संयुक्त किसान मोर्चा (गैरराजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के नेतृत्व में किसान 13 फरवरी से आंदोलन कर रहे हैं. सभी फसलों के लिए एमएसपी गारंटी की मांग समेत अन्य मांगों को लेकर पंजाब के खनौरी और शंभू बॉर्डर पर किसान डटे हुए हैं. खनौरी बॉर्डर पर जगजीत सिंह डल्लेवाल 32 दिन से आमरण अनशन पर हैं. किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने दोनों मोर्चों की ओर से ऐलान करते हुए कहा कि 30 दिसंबर को पंजाब बंद किया गया है. इसके तहत पूरी तरह से आवाजाही बंद रहेगी, रेल यातायात बंद रहेगा. हालांकि, आपातकालीन सेवाएं जारी रखने की बात कही गई है.
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि 30 दिसंबर को पंजाब बंद का ऐलान दोनों किसान मोर्चों की ओर से किया गया है. उन्होंने कहा कि 30 दिसंबर को पंजाब बंद को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है और कई सारे संगठन जुटे हैं. बंद को लेकर सब तबकों का सहयोग मिल रहा है. उन्होंने देशभर के किसानों और सामाजिक संगठनों, मजदूरों से भारी संख्या में किसान आंदोलन को सपोर्ट करने की अपील की है.
सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि 30 दिसंबर को पंजाब बंद के दिन राज्यभर के पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी पूरी तरह बंद रहेंगी. वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा. रेल सेवाएं भी बंद रहेंगी. बाजारों में दुकानों के शटर पूरी तरह से डाउन रहेंगे. आम जनजीवन पूरी तरह बंद रहेगा. उन्होंने कहा कि पंजाब बंद के दौरान इमरजेंसी सेवाएं बहाल रहेंगी. मेडिकल से जुड़ी सेवाएं और शादी कार्यक्रम के साथ ही एयरपोर्ट की सेवाओं के साथ ही जरूरी सेवाओं को बहाल रखा जाएगा. किसी बच्चे के इंटरव्यू, परीक्षा को रोका नहीं जाएगा.
किसान नेता ने कहा कि पंजाब बंद को लेकर किसानों और दूसरे संगठनों से पूरा सहयोग मिल रहा है. यह बंद देश में जो कॉरपोरेट नीति ला दी गई है उस पर सवाल खड़े करेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रवक्ता लगातार TV चैनलों के ऊपर परसेप्शन बनाया जा रहा है कि जगजीत सिंह डल्लेवाल साहब जिद्दी हैं, लेकिन डल्लेवाल साहब जिद्दी नहीं है वो आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं. इससे पहले लगभग ग्यारह महीने से वह किसानों से बात करने और उनकी मांगे पूरी करने को बोल रहे हैं. जिद्दी तो देश के प्रधानमंत्री हैं और गृहमंत्री जी जिद्दी हैं. इसलिए जिद छोड़कर देश के प्रधानमंत्री को वार्ता करके मुद्दों को निपटाना चाहिए.
सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि पंजाब सरकार स्पष्ट करे कि वह मोदी जी के साथ है या देश के किसान मजदूर के साथ है. इस पंजाब बंद को लेकर अकाली दल, कांग्रेस भी स्पष्ट करें कि वह 30 दिसंबर के बंद के साथ हैं या मोदी सरकार के साथ हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today