छठे चरण के चुनाव के लिए 25 मई को मतदान होगा. Election Commission द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार इस चरण में शामिल 8 राज्यों की 57 लोकसभा सीटों के लिए कुल 889 उम्मीदवार चुनाव के मैदान में हैं. इनमें हरियाणा की 10 लोकसभा सीटें भी शामिल हैं. पंजाब और हरियाणा में चल रहे मुखर किसान आंदोलन के कारण सभी की नजरें छठे और सातवें चरण के चुनाव पर टिकी हैं. हरियाणा में छठे चरण में मतदान होना है. हरियाणा में मौसम के साथ साथ चुनावी पारा भी उछाल पर है. यही वजह है कि छठे चरण में शामिल 7 राज्यों में सबसे ज्यादा उम्मीदवार हरियाणा में ही किस्मत आजमा रहे हैं.
चुनाव आयोग की ओर से छठे चरण के चुनाव में उम्मीदवाराें के नामांकन को लेकर जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 8 राज्यों की 57 सीटों पर चुनाव लड़ने के दावेदारों में कुल 889 के आवेदन सही पाए गए हैं. इन सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए कुल 1978 आवेदकों ने Nomination Paper दाखिल किया था. इनमें से 900 नामांकन सही पाए गए. नाम वापसी के बाद 889 उम्मीदवार ही चुनाव मैदान में बचे.
ये भी पढ़ें, General Election 2024 : पांचवें चरण में थम गया चुनाव प्रचार, राजनाथ, राहुल और स्मृति सहित 695 उम्मीदवार मैदान में
छठे चरण में शामिल यूपी की 14 सीट पर सबसे अधिक 470 नामांकन पत्र प्राप्त हुए थे. इनमें से 164 नामांकन पत्र सही पाए गए. दो नामांकन वापस लिए जाने के बाद यूपी की 14 सीटों पर 162 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. सबसे अधिक उम्मीदवारों के मामले में हरियाणा अव्वल है. छठे चरण में हरियाणा की 10 सीटों पर चुनाव होना है. इन सीटों पर उम्मीदवारी के लिए 370 नामांकन पत्र पेश किए गए थे. इनमें से 239 के नामांकन सही पाए गए. कुल 16 नामांकन वापस लिए जाने के बाद चुनाव मैदान में कुल 223 उम्मीदवार बचे हैं. इस चरण के चुनाव वाले 8 राज्यों में उम्मीदवारों की यह सबसे ज्यादा संख्या है.
चुनाव आयोग की ओर से बताया गया कि छठे चरण के चुनाव वाली 57 सीट में से हर सीट पर औसतन 15 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. इनमें जम्मू कश्मीर की 1 सीट अनंतनाग भी शामिल है. इस सीट पर 20 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, बिहार की 8 सीट पर 86 उम्मीदवार, झारखंड की 4 सीट पर 93 और दिल्ली की 7 सीट पर 162 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
इसी प्रकार पश्चिम बंगाल की 8 सीट पर 79 और ओडिशा की 6 सीट पर 64 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. किसी एक सीट पर सबसे ज्यादा नामांकन की बात की जाए तो झारखंड में रांची सीट पर सर्वाधिक 70 नामांकन किए गए. इसके बाद उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट पर 69 नामांकन पत्र दाखिल हुए.
Electoral reforms से जुड़ी शोध संस्था ADR की ओर से छठे चरण के चुनाव में किस्मत आजमा रहे उम्मीदवारों की ओर से पेश किए गए हलफनामों में से 866 उम्मीदवारों के हलफनामे का अध्ययन किया गया. इनमें 21 फीसदी उम्मीदवारों के खिलाफ Criminal cases दर्ज होने की बात सामने आई है. एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक 866 में से जिन 180 (21 फीसदी) के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं, उनमें से 141 (16 फीसदी) के खिलाफ गंभीर किस्म के आपराधिक मामले दर्ज हैं.
Criminal Background वाले उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारने के मामले में RJD और AAP सबसे आगे हैं. इन दोनों दलों के शत प्रतिशत उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. इनमें से राजद के सभी उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर किस्म के मामले दर्ज हैं. जबकि आप के 80 फीसदी उम्मीदवार गंभीर आपराधिक मामलों में फंसे हैं. सपा के 75 फीसदी उम्मीदवारों के विरुद्ध गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, वहीं BJP के 55 फीसदी प्रत्याशी आपराधिक मामलाें का सामना कर रहे हैं. इनमें से 35 फीसदी के खिलाफ गंभीर मामले दर्ज हैं. सबसे कम आपराधिक मामलों से घिरे उम्मीदवार BJD के हैं. बीजद के 33 फीसदी उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं.
छठे चरण में चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के हलफनामे में घोषित संपत्ति के विवरण से पता चलता है कि 338 (39 प्रतिशत) उम्मीदवार करोड़पति हैं. इस चरण के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 6.21 करोड़ रुपये है. इनमें से बीजद, राजद और जदयू के शत प्रतिशत उम्मीदवार कराेड़पति हैं. वहीं, भाजपा के 92 फीसदी, सपा और कांग्रेस के 80 फीसदी एवं आप के 78 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today