राजस्‍थान इथेनॉल फैक्‍ट्री विवाद: झड़प-लाठीचार्ज के बाद एक्‍शन में MLA, किसानों से मिलने के बाद किया ये ऐलान

राजस्‍थान इथेनॉल फैक्‍ट्री विवाद: झड़प-लाठीचार्ज के बाद एक्‍शन में MLA, किसानों से मिलने के बाद किया ये ऐलान

टिब्बी में एथेनॉल फैक्ट्री विवाद पर विधायक गुरवीर सिंह बराड़ ने किसानों और महिलाओं से मुलाकात कर उनकी मांगें सुनी. उन्होंने फैक्ट्री हटाने, मुकदमे वापस लेने और लाठीचार्ज की जांच का आश्वासन दिया. जानिए विधायक ने और क्‍या-क्‍या कहा...

Advertisement
राजस्‍थान इथेनॉल फैक्‍ट्री विवाद: झड़प-लाठीचार्ज के बाद एक्‍शन में MLA, किसानों से मिलने के बाद किया ये ऐलानविधायक ने किसानों से की बात

हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी में एथेनॉल फैक्ट्री को लेकर हुआ विवाद देशभर में चर्चा में आ गया है. इस बीच, बीती रात सादुलशहर विधायक गुरवीर सिंह बराड़ ने टिब्बी में विवाद को लेकर किसानों और महिलाओं से मुलाकात की. उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि उनकी एथेनॉल फैक्ट्री को हटाने की मांग को सरकार के समक्ष रखा जाएगा. किसानों ने विधायक बराड़ के सामने एथेनॉल फैक्ट्री को और कहीं लगाए जाने और उनके खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लेने सहित कई मांगें रखी हैं. 

सीएम को सौंपा था मांग पत्र: बराड़

विधायक गुरवीर सिंह बराड़ ने कहा कि उन्होंने यहां पहुंचकर किसानों की बात सुनी और उनकी पीड़ा को समझा है. उन्होंने बताया कि इस मुद्दे पर पहले भी बातचीत हो चुकी है और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के श्रीगंगानगर दौरे के दौरान भी मांग पत्र दिया गया था. बराड़ ने कहा कि प्रशासन की रिपोर्ट और किसानों की वास्तविक पीड़ा में क्या अंतर रहा, इस पर चर्चा करने वे यहां आए हैं. 

सीएम तक पहुंचाएंगे पूरी बात

उन्होंने आश्वासन दिया कि टिब्बी की समस्याओं को मुख्यमंत्री तक पहुंचाना उनका दायित्व है और जो भी घटना हुई, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि किसानों और जनहित की मांगों को सरकार तक पहुंचाया जाएगा और जल्द ही इसका समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा. बराड़ ने जोर देकर कहा कि सरकार पूरी तरह से किसानों के साथ खड़ी है.

किसानों पर हुए लाठीचार्ज के बारे में विधायक ने बताया कि जयपुर से पुलिस के आला अधिकारियों ने यहां आकर मामले की गंभीरता से जांच और समीक्षा की है. उन्होंने कहा कि जिसने भी कोताही बरती है, उसे दंड मिलेगा और ऐसी घटना दोबारा नहीं होनी चाहिए.

बराड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा किसानों की मांगों को लेकर गंभीर हैं. उन्होंने श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों के लिए गंगनहर, भाखड़ा और आईजीएनपी के लिए पिछले दो सालों में साढ़े 33 करोड़ रुपए का बजट आवंटित करने का भी जिक्र किया.

'किसानों की अनदेखी बर्दाश्‍त नहीं की जाएगी'

उन्होंने कहा कि लगभग सभी काम धरातल पर आ गए हैं और किसानों की प्राथमिकता रही है. विधायक ने चेतावनी दी कि अगर यहां इस तरह की कोई घटना होती है तो किसानों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने समीक्षा करने और कोताही बरतने वालों पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

किसानों पर दर्ज मुकदमों को लेकर विधायक बराड़ ने कहा कि मामले को लेकर पर्सनली एक-एक किसान से मिलकर जानकारी ली है. जिन माताओं पर लाठीचार्ज किया गया है, उनसे से भी मुलाकात की है. जिला प्रशासन से इस संबंध में बातचीत करेंगे और पूरे विषयों को लेकर जयपुर तक बात पहुंचाई जाएगी. इसके बाद जो होगा, आपके सामने आ जाएगा.

POST A COMMENT