मध्य प्रदेश बोर्ड के 5वीं और 8वीं परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है.5वीं और 8वीं दोनों की बोर्ड की परीक्षाओं में इस बार ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों ने बढ़त बनाई है. 5वीं बोर्ड के रिजल्ट की बात करें तो बार कुल 90.07 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. इनमें सरकारी स्कूलों के 91.53 फीसदी बच्चे पास हुए जबकि निजी स्कूलों को 90.18 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. शहरी औऱ ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों की बात करें तो इस बार ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों ने बाजी मारी है. 5वी बोर्ड की परीक्षा में जहां ग्रामीण क्षेत्रों के 92.60 फीसदी छात्र पास हुए वहीं शहरी क्षेत्रों से कुल 86.19 फीसदी छात्र पास हुए है.
आठवीं बोर्ड के रिजल्ट की बात करें तो कुल 87.71 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. इनमें से सरकारी स्कूलों के बच्चों की संख्या 86.22 फीसदी है जबकि निजी स्कूलों के बच्चों की संख्या 90.60 फीसदी है. शहरी औऱ ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों के रिजल्ट की बात करें तो 8वीं बोर्ड की परीक्षा में भी ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों का दबदबा रहा है. 8वीं बोर्ड की परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्रों के कुल 88.35 फीसदी छात्र पास हुए जबकि शहरी क्षेत्रों के 86.04 फीसदी छात्र पास हुए हैं. पांचवी औऱ आठवीं के मदरसा छात्रों के रिजल्ट को देखें तो मदरसा में पढ़ने वाले 5वीं बोर्ड के छात्रों का रिजल्ट 73.26 फीसदी रहा जबकी 8वीं के मदरसा छात्रों का रिजल्ट 67.49 फीसदी रहा.
5वीं और 8वीं कक्षा के छात्र अपना रिजल्ट केंद्र की ऑफिशियल वेबसाइट rskmp.in पर जाकर देख सकते हैं और इसी वेबसाच से वह अपनी ऑनलाइन मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकते हैं. अपना रिजल्ट देखने के लिए 5वीं और 8वीं बोर्ड के छात्रों को rskmp.in वेबसाइट पर जाना होगा. जहां पर छात्र अपना रोल नंबर और अन्य login जानकारी डालने के बाद अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. आपको बता दें कि बोर्ड पैटर्न पर 5वीं और 8वीं कक्षा की परीक्षाएं 6 मार्च से 14 मार्च 2024 के बीच आयोजित की गई थीं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today