UP Weather Today: घने कोहरे की चपेट में उत्तर प्रदेश, मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट

UP Weather Today: घने कोहरे की चपेट में उत्तर प्रदेश, मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट

न्यूनतम तापमान के साथ साथ अधिकतम तापमान में भी तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को लखनऊ में न्यूनतम तापमान 10.2℃ रहा. अधिकतम तापमान 15.6℃ तक पहुंच गया है.

Advertisement
UP Weather Today: घने कोहरे की चपेट में उत्तर प्रदेश, मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्टयूपी में बारिश से हो सकती है नए साल की शुरुआत. (फोटो- किसान तक)

UP Weather News: उत्तर प्रदेश में घने कोहरे का कहर जारी है तो वहीं दूसरी तरफ हड्डियां गलाने वाली सर्दियां पड़ रही है. इस बीच आने वाले दिनों में बारिश के आसार बन रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक आज 30 दिसंबर शनिवार को मौसम संभवत शुष्क ही रहेगा जबकि कई इलाकों में घने से भी घना कोहरा पड़ेगा. आज सुबह से ही राजधानी लखनऊ से लेकर नोएडा, गाजियाबाद कोहरे की सफ़ेद चादर से ढक गया है. कोहरा इतना घना है कि थोड़ी दूर भी देखना मुश्किल हैं, कई जगहों पर विजिबिलटी ज़ीरो तक पहुंच गई है. इसके साथ ही राज्य में शीत दिवस का भी अलर्ट है. 31 दिसंबर को पश्चिमी यूपी के अलग-अलग हिस्सों में गरज के साथ बारिश की संभावना है. आईएमडी की मानें तो नए साल पर भी बारिश होने की संभावाना है.

यूपी के इन शहरों में शीतलहर का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक आज इन शहरों में कड़ाके की सर्दी पड़ेगी, जिसकी वजह से यहां शीतलहर होने की संभावना जताई गई है. ये जिले हैं, फर्रुखाबाद, कन्नौज कन्नौज, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई और कानपुर नगर में सर्द रहेगी. जबकि मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी और बागपत में भी मौसम ठंडा रहेगा. इसके अलावा बुलंदशहर,एटा, बिजनौर, कासगंज, अमरोहा, मुरादाबाद, पीलीभीत,रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और उसके आस-पास के इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना है

इन जिलों में छाया रहेगा कोहरा

एक तरफ कड़ाके की सर्दी तो वहीं दूसरी तरफ कई  जगहों पर आज घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट जारी किया है. इनमें फर्रुखाबाद, बाराबंकी, सीतापुर, हरदोई, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, बदायूं, कासगंज, शाहजहांपुर और संभल में घना कोहरा पड़ने की संभावना जताई गई. वहीं, प्रतापगढ़, गाजीपुर, आजमगढ़, वाराणसी, जौनपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज में कोहरा और सिद्धार्थनगर, गोंडा, बहराइच, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी लखीमपुर खीरी, बलरामपुर, श्रावस्ती,  कनौज, कानपुर नगर, उन्नाव और सुल्तानपुर में भी कोहरे को लेकर अलर्ट जारी है. 

लखनऊ समेत इन जिलों में बढ़ी ठिठुरन

न्यूनतम तापमान के साथ साथ अधिकतम तापमान में भी तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को लखनऊ में न्यूनतम तापमान 10.2℃ रहा. अधिकतम तापमान 15.6℃ तक पहुंच गया है. प्रदेश के अधिकतर जिलों में अधिकतम तापमान 20℃ के नीचे लुढ़क गया है. बरेली में अधिकतम तापमान सबसे कम 14.5℃ रिकार्ड किया गया, जबकि हरदोई में 14.6℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. शुक्रवार को लखनऊ समेत कई जिलों में धूप नहीं निकली और तेज हवाएं चली. इससे ठिठुरन बढ़ गई है.

 

POST A COMMENT