
पंजाब के किसानों ने सोमवार यानी 30 दिसंबर को 'पंजाब बंद' का ऐलान किया है. 'पंजाब बंद' के आह्वान का फैसला पिछले सप्ताह संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा ने लिया था. इस दौरान प्रमुख मार्गों पर यातायात बाधित हो सकता है. लिहाजा लोगों को यात्रा में परेशानी ना हो इसके लिए अंबाला पुलिस ने वैकल्पिक मार्गों को अपनाने के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. वहीं, किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन पिछले 35 दिन से जारी है. खनौरी में किसान नेताओं ने कहा कि वे अपना विरोध जारी रखने के लिए गांधीवादी तरीके का पालन कर रहे हैं और ये सरकार को तय करना है कि वह उनके नेता को हटाने के लिए बल प्रयोग करना चाहती है या नहीं.
दिल्ली से चंडीगढ़ जाने वाली गाड़ियां सोनीपत, पानीपत, करनाल, इंद्री, लाडवा, यमुनानगर (NH-344A) से मुलाना, शहजादपुर, पंचकूला होते हुए चंडीगढ़ जा सकते हैं. इसके अलावा दिल्ली से चंडीगढ़ जाने वाली गाड़ियां सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, शाहबाद, साहा, शहजादपुर, पंचकूला से होते हुए चंडीगढ़ जा सकते हैं.
वहीं, चंडीगढ़ से दिल्ली आने वाले वाहन पंचकूला, रामगढ़, बरवाला, शहजादपुर, मुलाना, NH-344, यमुनानगर, रादौर, लाडवा, इंद्री, करनाल, पानीपत, सोनीपत से दिल्ली आ सकती हैं. इसके साथ ही गाड़ियां पंचकूला, रामगढ़, शहजादपुर, साहा, शाहबाद, पिपली, करनाल से होते हुए दिल्ली आ सकेंगी.
हिसार से चंडीगढ़ जाने वाले वाहन बरवाला, नरवाना, कैथल, कुरुक्षेत्र, शाहबाद, साहा, शहजादपुर, पंचकुला होते हुए चंडीगढ़ जा सकेंगे. इसके अलावा वाहन चालक बरवाला, नरवाना, कैथल, पिहोवा, थोल, शाहबाद, साहा, शहजादपुर, पंचकुला से चंडीगढ़ जा सकेंगी. वहीं चंडीगढ़ से हिसार जाने वाली गाड़ियां पंचकुला, शहजादपुर, साहा, शाहबाद, कुरूक्षेत्र, कैथल, नरवाना, बरवाला रूट अपनाकर हिसार आ सकेंगी.
अंबाला से नारायणगढ़ जाने वाले वाहन अम्बाला कैंट, कैपिटल चौक, साहा, शहजादपुर से नारायणगढ़ जा सकेंगे. ऐसे में आमजन को किसी चीज की परेशानी ना हो इसके लिए अंबाला पुलिस ने कहा कि आपातकालीन स्थिति में सहायता के लिए 112 डायल करें. एडवाइजरी के मुताबिक अपनी यात्रा की योजना बनाएं.
सरवन सिंह पंढेर ने कहा दो दिन पहले कहा था कि 30 दिसंबर को पंजाब बंद के दिन राज्यभर के पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी पूरी तरह बंद रहेंगी. वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा. रेल सेवाएं भी बंद रहेंगी. बाजारों में दुकानों के शटर पूरी तरह से डाउन रहेंगे. आम जनजीवन पूरी तरह बंद रहेगा. उन्होंने कहा था कि पंजाब बंद के दौरान इमरजेंसी सेवाएं बहाल रहेंगी. मेडिकल से जुड़ी सेवाएं और शादी कार्यक्रम के साथ ही एयरपोर्ट की सेवाओं के साथ ही जरूरी सेवाओं को बहाल रखा जाएगा. किसी बच्चे के इंटरव्यू, परीक्षा को रोका नहीं जाएगा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today