छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने पीएम मोदी की गारंटी के रूप में महतारी वंदन योजना को लागू करने का वादा किया था. भाजपा ने चुनाव के बाद सीएम विष्णुदेव साय की अगुवाई में सरकार बनने पर एमपी की लाडली योजना की तर्ज पर महतारी वंदन योजना को लागू कर दिया है. इस योजना के तहत 12 हजार रुपये सालाना वित्तीय मदद पाने के लिए Application Process शुरू कर दी गई है. इसे देखते हुए इस योजना का लाभार्थी बनने के लिए महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. राज्य सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक 62 लाख से अधिक महिलाओं ने आवेदन कर दिया है. इसके लिए हो रहे Online and offline application में महिलाओं को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए पूरे राज्य में शिविर लगाए जा रहे हैं. इन शिविरों में महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. इसके अलावा सरकार ने एक हेल्पलाइन भी शुरू की है.
महतारी वंदन योजना को छत्तीसगढ़ सरकार के Women and Child Development Department ने अपनी महत्वाकांक्षी योजना के रूप में शुरू किया है. इसके लिए महिलाओं को आवेदन करने की प्रक्रिया चल रही है. सरकार ने इस योजना के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 फरवरी तय की है. ऐसे में इस योजना का लाभार्थी बनने हेतु आवेदन करने के लिए अब महज 3 दिन ही बचे हैं.
ये भी पढ़ें, Bonus on MSP : छत्तीसगढ़ में धान के किसानों को मिला बकाया बोनस, एमपी सरकार पर बढ़ा दबाव
महिला एवं बाल विकास विभाग, योजना का क्रियान्वयन नोडल विभाग के रूप में कर रहा है. विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार महतारी वंदन योजना के तहत राज्य शासन द्वारा ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए Mobile App एवं वेब पोर्टल https://www.mahtarivandan.cgstate.gov.in बनाया गया है.
सरकार की ओर से ग्राम पंचायत, आंगनबाड़ी केंद्र, परियोजना कार्यालय एवं नगरीय निकायों में वार्ड स्तर पर शिविरों का आयोजन कर महिलाओं से आवेदन लिया जा रहा है. इतना ही नहीं आवेदकों के लिए महतारी वंदन योजना के ऑनलाइन पोर्टल पर Status of Application जानने की सुविधा भी प्रदान की गई है. इसकी सहायता से आवेदक अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या आधार नंबर दर्ज कर अपने आवेदन पर की गई कार्यवाही के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें, Chhattisgarh Budget : साय सरकार के पहले बजट में गांव गरीब का रखा गया पूरा ध्यान, टैक्स में भी मिली राहत
विभाग की ओर से बताया गया कि प्रदेश में महतारी वंदन योजना को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. योजना का लाभार्थी बनने के लिए प्रशासन द्वारा आयोजित शिविरों में बड़ी संख्या में महिलाएं आवेदन जमा करने के लिए पहुंच रही हैं. महिलाओं द्वारा आवेदन भरने का सिलसिला बीते 05 फरवरी से अनवरत रूप से जारी है.
इस योजना के तहत ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से अब तक 62 लाख 15 हजार 183 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं. प्रदेश में महिलाओं द्वारा 15 फरवरी को एक दिन में ही 02 लाख 41 हजार से अधिक आवेदन किए गए हैं. सरकार को अनुमान है कि 20 फरवरी को आवेदन की अंतिम तारीख तक आवेदकों की संख्या 65 लाख तक पहुंच सकती है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today