आपका पसंदीदा चैनल Kisan Tak अब वाट्सऐप पर, खेती-किसानी की हर खबर के लिए यहां करें फॉलो

आपका पसंदीदा चैनल Kisan Tak अब वाट्सऐप पर, खेती-किसानी की हर खबर के लिए यहां करें फॉलो

किसान तक यूट्यूब और किसान तक वेबसाइट अब आपके मोबाइल पर भी उपलब्ध है, वह भी वाट्सऐप पर. बस आपको एक क्लिक में खेती-बाड़ी से जुड़ी तमाम खबरें और वीडियो एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलेंगे. आपको इसके लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फॉलो करना होगा. आइए जानते हैं कैसे...

Advertisement
आपका पसंदीदा चैनल Kisan Tak अब वाट्सऐप पर, खेती-किसानी की हर खबर के लिए यहां करें फॉलोवाट्सऐप के जरिये Kisan Tak (ITGD) चैनल से जुड़िए

इंडिया टुडे ग्रुप का किसान तक Kisan Tak चैनल अब वाट्सऐप पर भी मौजूद है. अगर आप खेती-किसानी में दिलचस्पी रखते हैं और इससे जुड़ी हर एक खबर, एक एक अपडेट रियल टाइम में पाना चाहते हैं, तो आप हमारे चैनल को वाट्सऐप पर फॉलो कर सकते हैं. Kisan Tak यूट्यूब चैनल के साथ ही उम्दा वेबसाइट के तौर पर भी मौजूद है. यहां आपको खेती से जुड़ी टेक्नोलॉजी, नॉलेज, फसल वैरायटी, सरकारी योजना, मौसम, कृषि अर्थव्यवस्था, कृषि यूटिलिटी, कृषि राजनीति आदि की खबरें और वीडियो एकमुश्त मिलेंगे. 

Kisan Tak चैनल से जुड़ने के लिए आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा.

इस लिंक पर क्लिक करते ही आपको खेती-बाड़ी से जुड़े तरह-तरह के वीडियो और किस्म-किस्म की खबरें मिलेंगी. आप हमें इंस्टाग्राम, फेसबुक, कू, एक्स, यूट्यूब पर भी फॉलो कर सकते हैं.

 

POST A COMMENT