शादियों का समय जोरों पर है और हर शादी में पनीर के पकोड़े, मटर पनीर, शाही पनीर जैसी डिशेज लोगों के लिए आम बात हैं. कह सकते हैं कि पनीर न हो तो थाली सूनी सी लगेगी. लेकिन क्या पनीर से सजी आपकी डिश पूरी तरह प्योर है?कभी आपने सोचा है कि जो पनीर इतने चाव से खाते हैं, वह पूरी तरह शुद्ध है या नहीं. कहीं ऐसा तो नहीं कि शुद्धता के नाम पर आपके साथ ठगी हो रही है. यह सवाल इसलिए खड़ा हुआ है क्योंकि बाजार में इस तरह के फर्जीवाड़े खूब सामने आ रहे हैं. दरअसल, दूध से बने सामानों के लिए मशहूर जानी-मानी कंपनी अमूल के नाम पर फर्जीवाड़ा हुआ है और ये फर्जीवाड़ा डेयरी प्रोडक्ट पनीर को लेकर हुआ है.
अगर आप भी अपने घरों में अमूल का पनीर ला रहे हैं खाने के शौकीन हैं, तो यह खबर आपके बहुत काम की हो सकती है. अमूल का पनीर बहुत मशहूर है और बिकता भी खूब है. अमूल के नाम का दुरुपयोग करते हुए पनीर बेचने की एक घटना प्रकाश में आई है. इसकी जानकारी खुद अमूल ने दी है. अमूल कंपनी ने एक ट्वीट में बताया है कि उसके नाम पर नकली पनीर बेचा जा रहा है. यानी अमूल कंपनी का नाम जोड़कर शरम नाम की कंपनी पनीर बेच रही है. इस घटिया पनीर के चलते अमूल जैसी बड़ी और मशहूर कंपनी का नाम खराब हो रहा है क्योंकि शरम का पनीर उस क्वालिटी का नहीं है.
ISSUED IN PUBLIC INTEREST BY AMUL pic.twitter.com/VjDQXtE6VF
— Amul.coop (@Amul_Coop) December 20, 2023
अमूल कंपनी ने अपने एक्स हैंडल से ट्वीट करते हुए ये कहा कि यह आपकी जानकारी के लिए है कि अमूल पनीर के बारे में वाट्सअप और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक फर्जी मैसेज भेजा जा रहा है. पोस्ट बनाने वाले ने उसे काफी क्रिएटिव बनाया है और अमूल से बिना बताए इसे पोस्ट किया है. हमने पोस्ट में देखा कि पैक को एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) का उपयोग करके बनाया गया है और इसमें अमूल ब्रांड के नाम का इस्तेमाल किया गया है जो अपमानजनक है.
ये भी पढ़ें:- Hybrid Seed : किसानों को मिलेगी सरसों और चना की हाइब्रिड किस्में, नहीं पड़ेगा गर्मी का असर इनकी उपज में
अमूल की ओर से अपने ग्राहकों को बताया गया कि “हम आपको आश्वस्त करना चाहते हैं कि इस पोस्ट में दिखाया गया पैक अमूल का पनीर नहीं है. इस पोस्ट का उपयोग गलत सूचना पैदा करने और उपभोक्ताओं के बीच भय और चिंता फैलाने के लिए किया गया है. हम आपसे अनुरोध करते हैं कि कृपया इस मैसेज को अपने परिवार और दोस्तों के साथ साझा करें और उन्हें अमूल पनीर की अच्छाइयों के बारे में बताएं. किसी भी शिकायत के मामले में, कृपया हमारे टोल-फ्री नंबर 1800 258 3333 पर कॉल करें.
बता दें कि नकली पनीर में प्रयोग होने वाले केमिकल भी स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक होते हैं. इस फर्जीवाड़े में शरम कंपनी ने अपने पनीर के पैकेट पर अमूल ब्रांड का टैग लगया है, जिससे लोगों के बीच अमूल के डेयरी प्रोडक्ट को लेकर बुरा असर पड़ रहा है. तभी अमूल ने लोगों को आगाह करते हुए इस ब्रांड और इस पनीर को लेकर अपना मैसेज जारी किया है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today