Bank Holidays September 2023: सितंबर 2023 महीने में कई पर्व, त्योहार, जयंती और दिवस पड़ रहे हैं. जिस वजह से बैंकों और सरकारी कार्यालयों में छुट्टी की भरमार रहने वाली है. अगर सितंबर महीने में आपको भी बैंक से जुड़े किसी काम के लिए ब्रांच जाना है, तो घर से निकलने से पहले बैंक छुट्टियों की पूरी लिस्ट एक बार जरूर देख लें. भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा जारी छुट्टी या अवकाश कैलेंडर लिस्ट के अनुसार, भारत के विभिन्न राज्यों में रविवार, दूसरे शनिवार और चौथे शनिवार समेत कुल 16 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. वहीं 18 से 20 सितंबर तक लगातार 3 दिन बैंक बंद रहेंगे. इसी तरह 27 से 29 सितंबर को त्योहारों की वजह से लगातार 3 दिन बैंक बंद रहेंगे.
ऐसे में अगर आप बैंक में खाते से जुड़ा, किसान क्रेडिट कार्ड से जुड़ा या बैंक से जुड़ा कोई अन्य जरूरी काम कराने जा रहे हैं तो पहले बैंक छुट्टियों की लिस्ट एक बार जरूर देख लें-
• 3 सितंबर - रविवार - साप्ताहिक छुट्टी
• 6 सितंबर - श्री कृष्ण जन्माष्टमी की छुट्टी - पटना, हैदराबाद (आंध्र प्रदेश), चेन्नई, भुवनेश्वर
• 7 सितंबर - श्री कृष्ण की छुट्टी - अहमदाबाद, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद (तेलंगाना), जयपुर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, रायपुर, रांची, शिलॉन्ग, शिमला, श्रीनगर
• 8 सितंबर - जी 20 सब्मिट - नई दिल्ली
• 9 सितंबर - महीने का दूसरा शनिवार -- छुट्टी
• 10 सितंबर - रविवार - साप्ताहिक छुट्टी
• 17 सितंबर - रविवार - सप्ताहिक छुट्टी
• 18 सितंबर - विनायक चतुर्थी - बेंगलुरू, हैदराबाद (तेलंगाना)
• 19 सितंबर - गणेश चतुर्थी - अहमदाबाद, बेलापुर, भुवनेश्वर, मुंबई, नागपुर, पणजी
इसे भी पढ़ें- LPG Price: रसोई गैस की कीमतों में कटौती, चार पॉइंट्स में समझिए इसके मायने क्या हैं
• 20 सितंबर - गणेश चतुर्थी (दूसरा दिन), नुआखाई - भुवेश्वर, पणजी
• 22 सितंबर - श्री नारायण गुरु समाधी दिवस - कोच्चि, तिरुअनंतपुरम्म
• 23 सितंबर - महाराजा हरि सिंह जन्म तिथि - जम्मू, श्री नगर, शनिवार
• 24 सितंबर - रविवार - साप्ताहिक छुट्टी
• 25 सितंबर - शंकरदेव जन्मोत्सव - गुवाहाटी
• 27 सितंबर - मिलाद-ए-शरीफ - जम्मू, कोच्चि, श्रीनगर, तिरुअंनतपुरम
• 28 सितंबर - बराफात - अहमादाबाद, बेलापुर, बेंगलुरू, चेन्नई, देहरादून, हैदराबाद (तेलंगाना), इम्फाल, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, न्यू दिल्ली, रायपुर, रांची,
• 29 सितंबर - ईद-ए-मिलाद-उल-नबी - श्रीनगर, जम्मू, गंगटोक
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today