मध्य प्रदेश में भाजपा ने किसानों के लिए निकाली ट्रैक्टर रैली, भावांतर भुगतान योजना का किया स्वागत

मध्य प्रदेश में भाजपा ने किसानों के लिए निकाली ट्रैक्टर रैली, भावांतर भुगतान योजना का किया स्वागत

भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को मध्य प्रदेश में सोयाबीन उत्पादक किसानों के लिए एक ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया. ये रैली किसानों के लिए 'भावांतर भुगतान योजना' का स्वागत करने के लिए निकाली गई. इस दौरान भाजपा नेताओं ने कहा कि कांग्रेस ने इस योजना के बारे में कृषक समुदाय में भ्रम फैलाने का काम किया है.

Advertisement
मध्य प्रदेश में भाजपा ने किसानों के लिए निकाली ट्रैक्टर रैली, भावांतर भुगतान योजना का किया स्वागतदशहरा मैदान से लालबाग पैलेस तक निकाली गई ट्रैक्टर रैली

मध्य प्रदेश में सोयाबीन उत्पादक किसानों के लिए शुरू की गई 'भावांतर भुगतान योजना' के स्वागत में सत्तारूढ़ भाजपा ने मंगलवार को एक ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया और कांग्रेस पर इस योजना को लेकर किसान समुदाय में भ्रम फैलाने का आरोप लगाया. शहर के दशहरा मैदान से लालबाग पैलेस तक निकाली गई इस रैली में सैकड़ों किसानों ने भाग लिया. रैली के दौरान केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा शुरू की गई भावांतर भुगतान योजना सोयाबीन किसानों के लिए फायदेमंद है.

'सोयाबीन किसान को नहीं होने देंगे नुकसान' 

सावित्री ठाकुर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस इस योजना के बारे में राज्य के किसानों को गुमराह कर रही है. राज्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह इस योजना के बारे में खुलेआम झूठ बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम राज्य के किसी भी सोयाबीन उत्पादक किसान को नुकसान नहीं होने देंगे. इसीलिए हमने भावांतर भुगतान योजना शुरू की है. इससे पटवारियों को परेशानी क्यों हो रही है? राज्यसभा सदस्य कविता पाटीदार और इंदौर से लोकसभा सांसद शंकर लालवानी भी रैली में शामिल हुए.

भावांतर भुगतान योजना में क्या है

बता दें कि राज्य सरकार ने मानसून के दौरान राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश से सोयाबीन की फसल को हुए नुकसान के बाद यह योजना शुरू की थी. इसमें होता ये है कि यदि व्यापारी मंडियों में किसानों से केंद्र द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) से कम कीमत पर सोयाबीन खरीदते हैं, तो इस योजना के तहत किसानों को उनके नुकसान की भरपाई के लिए राज्य सरकार के खजाने से दोनों कीमतों के बीच के अंतर का भुगतान किया जाएगा. 

कांग्रेस ने इस योजना को "अप्रभावी" और "भ्रामक" बताया है और मांग की है कि सरकार किसानों से सीधे एमएसपी पर सोयाबीन खरीदे. केंद्र सरकार ने खरीफ विपणन सीजन 2025-26 के लिए सोयाबीन का एमएसपी 5,328 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है. यह पिछले विपणन सीजन के सोयाबीन के एमएसपी 4,892 रुपये प्रति क्विंटल से 436 रुपये प्रति क्विंटल अधिक है.

1.50 लाख से अधिक किसानों ने कराया पंजीकरण

वहीं इससे पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भावांतर भरपाई योजना के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में 'भावांतर भुगतान योजना' के लिए 1.50 लाख से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया है और इसे बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि भावांतर योजना का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करें. इस योजना का सर्वाधिक लाभ किसानों को मिलना है और यह बात उन तक पहुंचनी भी चाहिए. भावांतर योजना के समुचित क्रियान्वयन के लिए सभी कलेक्टर पूरी मेहनत और समर्पण से किसानों को इसका अधिकतम लाभ दिलाएं. (सोर्स- PTI)

ये भी पढे़ं-

POST A COMMENT