KALIA योजना का लाभ लेने के लिए पूरी करनी होगी ये 6 शर्तें, जानें लिस्ट में कैसे देखें आपना नाम
अगर प्रदेश के किसान य़ह जानना चाहते हैं कि उनका नाम कालिया योजना की सूची में है या नहीं तो इसके लिए वो कालिया योजना की अधिकारिक वेबसाइट https://kaliaportal.odisha.gov.in/ पर जा सकते हैं. इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको इन स्टेप्स का पालन करना होगा.
ओडिशा में भूमिहीन कृषि मजदूरों और छोटे सीमांत किसानों के लिए कालिया योजना चलाई जा रही है. राज्य के किसानों को आर्थिक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से यह योजना राज्य में शुरू की गई है. इस योजना के जरिए राज्य के गरीब किसानों को बीमा कवर सहित बुनियादी वित्त सेवाओं तक पहुंच बनाने के लिए सहायता प्रदान की जाती है. इस योजना के तहत राज्य सरकार लगातार किसानों तो वित्तीय सहायता दे रही है. इस योजना का लाभ लेने के लिए ओडिशा में रहने वाले किसान आवेदन कर सकते हैं और इसका लाभ उठाने के लिए राज्य सरकार की कालिया योजना सूची में अपना नाम शामिल करा सकते हैं.
अगर प्रदेश के किसान य़ह जानना चाहते हैं कि उनका नाम कालिया योजना की सूची में है या नहीं तो इसके लिए वो कालिया योजना की अधिकारिक वेबसाइट https://kaliaportal.odisha.gov.in/ पर जा सकते हैं. इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको इन स्टेप्स का पालन करना होगा.
वेबसाइट का होमपेज स्क्रीन पर खुल जाएगा.
इसके बाद लाभार्थी सूची विकल्प पर क्लिक करें.
अब, अपने जिले का नाम चुनें और आपके जिले के अंतर्गत सभी ब्लॉक खुल जाएंगे.
ओडिशा में जिलेवार आवेदकों की सूची और ब्लॉकवार ग्राम पंचायत सूची में से अपने ब्लॉक और ग्राम पंचायत का चयन करें.
इस योजना की सूची में नाम चेक करने के बाद हमें यह जानना जरूरी है कि इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान के पास क्या पात्रता होनी चाहिए. इस योजना का लाभ उठाने के लिए इन शर्तों का पालन करना होगा.
उम्मीदवार को ओडिशा का निवासी होना चाहिए.
उम्मीदवार को छोटे या हाशिये पर रहने वाले समुदाय से आना चाहिए.
उम्मीदवार को कम आय वाले परिवार से आना होगा.
यदि किसान संघीय सरकार, राज्य सरकार या अन्य पीएसयू एजेंसी द्वारा नियोजित हैं तो वे पात्र नहीं हैं.
उम्मीदवार के पास एक सक्रिय बैंक खाता होना चाहिए.
कालिया योजना के तहत वो किसान आवेदन नहीं कर सकते हैं जो इनकम टैक्स भरते हैं.