रक्षाबंधन से पहले मध्य प्रदेश की महिलाओं को बड़ी खुशखबरी है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज यानी 7 अगस्त को एक बार फिर करोड़ों बहनों के खातों में खुशियों की सौगात भेजने जा रहे हैं. सीएम मोहन यादव ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ के तहत इस बार 1.26 करोड़ से ज्यादा महिलाओं के खातों में 1500-1500 रुपये की राशि सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर करेंगे. इस कुल राशि में नियमित 1250 रुपये की मासिक किस्त यानी 27वीं के साथ-साथ रक्षाबंधन के खास मौके पर लाडली बहनों को 250 रुपए का 'शगुन’ भी दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज दोपहर तीन बजे यह राशि राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ से एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम के जरिए ट्रांसफर करेंगे.
सीएम मोहन यादव योजना की 27वीं किस्त के 1250 रुपये और रक्षाबंधन बोनस अतिरिक्त 250 रुपये के हिसाब से लाडली बहनों के खाते में आज 1859 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि ट्रांसफर करेंगे. सीएम ने अपने एक्स हैंडल पर इसकी जानकारी दी है. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को भी शामिल किया जाएगा. खास बात यह है कि गैस सिलेंडर रिफिल कराने के लिए 28 लाख से अधिक बहनों को कुल 43.90 करोड़ रुपए की अतिरिक्त सहायता दी जाएगी, जिसे डीबीटी के तहत सिंगल क्लिक के माध्यम से उनके खाते में भेजा जाएगा.
वर्तमान में लाडली बहनों को प्रतिमाह 1250 रुपये की नियमित सहायता राशि दी जाती है. वहीं, सीएम के पिछले बयान के मुताबिक इस साल दीपावली के बाद से लाडली बहनों को 1500 रुपये प्रतिमाह की आर्थिक मदद मिलेगी. उन्होंने कहा है कि वे 2026 में भी इस राशि को बढ़ाएंगे और 2028 तक लाडली बहनों को 3000 रुपये प्रति माह का लाभ मिलने लगेगा. सरकारी बयान के मुताबिक, योजना की शुरुआत के समय से जुलाई 2025 तक लाभार्थी महिलाओं के खाते में 6198.88 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं.
मालूम हो कि ‘लाड़ली बहना योजना’ की शुरुआत 2023 में की गई थी, जिसका मकसद महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उनके स्वास्थ्य और पारिवारिक फैसलों में भागीदारी को मजबूत करना है. अब तक इस योजना के तहत हजारों करोड़ रुपये की राशि लाखों महिलाओं तक पहुंचाई जा चुकी है. सीएम मोहन यादव नरसिंहगढ़ में होने वाले इस मेगा कार्यक्रम के दौरान रोड शो में भी शामिल होंगे.
1.26 करोड़ बहनों को 1500 रुपए प्रति लाभार्थी की राशि
रक्षाबंधन के मौके पर 250 रुपए अतिरिक्त 'शगुन'
गैस सिलेंडर रिफिलिंग के लिए 28 लाख महिलाओं को 43.90 करोड़ रुपए की सहायता
अब तक योजना पर 6198 करोड़ से अधिक की राशि खर्च
सीएम यादव ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, ''आज प्रदेश की मेरी 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों को ₹1250 के साथ ₹250 की रक्षाबंधन की शगुन की भी राशि अंतरित करने का सौभाग्य प्राप्त होगा...''
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today