Maize Farming: पंजाब में खरीफ मक्का के बीज पर सब्सिडी देगी सरकार, किसे और कितना मिलेगा जान लें

Maize Farming: पंजाब में खरीफ मक्का के बीज पर सब्सिडी देगी सरकार, किसे और कितना मिलेगा जान लें

पंजाब में खरीफ मक्का की खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को मक्का के हाइब्रीड बीजों पर सब्सिडी दी जा रही है. सब्सिडी की राशि सीधे लाभार्थी के खाते में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर कर दी जाएगी. राज्य के इच्छुक किसान संकर मक्का बीज पर सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल agrimachinerypb.com पर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं.

Advertisement
पंजाब में खरीफ मक्का के बीज पर सब्सिडी देगी सरकार, किसे और कितना मिलेगा जान लेंमक्का बीज पर सब्सिडी (सांकेतिक तस्वीर)

पंजाब कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने खरीफ मक्का के संकर बीजों पर सब्सिडी देने और मक्का की खेती के तहत 4,700 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र को कवर करने का निर्णय लिया है. कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड़ियां ने कहा कि किसान पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (PAU), लुधियाना द्वारा प्रमाणित और अनुशंसित प्रत्येक 1 किलोग्राम संकर मक्का बीज की खरीद पर 100 रुपये की सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं. एक आधिकारिक बयान में मंत्री के हवाले से कहा गया है कि संकर खरीफ मक्का के बीज के लिए सब्सिडी अधिकतम 5 एकड़ क्षेत्र या प्रति किसान 40 किलोग्राम के लिए दी जाएगी.

खुड़ियां ने कहा कि राज्य के किसानों को कुल 2,300 क्विंटल बीज रियायती मूल्य पर दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि मक्का की खेती के तहत कुल 4,700 हेक्टेयर क्षेत्र को कवर किया जाएगा, जिसके लिए किसानों को खाद और कीटनाशकों सहित अलग-अलग इनपुट के लिए 6,000 रुपये प्रति हेक्टेयर की वित्तीय सहायता मिलेगी. कृषि मंत्री ने कहा कि भूजल को बचाने के लिए राज्य के किसानों को पानी की अधिक खपत करने वाली धान की फसल से निजात दिलाने का प्रयास है. इसके लिए सरकार ने रिकॉर्ड 2 लाख हेक्टेयर में खरीफ मक्का की खेती करने का लक्ष्य रखा है, जो पिछले साल की तुलना में लगभग दोगुना है.

ये भी पढेंः किसान सम्मान निधि के अतिरिक्त 1 हजार रुपये 65 लाख किसानों को मिले, राजस्थान सरकार ने 650 करोड़ जारी किए

सब्सिडी के लिए ऐसे करें आवेदन

राज्य के किसानों से योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आग्रह करते हुए कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड़ियां ने कहा कि सब्सिडी देने के लिए प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (DBT) योजना का सहाला लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि सब्सिडी का पैसा सीधा लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में जमा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य के इच्छुक किसान संकर मक्का बीज पर सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल agrimachinerypb.com पर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं. उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों से राज्य में बेचे जा रहे बीजों की कड़ी निगरानी करने को भी कहा. मंत्री ने कहा कि किसानों को केवल क्वालिटी पूर्ण बीज उपलब्ध कराए जाने चाहिए.

ये भी पढ़ेंः Banana Farming: टिश्यू कल्चर तकनीक से केले की खेती बढ़ा देगी मुनाफा, खासियत और फायदे जान लें किसान

मक्के का रकबा बढ़ाने का प्रयास 

बता दें कि राज्य में भूजल स्तर तेजी से नीचे जा रहा है. इसके कारण विशेषज्ञ धान की खेती को छोड़कर दूसरी खेती की तरफ ध्यान देने की सलाह दे रहे हैं. यही कारण है कि मक्के की खेती पर अधिक जोर दिया जा रहा है क्योंकि धान की खेती में अधिक पानी की जरूरत होती है. पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (PAU) द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, 2023 में वसंत मक्के का क्षेत्रफल 1.5 लाख हेक्टेयर था. इस सीजन में इसके 1.8 लाख हेक्टेयर तक पहुंचने की संभावना है. वंसत के मौसम में मक्का लगाने के बजाय अब विशेषज्ञ खरीफ मक्का लगाने की सलाह दे रहे हैं. 

 

POST A COMMENT