KALIA योजना का लाभ लेने के लिए पूरी करनी होगी ये 6 शर्तें, जानें लिस्ट में कैसे देखें आपना नाम

KALIA योजना का लाभ लेने के लिए पूरी करनी होगी ये 6 शर्तें, जानें लिस्ट में कैसे देखें आपना नाम

अगर प्रदेश के किसान य़ह जानना चाहते हैं कि उनका नाम कालिया योजना की सूची में है या नहीं तो इसके लिए वो कालिया योजना की अधिकारिक वेबसाइट https://kaliaportal.odisha.gov.in/ पर जा सकते हैं. इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको इन स्टेप्स का पालन करना होगा. 

Advertisement
KALIA योजना का लाभ लेने के लिए पूरी करनी होगी ये 6 शर्तें, जानें लिस्ट में कैसे देखें आपना नामOdisha farmer challenges

ओडिशा में भूमिहीन कृषि मजदूरों और छोटे सीमांत किसानों के लिए कालिया योजना चलाई जा रही है. राज्य के किसानों को आर्थिक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से यह योजना राज्य में शुरू की गई है. इस योजना के जरिए राज्य के गरीब किसानों को बीमा कवर सहित बुनियादी वित्त सेवाओं तक पहुंच बनाने के लिए सहायता प्रदान की जाती है. इस योजना के तहत राज्य सरकार लगातार किसानों तो वित्तीय सहायता दे रही है. इस योजना का लाभ लेने के लिए ओडिशा में रहने वाले किसान आवेदन कर सकते हैं और इसका लाभ उठाने के लिए राज्य सरकार की कालिया योजना सूची में अपना नाम शामिल करा सकते हैं. 

अगर प्रदेश के किसान य़ह जानना चाहते हैं कि उनका नाम कालिया योजना की सूची में है या नहीं तो इसके लिए वो कालिया योजना की अधिकारिक वेबसाइट https://kaliaportal.odisha.gov.in/ पर जा सकते हैं. इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको इन स्टेप्स का पालन करना होगा. 

  • वेबसाइट का होमपेज स्क्रीन पर खुल जाएगा.
  • इसके बाद लाभार्थी सूची विकल्प पर क्लिक करें.
  • अब, अपने जिले का नाम चुनें और आपके जिले के अंतर्गत सभी ब्लॉक खुल जाएंगे.
  • ओडिशा में जिलेवार आवेदकों की सूची और ब्लॉकवार ग्राम पंचायत सूची में से अपने ब्लॉक और ग्राम पंचायत का चयन करें.
  • इसके बाद व्यू बटन पर क्लिक करें.

ये भी पढ़ेंः Price Hike: चना दाल का खुदरा भाव 110 रुपये से ऊपर जाएगा, महंगाई की ये है वजह

  • इसके बाद एक पीडीएफ पेज आपके सामने खुल जाएगा. इसमें दो लिस्ट होंगे एक छोटे किसानों के लिए और दूसरी बिना ज़मीन वाले खेतिहर मजदूरों के लिए.
  • अब आप जिस श्रेणी में आते हैं उसपर क्लिक करें, एक और नया पेज खुल जाएगा. 
  • अब आप उस पीडीएफ पर क्लिक करें एक नया पेज खुल जाएगा. 
  • फिर कैप्चा दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें. 
  • इसके साथ ही इस पेज को भविष्य के इस्तेमाल के लिए अपने पास सुरक्षित रखें.

ये भी पढ़ेंः Crop Loss: यूपी में बेमौसम बारिश से मिट्टी में मिल गईं रबी फसलें, पढ़ें 10 बड़े जिलों की Ground Report

योजना का लाभ लेने की पात्रता

इस योजना की सूची में नाम चेक करने के बाद हमें यह जानना जरूरी है कि इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान के पास क्या पात्रता होनी चाहिए. इस योजना का लाभ उठाने के लिए इन शर्तों का पालन करना होगा.

  • उम्मीदवार को ओडिशा का निवासी होना चाहिए.
  • उम्मीदवार को छोटे या हाशिये पर रहने वाले समुदाय से आना चाहिए.
  • उम्मीदवार को कम आय वाले परिवार से आना होगा.
  • यदि किसान संघीय सरकार, राज्य सरकार या अन्य पीएसयू एजेंसी द्वारा नियोजित हैं तो वे पात्र नहीं हैं.
  • उम्मीदवार के पास एक सक्रिय बैंक खाता होना चाहिए.
  • कालिया योजना के तहत वो किसान आवेदन नहीं कर सकते हैं जो इनकम टैक्स भरते हैं. 

 

POST A COMMENT