तहसीलदार की टेबल पर किसान ने फेंके पैसे, Video Viral, जानें क्या है पूरा मामला

तहसीलदार की टेबल पर किसान ने फेंके पैसे, Video Viral, जानें क्या है पूरा मामला

महाराष्ट्र के जालना में नायब तहसीलदार की टेबल पर किसान की ओर से पैसे फेंकने का वीडियो वायरल हो गया है. यह घटना बदनापुर तहसील कार्यालय की है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

Advertisement
तहसीलदार की टेबल पर किसान ने फेंके पैसे, Video Viral, जानें क्या है पूरा मामलाकिसान ने फेंके पैसे

महाराष्ट्र के जालना जिले में एक किसान द्वारा तहसीलदार पर रिश्वत मांगने की घटना सामने आई है. दरअसल,  जालना में नायब तहसीलदार की टेबल पर किसान की ओर से पैसे फेंकने का वीडियो वायरल हो गया है. यह घटना बदनापुर तहसील कार्यालय की है, जहां खेत के रास्ते का विवाद सुलझाने के लिए पचास हज़ार रुपये की मांग किए जाने पर नाराज किसान ने नायब तहसीलदार की टेबल पर पैसे फेंक कर इस घटना का विरोध किया. कार्यालय में मौजूद कुछ लोगों ने इस पूरी घटना को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

तहसीलदार ने किसान से मांगे 50 हजार रुपये

जालना जिले के बदनापुर तहसील के हलदोला गांव के एक किसान का खेत के रास्ते को लेकर गांव के ही एक व्यक्ति से विवाद चल रहा था. इस मामले में किसान ने तहसील कार्यालय में आवेदन दिया था, लेकिन तहसील कार्यालय ने किसान के खिलाफ निर्णय दिया. इसके बाद जब किसान के परिजन तहसील कार्यालय में पूछताछ करने पहुंचे, तो वहां नायब तहसीलदार हेमंत तायडे ने उनसे 50 हजार रुपये की मांग की.

किसान ने तहसीलदार की टेबल पर फेंके पैसे

इसी के विरोध में किसान माधव श्रीहरी म्हात्रे ने नायब तहसीलदार की टेबल पर पैसे फेंक कर रिश्वत मांगने की घटना का खुलकर विरोध किया. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस मामले में अब जिला प्रशासन क्या कार्रवाई करेगा, यह देखना महत्वपूर्ण होगा.

किसान परिवार ने तहसील कार्यलय में किया हंगामा

वहीं, इस मामले पर किसान पक्ष का आरोप है कि काम करवाने के लिए नायब तहसीलदार हेमंत तायडे ने 50 हजार रुपये की मांग की, जो गैरकानूनी और गलत है. किसान परिवार ने इसको लेकर तहसील कार्यालय पर हंगामा भी किया. किसान परिवार ने कहा कि इस मामले में तहसीलदार पर कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए. इसको लेकर जालना प्रशासन ने कहा कि जल्द ही इसकी जांच की जाएगी और कार्रवाई की जाएगी. (गौरव विजय साली की रिपोर्ट)

POST A COMMENT