NSC: बरसात में खेती के लिए कमाल की है मूंगफली की ये किस्म, घर बैठे सस्ते में मंगवाएं बीज

NSC: बरसात में खेती के लिए कमाल की है मूंगफली की ये किस्म, घर बैठे सस्ते में मंगवाएं बीज

Groundnut Farming: जुलाई के महीने में किसान अपने खेतों में मूंगफली की खेती की तैयारी में लग गए हैं. लेकिन कई बार किसानों को खेती से पहले ये परेशानी होती है कि आखिर वो कौन सी किस्म की खेती करें जिससे अधिक उत्पादन हो. ऐसे किसानों के लिए NSC मूंगफली की बेस्ट किस्म का बीच बेच रहा है.

Advertisement
बरसात में खेती के लिए कमाल की है मूंगफली की ये किस्म, घर बैठे सस्ते में मंगवाएं बीजमूंगफली की खेती

खरीफ सीजन की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में देश के किसान खरीफ की प्रमुख तिलहन फसल मूंगफली की खेती में जुट गए हैं. लेकिन मूंगफली की अधिक पैदावार के लिए किसान कन्फ्यूज हैं कि आखिर वो कौन सी किस्म की खेती करें जो कम समय में अधिक उपज दे. ऐसे किसानों को आज हम बताएंगे मूंगफली की कुछ ऐसी वैरायटी के बारे में जिसमें न तो कीट लगते हैं और न ही कोई रोग होता है. इस किस्म की खेती से किसान अच्छा मुनाफा भी कमा सकते हैं.बता दें कि मूंगफली की खेती खरीफ सीजन की जुलाई के महीने में की जाती है. ऐसे में अगर आप मूंगफली की खेती करना चाहते हैं तो आप इसकी TAG-73 किस्म की खेती कर सकते हैं. आइए जानते हैं कहां से ऑनलाइन खरीद सकते हैं ये इसके बीज.

यहां से खरीदें ऑनलाइन बीज

किसानों के बीच व्यावसायिक फसलों की खेती का क्रेज काफी तेजी से बढ़ते जा रहा है. वहीं, मौजूदा समय में पूरे साल मूंगफली की मांग बाजारों में बनी रहती है. इसलिए किसान बड़े स्तर पर मूंगफली खेती कर सकते हैं. ऐसे में किसानों की सुविधा के लिए राष्ट्रीय बीज निगम ऑनलाइन मूंगफली के बेस्ट किस्म की बीज बेच रहा है. इस बीज को आप इस वेबसाइट के ऑनलाइन स्टोर से खरीद कर बंपर कमाई कर सकते हैं. साथ ही इसे ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर भी मंगवा सकते हैं.

मूंगफली के बीज की खासियत

TAG-73 मूंगफली की एक खास किस्म है. इस किस्म के दाने थोड़े छोटे होते हैं. छोटे दानों वाली इस किस्म में तेल की 50 प्रतिशत मात्रा पाई जाती है. वहीं, ये किस्म बुवाई के 105 से 110  दिनों बाद खुदाई के लिए तैयार हो जाती है. वहीं, इससे प्रति एकड़ 12 से 14 क्विंटल पैदावार ली जा सकती है. सबसे खास बात ये है कि इस किस्म की अगर सही समय पर खुदाई नहीं की जाए तो इसके दाने फिर से अंकुरित होने लगते हैं. इसके अलावा ये किस्म सूखे की स्थिति को भी अच्छी तरह से झेल सकती है. साथ ही ये किस्म टिक्का, तना सड़न और कॉलर सड़न रोगों के विरुद्ध प्रतिरोधी है.

बीज खरीदने पर फ्री मिलेगा जैकेट

आप अपनी खेती में बेहतर उत्पादन और अच्छी कमाई के लिए TAG-73 किस्म के मूंगफली उगा सकते हैं. इसके बीज के दो पैकेट को खरीदने पर फ्री में जैकेट मिल रहा है. आपको बता दें कि ये ऑफर सिर्फ 9 जुलाई तक ही उपलब्ध है. वहीं, ये सामान आपको बाजार की कीमतों से सस्ता मिलेगा. बात करें मूंगफली के बीज की कीमत की तो इसका 20 किलो का पैकेट आपको फिलहाल 17 फीसदी छूट के साथ 2280 रुपये में राष्ट्रीय बीज निगम के ऑनलाइन स्टोर पर मिल जाएगा. इसे खरीद कर आप आसानी से मूंगफली की खेती कर सकते हैं.

किसान ऐसे करें मूंगफली की खेती

बता दें कि मूंगफली की खेती करने से मिट्टी की उर्वरता शक्ति बढ़ती है और मिट्टी का कटाव भी कम होता है. ऐसे में मूंगफली की खेती के लिए सही मिट्टी का चयन करना बहुत जरूरी होता है. दरअसल, मूंगफली की खेती के लिए, हल्की पीली दोमट मिट्टी अच्छी होती है. साथ ही खेती के लिए, जल निकासी वाली मिट्टी का चुनाव करना चाहिए. मूंगफली की खेती के लिए, खेत की तैयारी के समय, गोबर की सड़ी हुई खाद को मिट्टी में मिला देना चाहिए. फिर तैयार किए गए खेत में बीज की बुवाई करना चाहिए. साथ ही बुवाई के बाद सिंचाई का ध्यान रखना चाहिए.

POST A COMMENT