पिछले 10 दिनों में कश्मीर से 1.3 लाख मीट्रिक टन से ज़्यादा ताज़ा फल देश भर के बाज़ारों में पहुंचाए गए हैं. एक अधिकारी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी है. संवाददाता सम्मेलन में, कश्मीर के संभागीय आयुक्त अंशुल गर्ग ने कहा कि हर दिन, ताजा फलों और अन्य सामग्री से लदे 1500-2000 ट्रक घाटी में जमा होते हैं और उन्हें राष्ट्रीय राजमार्ग और मुगल रोड के जरिए हर दूसरे दिन भेजा जाता है. उन्होंने बताया कि पिछले 10 दिनों में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग, मुगल रोड और पार्सल ट्रेन के माध्यम से घाटी से 1.37 लाख मीट्रिक टन फल भेजे गए हैं.
गर्ग ने बताया कि मुख्य सचिव ने जिला प्रशासन, बीआरओ, यातायात और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरणों के साथ समन्वय करके ताजे फलों और आवश्यक आपूर्ति के परिवहन को सुव्यवस्थित करने के लिए हाल ही में एक एसओपी तैयार की है. उन्होंने बताया कि यातायात पुलिस के जवान चौबीसों घंटे एसओपी की निगरानी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि किसी दिन राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात श्रीनगर से जम्मू की ओर है, तो उस दिन मुगल रोड पर यातायात ऊपर की ओर बढ़ता है, जो जम्मू से श्रीनगर की ओर है. अगले दिन यह पैटर्न उलट दिया जाता है, ताकि जम्मू से घाटी तक आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध आवाजाही हो सके.
खराब मौसम और भूस्खलन के कारण हाल ही में लंबे समय तक वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहे हाईवे की स्थिति का जिक्र करते हुए, संभागीय आयुक्त ने कहा कि इसकी बहाली का काम तेजी से चल रहा है. उन्होंने कहा कि अब, बहाली के उपायों के बाद, राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही बढ़ गई है. पहले, लगभग 1,500-2,000 ट्रक प्रतिदिन चलते थे, अब 3,500-4,000 ट्रक चल रहे हैं. आज, काजीगुंड से लगभग 2,000 ट्रक जम्मू की ओर बढ़े और शाम तक उनके जम्मू पहुंचने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि मुगल रोड पर रविवार को 1,800-1,900 ट्रक जम्मू की ओर चले, ताकि ताजे फलों की निकासी को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा सके.
गर्ग ने बताया कि घाटी से नई दिल्ली के लिए शुरू की गई नई पार्सल ट्रेन सेवा शुरू हो गई है और फल भी ले जा रही है. इस ट्रेन के जरिए रोजाना लगभग 800-1000 टन ताजा फल भेजे जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि उत्तर और दक्षिण कश्मीर के किसान अब क्रमशः बारामूला और अनंतनाग में अपनी उपज आसानी से लादने की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. कश्मीर घाटी में आवश्यक वस्तुओं के भंडार की ओर इशारा करते हुए गर्ग ने कहा कि पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, खाद्यान्न या उपभोक्ता वस्तुओं की कोई कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि आवश्यक वस्तुओं का पर्याप्त भंडार उपलब्ध है. हमारे पास ईंधन और खाद्य पदार्थों का पूरे एक सप्ताह का भंडार है. स्टॉक नियमित रूप से भरा जाएगा. लोगों से अनुरोध है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और न ही घबराहट में खरीदारी करें. (सोर्स- PTI)
ये भी पढ़ें-
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today