PM Modi ने महबूबाबाद की रैली से केसीआर पर साधा निशाना, वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकेगी जनता

PM Modi ने महबूबाबाद की रैली से केसीआर पर साधा निशाना, वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकेगी जनता

पीएम मोदी ने कहा कि इस दौरान मुझे अनेक लोगों से मिलने और बात करने का अवसर मिला. केसीआर सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि तेलंगाना के लोगों ने केसीआर सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए खुद को तैयार कर लिया है

Advertisement
PM Modi ने महबूबाबाद की रैली से केसीआर पर साधा निशाना, वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकेगी जनताPrime Minister Narendra Modi addressing a rally in Mahabubabad, Telangana on Monday. (Photo: X/@BJP4India)

तेलंगाना विधानसभा चुनाव प्रचार का अंतिम दौर चल रहा है. इस बीच सभी पार्टियां तेलंगाना में मतदाताओं को लुभाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं. पीएम मोदी लगातार तीन दिनों से तेलंगाना में है. आज उन्होंने महबूबाबाद में चुनावी सभा को संबोधित किया. रैली में उमड़ी भीड़ को देखकर पीएम मोदी ने कहा कि आपका इतनी बड़ी संख्या में आना और बीजेपी को आशीर्वाद देना यह दर्शाता है कि तेलंगाना राज्य में एक नया इतिहास रचने की ओर आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि यह तेलंगाना में मेरे प्रवास का लगातार तीसरा दिन है और इन चुनावों के लिए सार्वजनिक रैलियां आयोजित करने का मेरा आखिरी दिन है. 

पीएम मोदी ने कहा कि इस दौरान मुझे अनेक लोगों से मिलने और बात करने का अवसर मिला. केसीआर सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि तेलंगाना के लोगों ने केसीआर सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए खुद को तैयार कर लिया है. उन्होंने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि तेलंगाना को नष्ट करने में कांग्रेस और केसीआर दोनों समान रूप से पापी हैं. इसलिए, तेलंगाना के लोग बीआरएस या कांग्रेस किसी एक को बाहर करने के बाद दूसरी बीमारी नहीं आने दे सकते है. 

ये भी पढ़ेंः बदकिस्मती ट्रैक्टर पर बैठना नहीं, वह माइंडसेट है भाटिया साहब, जो इस मुल्क में किसानों को लेकर है

राज्य का अगला सीएम बीजेपी से होगा

उन्होंने कहा कि  मैंने राज्य में हर जगह यह देखा है की लोग बीजेपी को लाना चाहते हैं. साथ ही कहा कि तेलंगाना का भरोसा बीजेपी में है. रैली में जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आपने तय कर लिया है कि तेलंगाना का अगला सीएम बीजेपी से होगा. साथ ही कहा कि बीजेपी ने आपसे वादा किया है कि तेलंगाना में पहला बीजेपी सीएम बीसी समुदाय (पिछड़ा वर्ग) से होगा और बीजेपी इस वादे को पूरा करेगी. 

ये भी पढ़ेंः हिमाचल प्रदेश में धान की रिकॉर्ड तोड़ खरीद, किसानों के खाते में पहुंचे 45 करोड़ रुपये

बीजेपी से दोस्ती की कोशिश कर रहे थे केसीआर

पीएम मोदी ने कहा कि केसीआर को बीजेपी की बढ़ती ताकत का एहसास बहुत पहले ही हो गया था. वह लंबे समय से बीजेपी से दोस्ती करने की कोशिश कर रहे थे. एक बार जब वह दिल्ली आए तो केसीआर ने मुझसे मुलाकात की और यही अनुरोध किया. लेकिन बीजेपी कभी ऐसा नहीं कर सकती तेलंगाना के लोगों की इच्छाओं के खिलाफ काम करें. केसीआर पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जब से बीजेपी ने केसीआर को ठुकराया है, इसके बाद से ही बीआरएस काफी परेशान है. पार्टी मुझे गाली देने का कोई मौका नहीं खोती है. बीआरएस जानती है कि मोदी उसे कभी भी बीजेपी के करीब नहीं आने देंगे. यह मोदी की गारंटी है. 


 

POST A COMMENT