लगातार पड़ रहे घने कोहरे ने एक तरफ जहां आम जनजीवन को प्रभावित किया है. वहीं इसका सीधा असर सड़क और रेल और हवाई यातायात पर पड़ रहा है. लगातार बढ़ते ठंड और घने कोहरे से ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो गई है और अपने सही समय से नहीं चल रही है. वहीं देश की मशहूर राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें भी 10-10 घंटे की देरी से चल रही है. एक तरफ कड़ाके की सर्दी और ऊपर से ट्रेनों की लेटलतीफी ने यात्रियों का हाल बेहाल कर दिया है.
देश की सबसे व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में शुमार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन ने कोहरे की चादर आगोश में चला गया है. विजिबिलिटी काफी कम हो गई है और विजिबिलिटी कम होने की वजह से ट्रेनों की रफ्तार थम गई है. आलम यह है कि अपने सही समय से चलने वाली और देश की शान समझी जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेन भी 10 से 12 घंटे की देरी से चल रही हैं.
दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से गुजरने वाली नई दिल्ली से चलकर रांची जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस, नई दिल्ली डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस नई दिल्ली सियालदह राजधानी एक्सप्रेस, नई दिल्ली हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस, नई दिल्ली भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस, नई दिल्ली राजेंद्र नगर तेजस राजधानी एक्सप्रेस सहित मगध एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस, महाबोधि एक्सप्रेस और भावनगर आसनसोल एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें 10 से 12 घंटे की देरी से चल रही हैं.
ये भी पढ़ें:- Ayodhya News: दिल्ली-अहमदाबाद के बाद मुंबई से अयोध्या तक के लिए सीधी फ्लाइट, जानें तारीख और टाइमिंग
ट्रेनों की देरी से चलने से यात्री परेशान हैं. राजधानी एक्सप्रेस से गुवाहाटी जाने वाले एक यात्री ने बताया कि उनकी ट्रेन आधी रात 1:30 बजे की थी लेकिन तकरीबन 12 घंटे की देरी से चल रही है. इस भीषण सर्दी में उनकी बुजुर्ग मां और बहन भी ट्रेन का इंतजार कर रही हैं. उन्होंने बताया कि पहले तो वह लोग खुले में ही बैठे रहे, लेकिन काफी देर बाद उन्हें वेटिंग हॉल में जगह मिली. इसी तरह दानापुर जाने वाले एक यात्री ने बताया कि वह संघमित्रा एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे हैं. उनकी ट्रेन 4 घंटे लेट है और इस सर्दी में ट्रेन का इंतजार करना काफी मुश्किल साबित हो रहा है.
संपर्क क्रांति का इंतजार कर रही माधुरी नाम की यात्री ने बताया कि वह वाराणसी से आ रही हैं और उनको सियालदह जाना है, लेकिन ट्रेन काफी लेट है और इस सर्दी में ट्रेन का इंतजार करना भारी पड़ रहा है. वहीं सीमांत नाम के एक यात्री ने बताया कि वह भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनकी ट्रेन को रात में 1:37 पर आना था, लेकिन अभी तक पहुंचा नहीं है और ट्रेन 12 घंटे लेट हो गई जिसकी वजह से पूरी रात स्टेशन पर बैठकर ट्रेन का इंतजार करना पड़ा.
एक अन्य यात्री सोमेन चटर्जी ने बताया कि मुझे सियालदह संपर्क क्रांति एक्सप्रेस पकड़ना है. इस ट्रेन को सुबह 6:20 पर आना था लेकिन ट्रेन काफी लेट हो गई है. अब पता नहीं यह ट्रेन कब आएगी बता रहे हैं कि दोपहर के दो-तीन बजे के आसपास ट्रेन आएगी. वहीं कोहरे की वजह से सभी ट्रेनें लेट हो रही है और सभी यात्री परेशान हो रहे हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today