
अपने घर की बालकनी कमरे या छत को सजाने के लिए लोग तरह-तरह के फूल और पौधे लगाते हैं, जिनसे न केवल घर हरा-भरा रहता है बल्कि हवा भी शुद्ध होती है. बहुत से पौधे ऐसे हैं जिन्हें लगाकर आप अपने घर की शोभा बढ़ा सकते हैं. इन्हीं पौधों में से एक है बांस यानी बैंबू प्लांट, जो न केवल सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है बल्कि हवा को शुद्ध करने में भी मदद करता है. बांस के पौधे को किसी भी मौसमी में उगाया जा सकता है. ऐसे में अगर आप भी अपने घर के अंदर या गार्डन में बांस का पौधा लगाना चाहते हैं तो राष्ट्रीय बीज निगम की वेबसाइट पर इसका पौधा मिल जाएगा. आइए जानते हैं ऑनलाइन कैसे मंगवाएं बांस का पौधा.
शहरों के लोगों के बीच गार्डनिंग का शौक काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है. ऐसे लोगों की सुविधा के लिए राष्ट्रीय बीज निगम ऑनलाइन बांस का पौधा बेच रहा है. ऐसे में बैंबू प्लांट को आप ओएनडीसी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. यहां किसानों को कई अन्य प्रकार की फसलों और सब्जियों के बीज भी आसानी से मिल जाएंगे. किसान इसे ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर पर डिलीवरी करवा सकते हैं.
बैंबू प्लांट को एक लकी पौधा माना जाता है. इसे लोग अपने घर, ऑफिस के डेस्क पर रखना पसंद करते हैं. यह छोटा सा पौधा खूबसूरत होने के साथ ही घर में सौभाग्य लाता है. आसपास पॉजिटिव एनर्जी बनाए रखता है. साथ ही यह सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है और घर में खुशहाली लाता है. इसके अलावा हवा को शुद्ध करने में भी मदद करता है.
अगर आप भी गार्डनिंग के शौकीन हैं और अपने घर या बालकनी में बांस का पौधा लगाना चाहते हैं इसका पौधा आपको सस्ते में मिल जाएगा. बांस का 1 पौधा आपको फिलहाल 26 फीसदी छूट के साथ 185 रुपये में राष्ट्रीय बीज निगम की वेबसाइट पर मिल जाएगा. इसे खरीद कर आप आसानी से अपने घर में बांस का पौधा लगा सकते हैं.
घर में बांस का पौधा उगाने के लिए, आप गमले या जमीन का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा बैंबू प्लांट को पानी में भी आसानी से उगाया जा सकता है. पानी में उगाने के लिए, एक कंटेनर में पानी भरकर उसमें पौधे को रखें. वहीं, गमले में पौधा लगाने से पहले ध्यान रखें कि गमला बड़ा हो और बांस को पर्याप्त जगह मिले. मिट्टी नम और अच्छी जल निकासी वाली होनी चाहिए. गमले में नीचे की तरफ पानी निकलने की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए. इससे पानी गमले में जमा नहीं होगा. इसके अलावा मिट्टी में खाद एक्सपर्ट की सलाह पर डालते रहें, ताकि बैंबू प्लांट लगातार बढ़ता रहे.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today