
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. इसके लिए प्रचार अभियान चरम पर है. सभी पार्टी के स्टार प्रचारक और नेता चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. प्रधावमंत्री नरेंद्र मोदी भी बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार कर रहे और चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. इसी क्रम में प्रधानमंत्री 21 नंवबर को कोटा संभाग में दो जगहोंपर चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. पीएम की रैली को कोटा में सफल बनाने की तैयारी चल रही है. सभी नेता और कार्यकर्ता इसके लिए जुटे हुए हैं. एक ओर पीएम की रैली की तैयारियों को लेकर जहां भूमि पूजन किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ लोगों की भीड़ जुटाने के लिए घर घर चावल बांटे जा रहे हैं.
रैली को लेकर कोटा में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश नायक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने 21 नवम्बर को कोटा में आयोजित होने वाली मोदी जी की आमसभा में भागीदारी लोगों को शामिल होने के लिए बुलाने के लिए पीले चावल बांटकर उन्हें आमंत्रित किया गया. राकेश नायक ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र की भाजपा सरकार ने गरीब कल्याण अन्न योजना के जरिए देश के साढ़े चार करोड़ लोगो को अन्न दिया है, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत उन्नीस लाख लोगो को आवास दिया है. साथ ही आयुष्मान भारत के तहत एक करोड़ से अधिक लोगो को निशुल्क इलाज करने के लिए सुविधाएं दी हैं.
ये भी पढ़ेंः तकनीक का कमाल: अब बाजरा से बनेगा चावल, सेहत के लिए फायदेमंद होने के साथ स्वाद में लाजवाब होगा
पीएम मोदी की योजनाओं को गिनाते हुए राकेश नायक ने कहा कि किसान सम्मान निधि के अंतर्गत लगभग देश के करोड़ों किसानों को छः हजार रूपये की राशि प्रति वर्ष दी जा रही है. उज्ज्वला योजना के अंतर्गत सत्तर लाख गृहणियो को निशुल्क एलपीजी सिलेंडर दिया जा रहा है, इसके साथ ही स्वच्छ भारत योजना के तहत इक्क्यासी लाख ग्रामीण घरों में शौचालय का निर्माण कराया गया है. मातृ वंदन योजना के तहत बीस लाख महिलाओ को पांच हजार रुपए सालाना दिए जा रहे हैं. एक लाख बीस हजार युवाओं को स्वनिधि योजना के अंतर्गत एक सौ चोरासी करोड़ रुपए ऋण दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः PM Kisan: अभी तक खाते में नहीं आई है 15वीं किस्त तो फटाफट करें ये काम, सारी परेशानी होगी दूर
मुद्रा योजना के तहत उद्यमियों को 86 हजार करोड़ रुपए का ऋण देकर लाभान्वित किया गया है. भाजपा नेता सुनील प्रजापति और आकाश जैन ने बताया कि मोदी जी ने आर्टिकल 370 हटाकर देश की अखंडता में वृद्धि की है और चुनावों में महिलाओ तैंतीस प्रतिशत आरक्षण देकर नारीशक्ति का वंदन किया हैं. इसीलिए हाड़ोती की जनता 21 नवम्बर को कोटा में आयोजित आमसभा में मोदी जी का अभिनंदन करेंगे. भाजपा नेता सुनील शर्मा और मनीष शर्मा ने बताया कि शहरवासियों को पीले चावल देकर आमसभा में आमंत्रित किया गया है और आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा को विजय बनाने का संकल्प भी लिया गया.
Copyright©2023 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today