किसान नेता बच्चू कडूमहाराष्ट्र के चंद्रपुर में किसान के किडनी बेचकर कर्ज चुकाने के सनसनीखेज मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. दरअसल, पीड़ित किसान रोशन कूड़े को न्याय देने की मांग करते हुए प्रहार संगठन के अध्यक्ष किसान नेता बच्चू कडू ने विशाल जन आक्रोश मोर्चा निकालकर सरकार पर निशाना साधा है, पीड़ित किसान के गांव मिन्थुर से नागभीड़ तक करीब 7 किलोमीटर पैदल लॉग मार्च निकाला गया, जिसमें सैकड़ों लोग इस विशाल जन आक्रोश मोर्चे में शामिल हुए.
ये मोर्चा शेतकरी जन आक्रोश मोर्चा समन्वय समिति के तहत निकाला गया, मोर्चे में किसान नेता बच्चू कङू के साथ किसान नेता वामनराव चटप भी शामिल थे. इसके अलावा जिले के अलग-अलग संगठनों के समर्थन के साथ राजनीतिक पार्टियों का भी समर्थन रहा.
मोर्चे के माध्यम से पीड़ित किसान को न्याय देने, अवैध साहूकारी को और मानवी अंगों की तस्करी करने वालों को कड़ी सजा देने, पीड़ित किसान को सरकारी नौकरी देने, किसानों को कर्ज माफी, किसानों को पेंशन, स्वामीनाथन आयोग लागू करने, गोसीखुर्द डैम से गर्मी के दिनों में धान की फसल के लिए तुरंत पानी देने की मांग करते हुए बच्चू कडू ने सरकार पर निशाना साधा.
मोर्चे के दौरान बच्चू कडू आक्रामक नजर आए. उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सीएम पीड़ित किसान के गांव से महज 45 किलोमीटर दूर रहते है, लेकिन अभी तक पीड़ित किसान से मिले नहीं हैं.
हालांकि, पुलिस ने इस मामले में अब तक कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. पुलिस ने इस मामले में छह साहूकारों को गिरफ्तार किया गया है, इसके अलावा दो एजेंटों को भी गिरफ्तार किया गया है. साथ ही इस रैकेट में शामिल दिल्ली और तमिलनाडु के त्रिची के डॉक्टरों पर भी मामला दर्ज किया गया है. कंबोडिया के साथ भारत में भी बड़े पैमाने पर किडनी रैकेट ट्रांसप्लांट रैकेट के सक्रिय होने का खुलासा हुआ है. पुलिस गंभीरता से इस पूरे मामले की जांच में जुटी है. (विकास राजुरकर की रिपोर्ट)
Copyright©2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today