बिहार–झारखंड में सुधा डेयरी ने बढ़ाई दूध की कीमत, 90 रुपये महीने तक बढ़ा दूध पर खर्च, जानिए नया रेट

बिहार–झारखंड में सुधा डेयरी ने बढ़ाई दूध की कीमत, 90 रुपये महीने तक बढ़ा दूध पर खर्च, जानिए नया रेट

Sudha Milk Price Hike: सुधा डेयरी ने दूध के दाम में बढ़ोतरी कर दी है. अभी हाल में अमूल और मदर डेयरी ने भी दाम बढ़ाए थे. सुधा की नई कीमतें 22 मई से लागू होंगी. दाम में 3 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है.

Advertisement
बिहार–झारखंड में सुधा डेयरी ने बढ़ाई दूध की कीमत, 90 रुपये महीने तक बढ़ा दूध पर खर्च, जानिए नया रेटSudha Milk: सुधा ने दूध के दाम बढ़ाए

बिहार और झारखंड की प्रसिद्ध दूध ब्रांड सुधा डेयरी ने अपने दूध के दाम बढ़ा दिए हैं. बिहार स्टेट मिल्क कोऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड द्वारा जारी नया रेट 22 मई से दोनों राज्यों में लागू होगा. सुधा ने दूध के दाम में दो से तीन रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की है. इस वृद्धि से आम लोग अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं, जबकि सुधा डेयरी दूध उत्पादन की बढ़ती लागत, पशुचारा की महंगाई और परिवहन खर्च में वृद्धि का हवाला दे रही है. हाल ही में अमूल ने भी प्रति लीटर करीब दो रुपये की बढ़ोतरी की थी.

22 मई से बदलेंगे दूध के दाम

बिहार स्टेट मिल्क कोऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड द्वारा जारी सुधा दूध के नए दामों में दो से तीन रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की गई है. नए रेट के अनुसार, फुल क्रीम मिल्क जो पहले 62 रुपये प्रति लीटर था, अब 65 रुपये प्रति लीटर होगा. सुधा शक्ति दूध की कीमत 55 रुपये के बजाय 57 रुपये प्रति लीटर हो गई है.  इसके साथ ही काऊ मिल्क की कीमत 52 रुपये के बजाय 54 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है. इसके अलावा खुदरा दूध विक्रेताओं का मार्जिन सुधा के सभी पैकेटों पर 15 पैसे बढ़ा दिया गया है.

ये भी पढ़ें: Milk Price Hike: बिहार और झारखंड में सुधा डेयरी ने दूध की कीमतें बढ़ाई, नए पैक का इतना होगा रेट 

दूध पर 60-90 रुपये का अतिरिक्त खर्च

सुधा डेयरी द्वारा जारी दूध के नए दामों के बाद आम लोगों में नाराजगी है. यदि कोई व्यक्ति प्रतिदिन एक लीटर दूध लेता है, तो उसे अगले महीने से दूध के विभिन्न पैकेटों पर प्रति माह 60 से 90 रुपये अधिक चुकाने होंगे. लोगों का कहना है कि जिन घरों में एक लीटर से अधिक दूध की खपत होती है, उनके लिए बढ़े हुए दाम जेब पर अतिरिक्त खर्च बढ़ाएगा. वहीं, सुधा डेयरी दूध उत्पादन की बढ़ती लागत को दाम वृद्धि का कारण बता रही है. हालांकि, सुधा ने दूध के अलावा अपने अन्य उत्पादों के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं की है.

किसानों से एक ही दाम पर दूध खरीद रही सुधा

कैमूर जिले में सुधा दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति चला रहे अभिषेक कुमार, भुनेश्वर पटेल सहित अन्य लोगों का कहना है कि सुधा द्वारा किसानों से दूध खरीदने का न्यूनतम मूल्य 32 रुपये प्रति लीटर तय है, जो 2023 से लागू है. वहीं, सॉलिड्स नॉट फैट (एसएनएफ) के आधार पर गाय का दूध अधिकतम 76 रुपये प्रति लीटर तक खरीदा जा सकता है. जहां सुधा ने महंगाई का हवाला देकर दूध के दाम बढ़ाए हैं और खुदरा विक्रेताओं के मार्जिन में 15 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की है, वहीं यह उम्मीद है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य में भी बढ़ोतरी की जाएगी.

ये भी पढ़ें: मीठे कारोबार से खत्म होगी कड़वाहट: बिहार में गुड़ इकाइयों को मिला Online उड़ान का टिकट!


 

POST A COMMENT