
कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने 30 दिसंबर यानी आज पंजाब बंद का ऐलान किया है. किसानों के इस पंजाब बंद का सबसे बड़ा असर रेल यातायात पर देखने को मिल रहा है. किसानों के प्रदर्शन की वजह से 221 ट्रेनें या तो रद्द हो गई हैं या उनका रूट डाइवर्ट किया गया है. जबकि 19 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. इसके साथ ही 15 ट्रेनें देरी से चल रही हैं, जबकि नौ ट्रेनों को रोककर चलाया जा रहा है. बता दें कि रोककर चलाई जाने वाली ट्रेनों को ऐसे स्थानों पर रोका जाएगा, जहां रेलयात्रियों को कोई असुविधा का सामना ना करना पड़े.
डीआरएम दफ्तर फिरोजपुर के अधिकारियों ने बताया कि रेल यात्रियों को प्रभावित ट्रेनों की जानकारी मिलती रहेगी. इसके लिए स्टेशनों पर हेल्प डेस्क की व्यवस्था और पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से लगातार जानकारी दी जाएगी. वहीं, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पंजाब के मोहाली जिले में लगभग 600 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी स्थिति पर करीब से नजर बनाए हुए है.
संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा की अगुवाई में बंद बुलाया गया है. यह बंद सुबह सात बजे से चार बजे तक रहेगा. इस दौरान मेडिकल केयर सहित जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी. फसलों की एमएसपी के गारंटी कानून समेत 13 मांगों को लेकर किसानों के आंदोलन के समर्थन में आज पंजाब बंद है. किसानों ने आज सुबह सात बजे से ही हाईवे बंद कर दिया है. जालंधर-दिल्ली नेशनल हाईवे और अमृतसर-दिल्ली हवाई पर किसान बैठे हुए हैं. पंजाब में 200 जगह सड़कें जाम हैं. मोहाली में एयरपोर्ट रोड ब्लॉक कर दिया गया है.
वहीं, एक किसान नेता का कहना है कि पंजाब बंद के दौरान इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेंगी. इसके अलावा किसी शादी समारोह में जाने वाले व्यक्ति और परिवार को नहीं रोका जाएगा. पंजाब में सर्दी की छुट्टी के चलते पहले ही स्कूल बंद है. पंजाब यूनिवर्सिटी ने बंद के चलते परीक्षाओं को सोमवार की जगह मंगलवार को कराने का फैसला लिया है. बस सेवाओं से जुड़े संगठनों की तरफ से बताया गया है कि सोमवार शाम चार बजे के बाद सेवाएं बहाल कर दी जाएंगी.
इसके साथ ही किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन पिछले 35 दिन से जारी है. खनौरी में किसान नेताओं ने कहा कि वे अपना विरोध जारी रखने के लिए गांधीवादी तरीके का पालन कर रहे हैं और ये सरकार को तय करना है कि वह उनके नेता को हटाने के लिए बल प्रयोग करना चाहती है या नहीं. उधर, 30 दिसंबर को पंजाब बंद के आह्वान को लेकर पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी है. (इनपुट: अक्षय गल्होत्रा)
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today