प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनके 10 साल के काम को देखने के बाद लोगों को उनकी सरकार पर बहुत भरोसा है, साथ ही उन्होंने खुद को नागरिकों का 'माई-बाप' मानने और वोट बैंक के लालच में उनके साथ काम करने के लिए पिछली सरकारों की. मोदी ने यह भी कहा कि उनके लिए चार बड़ी 'जातियां' गरीब, है. युवा, महिलाएं, किसान हैं और उन्होंने कहा कि उनके विकास से ही भारत का विकास होगा. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विकसित भारत संकल्प यात्रा का लाभार्थियों से बातचीत करने के दौरान पीएम मोदी ने यह बात कही. प्रधान मंत्री द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, सरकार की प्रमुख योजनाओं की समुचित जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पूरे देश में विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की जा रही है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इन योजनाओं का लाभ सभी लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचा.
लाभार्थियों से बातचीत के बाद पीएम मोदी ने कहा कि भारत न तो रुकने वाला है और न ही थकने वाला है क्योंकि देश के लोगों ने देश को विकसित बनाने का संकल्प ले लिया है. उन्होंने आगे कहा “यहां तक कि देश के विभिन्न कोनों में भी यात्रा को लेकर इतना उत्साह है और इसका एक कारण है, क्योंकि लोगों ने पिछले 10 वर्षों में मोदी, उनके काम को देखा है और इसलिए, उन्हें सरकार और उसके प्रयास के प्रति बहुत विश्वास है. पीएम मोदी ने कहा कि लोगों ने वह दौर भी देखा है जब पहले की सरकारें खुद को जनता का माई-बाप समझती थीं. इसलिए, आजादी के दशकों के बाद भी, आबादी का एक बड़ा हिस्सा बुनियादी सुविधाओं से वंचित था.
ये भी पढ़ेंः Papaya Farming: पूर्वांचल में 'पपीते' की खेती से मालामाल हो रहे किसान, जानिए तकनीक और सालाना कमाई
माई-बाप एक हिंदी शब्द है जिसका सामान्य अर्थ सामंती मानसिकता वाली सरकार है. उन्होंने कहा की आधी से ज्यादा आबादी का सरकारों पर से भरोसा उठ गया है. मोदी ने कहा कि पहले सरकारें काम करते समय राजनीतिक लाभ और वोट बैंक देखती थीं. “इसलिए, लोग ऐसी ‘माई-बाप’ सरकारों की घोषणाओं पर कभी भरोसा नहीं करते थे. हमने इसे बदल दिया है और अब सरकार लोगों को भगवान का रूप मानती है और हम सत्ता भाव से नहीं, बल्कि सेवा भाव से काम करते हैं. उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के महज 15 दिनों में ही लोग साथ चल रहे हैं, जुड़ रहे हैं.
उन्होंने कहा, "लोग अब यात्रा में 'रथों' को 'मोदी की गारंटी वाली गाड़ी' के रूप में पहचानने लगे हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि अब तक, 'मोदी की गारंटी' का वाहन 12,000 से अधिक पंचायतों तक पहुंच चुका है और 30 लाख से अधिक लोगों को इसका लाभ मिला है. “माताएं और बहनें ‘मोदी की गारंटी’ के इस वाहन तक पहुंच रही हैं. लोग इसे जन आंदोलन का रूप दे रहे हैं और आगे बढ़ा रहे हैं. प्रधानमंत्री ने कहा, पूरे देश में एक आवाज सुनी जा रही है कि मोदी की गारंटी वहां से शुरू होती है जहां लोगों की दूसरों से अपेक्षाएं खत्म होती हैं.
ये भी पढ़ेंः नासिक में भारी बारिश ने फसलों को पहुंचाया नुकसान, आत्महत्या की अनुमति मांग रहे परेशान किसान
कार्यक्रम के दौरान, मोदी ने रियायती दरों पर दवाएं बेचने वाले जन औषधि केंद्रों की संख्या 10,000 से बढ़ाकर 25,000 करने की पहल भी शुरू की. प्रधानमंत्री ने एम्स, देवघर में ऐतिहासिक 10,000वां जन औषधि केंद्र राष्ट्र को समर्पित किया. इसके अलावा उन्होंने 'ड्रोन दीदी योजना' भी लॉन्च की. इस योजना का लक्ष्य 2024-25 से 2025-2026 की अवधि के दौरान कृषि उद्देश्यों के लिए किसानों को किराये की सेवाएं प्रदान करने के लिए 15,000 चयनित महिला स्वयं सहायता समूहों को ड्रोन प्रदान करना है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today