शमशान भूमि पर अवैध कब्जा हटाया गयाउत्तर प्रदेश के संभल में, प्रशासन ने एक श्मशान घाट की ज़मीन को वापस लेने के लिए कार्रवाई की है, जिस पर कब्ज़ा कर लिया गया था. प्रशासन की एक टीम, जिसमें राजस्व अधिकारी और पुलिस शामिल थे, मौके पर पहुँची और श्मशान घाट की 20 बीघा ज़मीन पर दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा लगाई गई फसलों को हटाने के लिए ट्रैक्टरों का इस्तेमाल किया, जिससे अवैध कब्ज़ा हटा दिया गया. यह कार्रवाई तब की गई जब हाल ही में पुलिस स्टेशन दिवस के दौरान ग्रामीणों ने श्मशान घाट की जमीन पर अवैध कब्ज़े की शिकायत की थी.
संभल में प्रशासन कब्रिस्तान और सरकारी ज़मीनों से कब्ज़ा हटाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रहा है. हाल ही में, एक थाने के दिन के कार्यक्रम के दौरान, हयात नगर थाना क्षेत्र के हैबतपुर गांव के रहने वाले अरविंद कुमार ने गांव में श्मशान घाट के लिए तय 20 बीघा ज़मीन और नई खाली पड़ी ज़मीन पर अवैध कब्ज़े की शिकायत की. इस शिकायत के बाद, प्रशासन, कानूनगो पंकज गुप्ता, लेखपाल पूनम रानी और हयात नगर पुलिस के साथ, संभल में चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत हैबतपुर गांव पहुंचा. मौके पर पहुंचकर टीम ने श्मशान घाट के लिए तय 20 बीघा ज़मीन की पैमाइश की और अवैध कब्ज़े की पुष्टि की.
पता चला कि गांव के रहने वाले रियाज़ुल, शफीक, उस्मान और लेखराज ने आलू की खेती करके ज़मीन पर अवैध कब्ज़ा कर रखा था. नायब तहसीलदार ने तुरंत फसल हटाने और अवैध कब्ज़ा हटाने के लिए ट्रैक्टर लाने का आदेश दिया. जैसे ही प्रशासन की कार्रवाई शुरू हुई, गांव वालों की भीड़ मौके पर जमा हो गई, लेकिन पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर हटा दिया. प्रशासन ने श्मशान घाट की ज़मीन से अतिक्रमण सफलतापूर्वक हटा दिया.
डिप्टी तहसीलदार अरविंद कुमार ने बताया कि थाना दिवस के दौरान हैबतपुर गांव के रहने वाले अरविंद कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि सर्वे नंबर 699 और 702 पर अवैध कब्जा कर लिया गया है. मौके पर पहुंचने पर टीम ने सर्वे किया और पाया कि उस्मान और रियाजुल ने सर्वे नंबर 699 पर अवैध कब्जा कर रखा है. उन्होंने उस जमीन पर आलू की खेती की थी, इस तरह उस पर अवैध कब्जा कर लिया था. अब अवैध कब्जे को हटाया जा रहा है. गांव के मुखिया ने एक ट्रैक्टर दिया है और जमीन को साफ किया जा रहा है. (अभिनव माथुर का इनपुट)
ये भी पढ़ें:
Rice एक्सपोर्ट पर प्रतिबंध हटते ही भारत के चावल निर्यात में उछाल, इतने करोड़ टन पहुंचा आंकड़ा
बिहार में Farmer ID बनाने का महाअभियान, 10 लाख का ऐतिहासिक आंकड़ा पार
Copyright©2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today