बड़ी खुशखबरी! इस बार समय से पहले आएगा मॉनसून, 10 जून तक केरल पहुंचने की संभावना

बड़ी खुशखबरी! इस बार समय से पहले आएगा मॉनसून, 10 जून तक केरल पहुंचने की संभावना

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि इस साल मॉनसून 19 मई को अंडमान द्वीप पर आ सकता है. आईएमडी ने बताया कि अंडमान द्वीप में मॉनसून के शुरुआत की सामान्य तारीख 22 मई थी लेकिन मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि इस साल निर्धारित समय से तीन दिन पहले यानी की 19 मई तक इसके आने का आनुमान है.

Advertisement
बड़ी खुशखबरी! इस बार समय से पहले आएगा मॉनसून, 10 जून तक केरल पहुंचने की संभावनाइस बार समय से पहले आएगा मॉनसून

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि इस साल मॉनसून 19 मई को अंडमान द्वीप पर आ सकता है. आईएमडी ने बताया कि अंडमान द्वीप में मॉनसून के शुरुआत की सामान्य तारीख 22 मई थी लेकिन मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि इस साल निर्धारित समय से तीन दिन पहले यानी की 19 मई तक इसके आने का आनुमान है. मौसम विभाग ने बताया कि ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि जहां एक तरफ अल नीनो कमजोर हो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ ला नीना स्थितियां सक्रिय हो रही हैं जो अच्छे मॉनसून के लिए अनुकूल है. इसके चलते मॉनसून के थोड़ा जल्दी आने का अनुमान लगाया जा रहा है. 

अच्‍छे मॉनसून की स्थितियां 

बता दें कि ला नीना के साथ-साथ हिंद महासागर डिपोल (आईओडी) स्थितियां भी इस साल अच्छे मॉनसून के लिए अनुकूल हो रही हैं. भारत मौसम विभाग ने इस महीने की शुरुआत में सामान्य से अधिक बारिश की भविष्यवाणी की थी. हाल ही में आईएमडी से मिली जानकारी के अनुसार अगले दो दिनों तक देश के दक्षिणी राज्यों तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में आंधी और बारिश जारी रहने की संभावना है. अनुमान लगाया जा रहा है कि 1 जून के आसपास केरल से होते हुए 15 जुलाई तक पूरे देश को मॉनसून कवर कर लेगा. 

यह भी पढ़ें-UP Weather: यूपी में आंधी-बारिश और ओलावृष्टि से तबाही, इन जिलों में हीटवेव का अलर्ट

100 फीसदी से ज्‍यादा बारिश 

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार 2024 का दक्षिण पश्चिम मॉनसून अंडमान निकोबार द्वीप समूह और बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों में 19 मई तक पहुंचने की संभावना है. आईएमडी ने भारतीय प्रायद्वीप में 100 परसेंट से अधिक मॉनसून वर्षा का भी अनुमान लगाया है. आईएमडी के अनुसार, जून से सितंबर के बीच देश में मॉनसून वर्षा "सामान्य से ऊपर" होने की संभावना है. आईएमडी पुणे के प्रमुख अधिकारी अनुपम कश्यपी ने 'इंडिया टुडे' को बताया कि मॉनसून अपनी सामान्य तिथि 22 मई से पहले, बंगाल की खाड़ी में आगे बढ़ेगा. 

यह भी पढ़ें-जायद धान की सबसे अच्छी किस्में कौन सी हैं? कितनी मिल सकती है उपज?

19 मई को अंडमान निकोबार में 

22 मई तक दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के 19 मई तक अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में प्रवेश करने की उम्मीद है. इसके बाद यह 8 से 10 जून के बीच केरल पहुंचेगा. मॉनसून के बंगाल की खाड़ी से देश के मैदानी इलाके की ओर बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हो गई हैं. इसलिए उनका अनुमान है कि 19 मई तक मॉनसून भारत की सीमा में प्रवेश कर जाएगा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग देश के चार क्षेत्रों में मौसमी वर्षा के पूर्वानुमान में कुछ अलग-अलग बारिश की उम्मीद कर रहा है जिसमें मध्य भारत, उत्तरी क्षेत्र, दक्षिण प्रायद्वीप और देश का पूर्वोत्तर हिस्सा शामिल है. 

यह भी पढ़ें-चरी के लिए बेस्ट है ज्वार की खेती, पशुओं के लिए इन उन्नत किस्मों की करें बुवाई

कैसा था पिछले साल मॉनसून 

पिछले साल, मॉनसून 96 परसेंट की सामान्य बारिश के मुकाबले 94.4  परसेंट पर 'सामान्य से नीचे' रहा था. कम बारिश के कारण महाराष्ट्र के कई हिस्सों में इस समय सूखे के हालात हैं. राज्य में पीने के पानी से लेकर खेती के पानी तक पानी की भारी कमी है. ऐसे में अधिक बारिश किसानों के लिए अच्छी खबर ला सकती है. 

 

POST A COMMENT