देश में खेती-किसानी के अलावा किसानों के लिए पशुपालन भी कमाई का बहुत बड़ा जरिया है. पशुपालन में पशुपालकों की कुल लागत का लगभग 70 से 75 प्रतिशत से अधिक खर्च सिर्फ पौष्टिक आहार खिलाने पर होता है. देश के किसान अपने ज्ञान के अनुसार पशुओं के खाने-पीने की चीजों में चोकर, खली, चुनी, अनाज के दाने आदि मिलाकर खिलाते हैं. इसी के साथ, मौसम के हिसाब से हरा चारा और फसल के अवशेष जैसे भूसा अपने पशुओं को खिलाते रहते हैं. लेकिन ऐसा माना जाता है कि पशुओं को दिए जाने वाले आहार में पोषक तत्वों की मात्रा ज्यादातर उनकी आवश्यकताओं से कम या अधिक होती है.
इस वजह से अनके आहार में प्रोटीन और आयरन का असंतुलन हो जाता है जिसका असर पशुओं के दूध और उनके स्वास्थ्य पर पड़ता है. ऐसे में पशुपालकों के लिए राष्ट्रीय बीज निगम पोषक तत्वों से भरपूर और सेहतमंद फोडर यानी चारा का ब्लॉक बेच रहा है. अगर आप भी इस फोडर ब्लॉक को मंगवाना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी की सहायता से ऑनलाइन अपने घर पर मंगवा सकते हैं.
राष्ट्रीय बीज निगम (National Seeds Corporation) पशुपालकों की सुविधा के लिए ऑनलाइन पोषक तत्वों से भरपूर और सेहतमंद फोडर ब्लॉक बेच रहा है. इस को आप ओएनडीसी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. यहां किसानों को कई अन्य प्रकार की फसलों के बीज भी आसानी से मिल जाएंगे. किसान इसे ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर पर डिलीवरी करवा सकते हैं.
किसानों के पशुधन के लिए NSC द्वारा उत्पादित पोषक एवं सेहतमंद फोडर ब्लाक अब @ONDC_Official पर 20kg. के पैक में उपलब्ध है
— National Seeds Corp. (@NSCLIMITED) August 6, 2023
अभी order करने के लिए https://t.co/yquuy0TCbu पर क्लिक करें#NationalSeedsCorpLtd #FarmSona @nstomar @AgriGoI @KailashBaytu pic.twitter.com/p1sY62prQ4
पशुओं के पोषण के लिए एक नई तकनीक का आविष्कार किया गया है जिसे संपूर्ण फोडर ब्लॉक कहते हैं. इस ब्लॉक को बनाते समय खाद्य पदार्थों जैसे भूसा, दाना, शीरा, खनिज, विटामिन और नमक से आहार को मिलाकर बनाया जाता है. इस फोडर ब्लाक में मुख्य पोषक तत्व खनिज और विटामिन संतुलित मात्रा में होते है. इस ब्लॉक की एक और खासियत ये है कि इसे एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाना काफी आसान होता है. वहीं ये पशुओं के आहार के लिए काफी फायदेमंद होता है.
अगर आप भी अपने पशुओं के लिए फोडर ब्लॉक खरीदना चाहते हैं तो 20 किलो के बैग पर फिलहाल 18 फीसदी की छूट के साथ 296 रुपये में राष्ट्रीय बीज निगम के वेबसाइट पर मिल जाएगा. इसे खरीद कर आप आसानी से अपने पशुओं को संतुलित आहार खिला सकते हैं.
Buy NSC'c best quality Sweet Potato seeds online: बंपर पैदावार देती है शकरकंद की श्रीभद्र वैरायटी|
— National Seeds Corp. (@NSCLIMITED) July 26, 2023
Order this seed online at https://t.co/72rixRVoNm#NationalSeedsCorpLtd #FarmSona @nstomar @AgriGoI @KailashBaytu
Read more at https://t.co/2vJ3JhOuRS pic.twitter.com/PU4sKYt4bk
शकरकंद की खेती कंद वाली फसलों की श्रेणी में आती है. इसे रबी, खरीफ और जायद तीनों सीजन में उगाया जा सकता है. लेकिन यह विशेष रूप से सर्दियों के मौसम में ज्यादा होती है. श्रीभद्र शकरकंद, शकरकंद की अधिक उपज देने वाली किस्म है. यह एक छोटी अवधि की फसल है. यह 90 से 105 दिन में तैयार हो जाती है. इसकी चौड़ी पत्तियां होती हैं. कंद आकार में छोटे और गुलाबी होते हैं. अगर आपको भी इस किस्म का बीज खरीदना हो तो आप राष्ट्रीय बीज निगम की वेबसाइट से श्रीभद्र किस्म के शकरकंद के बीज का 500 ग्राम का पैकेट 1,562 रुपये में खरीद सकते हैं. यह सुविधा ऑनलाइन मिल रही है.
NSC's Pea seeds of Arkel and PB-89 varieties are available @ONDC_Official in 1kg. pack.
— National Seeds Corp. (@NSCLIMITED) August 10, 2023
Click on https://t.co/j2XYObCNro for ordering online #NationalSeedsCorpLtd #FarmSona @nstomar @AgriGoI @KailashBaytu pic.twitter.com/Khxv89NL0y
पीबी-89 किस्म पंजाब में उगाने जाने वाली मटर की एक उन्नत किस्म है. इस किस्म की फलियां जोड़े में उगती हैं. यह किस्म बिजाई के 90 दिनों के बाद पहली तुड़ाई के लिए तैयार हो जाती है. इसके बीज स्वाद में मीठे होते हैं और इसकी फलियां 55 प्रतिशत बीज देती हैं. इसकी औसतन उपज 60 क्विंटल प्रति एकड़ होती है. अगर आप भी इस किस्म की खेती करना चाहते हैं तो इस बीज का एक किलो का पैकेट आपको 175 रुपये में राष्ट्रीय बीज निगम की वेबसाइट पर मिल जाएगा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today