल बुधवार को शाम करीब चार बजे 14 साल का अंकित खेतों पर गया था तभी मौसम खराब होने के कारण आकाशीय बिजली कड़की और अंकित बचने के लिए एक आम के पेड़ के नीचे खड़ा हो गया, तभी आकाशीय बिजली की चपेट में अंकित आ गया और वह गिर पड़ा अंकित को देख परिजन अंकित को तत्काल सीएचसी अछल्दा लेकर आए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया.

देवरिया में 5 साल की बच्ची की मौत

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 5 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गयी. सूचना पर एसडीएम हरिशंकर लाल और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे घटना की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. दरअसल, थाना श्रीरामपुर के परसौनी आनंदघन निवासी राजू गुप्ता बुधवार की दोपहर अपने घर के पीछे कुछ दूरी पर खेत में पत्नी और अन्य सदस्यों संग मक्के की खेती कर रहे थे. इनकी तीसरे नंबर की 5 वर्षीय बच्ची अर्पिता गुप्ता स्कूल से घर लौटी और अपना स्कूल बैग रखकर घर के पीछे खेत में जा रही थी कि अचानक उसके ऊपर आकाशीय बिजली गिर गयी.

यह देख ग्रामीणों ने और अन्य लोगों ने शोर मचाना शुरू किया और जब वे पहुंचे तब तक अर्पिता की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना पर भाटपाररानी एसडीएम और थाना प्रभारी श्रीरामपुर कल्याण सागर घटनास्थल पर पहुंचे. थाना प्रभारी ने बताया कि वे मौके पर स्वयं पहुंचे थे, बच्ची की मौत हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है.

हाथरस में युवक की मौत,  एक झुलसा

हाथरस जिले में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी वही दूसरा भाई गंभीर रूप से झुलस गया. पुलिस ने मृतक के शव को बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. दरअसल, हाथरस जिले के सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर स्थित गांव इकबालपुर में खेत पर काम कर रहे दो भाइयों पर आकाशीय बिजली गिर गई, जिसमें एक भाई जसवंत की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दूसरा भाई संजीव गंभीर रूप से झुलस गया. जिसका जिला अस्पताल पर उपचार हो रहा है.सूचना पर पहुंची पुलिस ने झुलस गए भाई को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया. वहीं, मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है.

वाराणसी में आकाशीय बिजली से 1 की मौत

बुधवार को वाराणसी में भी आकाशीय बिजली ने कहर ढाया और यहां पर धौरहरा इलाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वाराणसी की एडीएम वित्त और राजस्व वंदिता श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार की दोपहर बिजली चमकने की वजह से सदर तहसील के धौरहरा निवासी राजेंद्र की मौत हो गई. इसके अलावा चोलापुर के गोपपुर में एक मवेशी और पिंडरा में दो मवेशी की मौत भी वज्रपात से हुई है.

सिद्धार्थनगर जिले के उसका बाजार थाना क्षेत्र के लोटन सोहास मार्ग पर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौत गई. मृतक की पहचान सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत परसा महापात्र निवासी मुकेश यादव के रूप में हुई है, जोकि अपने एक रिश्तेदार के यहां बाइक से जा रहा था. इसी बीच रास्ते मे बिजली की चपेट मे आने से उसकी मौत हो गई.

(इनपुट: प्रतापगढ़ से सुनील प्रताप यादव, सुल्तानपुर से नितिन श्रीवास्तव,मैनपुरी से पुष्पेंद्र सिंह, प्रयागराज से आनंद राज, देवरिया से रामप्रताप सिंह, हाथरस से राजेश सिंघल, औरैया से सूर्या शर्मा, वाराणसी से रोशन जायसवाल)