उत्तर भारत के कई राज्यों में कोहरे का कहर जारी है.दिल्ली में घना कोहरा छाया हुआ है. पंजाब हरियाणा भी घने कोहरे की चपेट में हैं. आईएमडी ने इधर ओडिशा और मध्यप्रदेश में भी कोहरा होने का अनुमान लगाया है. दिल्ली में घने कोहरे के कारण कई ट्रेनें देरी से चल रही है. कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. इसके कारण यात्रियों को परेशानी हो रही है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि अगले पांच दिनों में राष्ट्रीय राजधानी में बहुत घना कोहरा छाने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान सात से आठ डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से एक डिग्री अधिक है, जबकि अधिकतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है.
इसके अलावा आईएमडी ने दिल्ली हरियाणा और चंडीगढ़ के लिए 31 दिसंबर तक देर और सुबह के दौरान घने कोहरे की चेतावनी भी जारी की है. आज भी पंजाब हरियाणा में घना कोहरा छाया हुआ है. साथ ही दिल्ली के कुछ हिस्सो में शीतलहर की स्थिति देखने के लिए मिल सकती है. आईएमडी ने 4 जनवरी के बाद दिल्ली सहित उत्तरी मैदानी इलाकों में शीत लहर के पहले दौर की भी भविष्यवाणी की है. 4 जनवरी तक न्यूनतम तापमान में बहुत अधिक गिरावट की संभावना नहीं है, इसलिए नए साल की पूर्व संध्या पर तीव्र ठंड की उम्मीद नहीं है.वहीं हिमालय में शुरु हो रहे ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण 30 और 31 दिसंबर को जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की बारिश, बूंदाबांदी और बर्फबारी की संभावना जतायी गई है. जबकि 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश की संभावना है.
ये भी पढ़ेंः Weather News: 30-31 तारीख से पश्चिमी विक्षोभ का असर, इन राज्यों में होगी बारिश और बर्फबारी
घने कोहरे के कारण राष्ट्रीय राजधानी में रेल सेवा पर प्रभावित हुई है. कई ट्रेनें देरी से चल रही है. साथ ही कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. वहीं विमान सेवा पर भी इसका असर हुआ है. कोहरे के कारण कई उड़ानों में देरी हुई है. आईएमडी घने कोहरे को देखते हुए ड्राइवरों को सलाह दी है कि वो वाहन चलाते समय फॉग लाइट का इस्तेमाल करें. इसके अलावा रेलवे और राज्य परिवहन से यात्रा करने वाले यात्री अपने ट्रेन, बस और विमान की अपडेट जानकारी लेते रहें आईएमडी ने कहा है कि गाड़ी चलाते समय या परिवहन के किसी भी साधन का उपयोग करते समय सावधानी बरतें.
ये भी पढ़ेंः UP News: कोहरे और लो विजिबिलिटी में नहीं होगा रोडवेज बसों का संचालन, योगी सरकार ने जारी किए निर्देश
दृश्यता कम होने से रेलवे सेवाएं भी प्रभावित हुईं और गुरुवार को दिल्ली जाने वाली 22 ट्रेनें देरी से चलीं. एएनआई के मुताबिक उत्तर रेलवे के सीपीआरओ ने कहा कि मुंबई सीएसएमटी-अमृतसर एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, हिमाचल एक्सप्रेस, ब्रह्मापुत्र मेल, दिल्ली सराय रोहिल्ला एसी एसएफ एक्सप्रेस, लखनऊ मेल, दानापुर-आनंद विहार टर्मिनल जनसाधारण एक्स्प्रेस, रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल सद्भावना एक्स्प्रेस, जम्मू मेल, पद्मावत एक्सप्रेस और काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस देरी से चल रही है. कई यात्रियों ने भी कहा कोहरे के कारण ट्रेन देरी से चल रही है इसके कारण उन्हें परेशानी हो रही है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today