Fodder Grass: अब काटने, पीटने और सुखाने का झंझट खत्म, मार्केट में आया नए तरह का पशु चारा

Fodder Grass: अब काटने, पीटने और सुखाने का झंझट खत्म, मार्केट में आया नए तरह का पशु चारा

अगर आप पशुपालक हैं और पशुओं के लिए संतुलित आहार खरीदना चाहते हैं तो राष्ट्रीय बीज निगम (National Seeds Corporation) पशुपालकों की सुविधा के लिए ऑनलाइन चारा ब्लॉक बेच रहा है जिसे आप ओएनडीसी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं.

Advertisement
Fodder Grass: अब काटने, पीटने और सुखाने का झंझट खत्म, मार्केट में आया नए तरह का पशु चाराराष्ट्रीय बीज निगम ने पशुपालकों के लिए एक नए तरीके का चारा लेकर आया है

देश में खेती-किसानी के अलावा किसानों के लिए पशुपालन भी कमाई का बहुत बड़ा जरिया है. पशुपालन में पशुपालकों की कुल लागत का लगभग 70 से 75  प्रतिशत से अधिक खर्च सिर्फ पौष्टिक आहार खिलाने पर होता है. देश के किसान अपने ज्ञान के अनुसार पशुओं के खाने-पीने की चीजों में चोकर, खली, चुनी, अनाज के दाने आदि मिलाकर खिलाते हैं. इसी के साथ, मौसम के हिसाब से हरा चारा और फसल के अवशेष जैसे भूसा अपने पशुओं को खिलाते रहते हैं. लेकिन ऐसा माना जाता है कि पशुओं को दिए जाने वाले आहार में पोषक तत्वों की मात्रा ज्यादातर उनकी आवश्यकताओं से कम या अधिक होती है.

इस वजह से अनके आहार में प्रोटीन और आयरन का असंतुलन हो जाता है जिसका असर पशुओं के दूध और उनके स्वास्थ्य पर पड़ता है. ऐसे में पशुपालकों के लिए राष्ट्रीय बीज निगम पोषक तत्वों से भरपूर और सेहतमंद फोडर यानी चारा का ब्लॉक बेच रहा है. अगर आप भी इस फोडर ब्लॉक को मंगवाना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी की सहायता से ऑनलाइन अपने घर पर मंगवा सकते हैं.

यहां से मंगवा सकते हैं पशुओं का चारा

राष्ट्रीय बीज निगम (National Seeds Corporation) पशुपालकों की सुविधा के लिए ऑनलाइन पोषक तत्वों से भरपूर और सेहतमंद फोडर ब्लॉक बेच रहा है. इस को आप ओएनडीसी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. यहां किसानों को कई अन्य प्रकार की फसलों के बीज भी आसानी से मिल जाएंगे. किसान इसे ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर पर डिलीवरी करवा सकते हैं.

चारा ब्लॉक की क्या है खासियत

पशुओं के पोषण के लिए एक नई तकनीक का आविष्कार किया गया है जिसे संपूर्ण फोडर ब्लॉक कहते हैं. इस ब्लॉक को बनाते समय खाद्य पदार्थों जैसे भूसा, दाना, शीरा, खनिज, विटामिन और नमक से आहार को मिलाकर बनाया जाता है. इस फोडर ब्लाक में मुख्य पोषक तत्व खनिज और विटामिन संतुलित मात्रा में होते है. इस ब्लॉक की एक और खासियत ये है कि इसे एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाना काफी आसान होता है. वहीं ये पशुओं के आहार के लिए काफी फायदेमंद होता है.  

चारा ब्लॉक की कितनी है कीमत

अगर आप भी अपने पशुओं के लिए फोडर ब्लॉक खरीदना चाहते हैं तो 20 किलो के बैग पर फिलहाल 18 फीसदी की छूट के साथ 296 रुपये में राष्ट्रीय बीज निगम के वेबसाइट पर मिल जाएगा. इसे खरीद कर आप आसानी से अपने पशुओं को संतुलित आहार खिला सकते हैं.

शकरकंद का भी मिल रहा है बीज

शकरकंद की खेती कंद वाली फसलों की श्रेणी में आती है. इसे रबी, खरीफ और जायद तीनों सीजन में उगाया जा सकता है. लेकिन यह विशेष रूप से सर्दियों के मौसम में ज्यादा होती है. श्रीभद्र शकरकंद, शकरकंद की अधिक उपज देने वाली किस्म है. यह एक छोटी अवधि की फसल है. यह 90 से 105 दिन में तैयार हो जाती है. इसकी चौड़ी पत्तियां होती हैं. कंद आकार में छोटे और गुलाबी होते हैं. अगर आपको भी इस किस्म का बीज खरीदना हो तो आप राष्ट्रीय बीज निगम की वेबसाइट से श्रीभद्र किस्म के शकरकंद के बीज का 500 ग्राम का पैकेट 1,562 रुपये में खरीद सकते हैं. यह सुविधा ऑनलाइन मिल रही है.

मटर की बीज भी है यहां उपलब्ध 

पीबी-89 किस्म पंजाब में उगाने जाने वाली मटर की एक उन्नत किस्म है. इस किस्म की फलियां जोड़े में उगती हैं. यह किस्म बिजाई के 90 दिनों के बाद पहली तुड़ाई के लिए तैयार हो जाती है. इसके बीज स्वाद में मीठे होते हैं और इसकी फलियां 55 प्रतिशत बीज देती हैं. इसकी औसतन उपज 60 क्विंटल प्रति एकड़ होती है. अगर आप भी इस किस्म की खेती करना चाहते हैं तो इस बीज का एक किलो का पैकेट आपको 175 रुपये में राष्ट्रीय बीज निगम की वेबसाइट पर मिल जाएगा.

POST A COMMENT