मुंबई में आंधी और तूफान की तबाही के बाद एक बार फिर मौसम विभाग ने कुछ हिस्सो में धूल-भरी आंधी बारिश की चेतावनी जारी की है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अपने अनुमान में कहा है कि मंगलवार को भी आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है. मौसम पूर्वानुमान में कहा गया है कि मध्य मुंबई, ठाणे, भिवंडी, कल्याण और बदलापुर जैसे क्षेत्रों में भारी तूफान की संभावना बन रही है. यहां पर परिस्थितियां इसके अनुकूल दिखाई दे रही हैं. वहीं मुंबई नाउकास्ट के पोस्ट में कहा गया है कि पश्चिमी मुंबई के लिए जल्द ही मौसम अपडेट जारी किया जाएगा क्योंकि यहां भी बारिश के लिए परिस्थितियां अनुकूल हो रही हैं.
गौरतलब है कि सोमवार के मुंबई में आए तेज आंधी तूफान और बारिश से भारी नुकसान हुआ है. मुंबई में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया और तेज आंधी औऱ बारिश शुरू हो गई. मुंबई में दिन के वक्त अंधेरा छा गया और तेज हवाओं के साथ तापमान भी नीचे गिर गया. मौसम विभाग ने पहले से ही यहां आंधी और तूफान का अलर्ट जारी किय था. इस आंधी तूफान के कारण एक होर्डिंग टूट कर नीचे गिर गया. इस घटना में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 50 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार जिस वक्त यह बोर्ड गिरा उस वक्त 96 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही थीं.
ये भी पढेंः महाराष्ट्र में फसलों पर मौसम की दोहरी मार, नुकसान का सर्वे करवाकर मुआवजा मांग रहे हैं किसान
इस मामले में होर्डिंग कंपनी के निदेशक भावेश भिंडे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इसके साथ ही उनके तीन अज्ञात कर्मचारियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपी भावेश भिड़े और अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 304, 337, 338 और 34 के तहत पंत नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया है. फिलहाल मुंबई पुलिस भी फरार भिंडे की तलाश में जुट गई है. इससे पहले भी एक मामले में भावेश भिड़े के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है जिसकी जांच चल रही है.
वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) द्वारा घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है. एक अधिकारी ने बताया कि होर्डिंग गिरने के बाद उसे काटने के लिए गैसोलीन से चलने वाले कटर का उपयोग नहीं कर सकते क्योंकि दुर्घटना स्थल एक पेट्रोल पंप है. इससे आग पकड़ने की संभावना है. एनडीआरएफ के सहायक कमांडेंट निखिल मुधोलकर ने कहा कि उनके पास गैसोलीन से चलने वाले कटर उपकरण और ऑक्सीफ्यूल कटर हैं, लेकिन इस उपकरण के उपयोग से विस्फोट या आग लग सकती है क्योंकि साइट पर एक पेट्रोल पंप है.
ये भी पढ़ेंः बड़ी खुशखबरी! इस बार समय से पहले आएगा मॉनसून, 10 जून तक केरल पहुंचने की संभावना
इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि बीएमसी गिरे हुए होर्डिंग के बगल में लगे तीन और अवैध होर्डिंग को हटाएगा. बीएमसी अधिकारी ने कहा, ये तीनों होर्डिंग्स 80x80 वर्ग फुट आकार के हैं. अधिकारियों का कहना है कि वे हाथ से ही होर्डिंग के छोटे-छोटे टुकड़े काटने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि होर्डिंग एक पेट्रोल पंप पर गिरा है. इसलिए वे गैस कटर का इस्तेमाल नहीं कर सकते. साथ ही पूरे होर्डिंग को उठाकर हटाया नहीं जा सकता. इससे पहले बीएमसी ने मेसर्स एगो मीडिया, विज्ञापन कंपनी को बाकी तीन होर्डिंग्स को तुरंत हटाने के लिए नोटिस जारी किया है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today